मुख्यमंत्री जी जमातियो से सावधान ! आंख बंद कर लेने से बिल्ली हमला करना बंद नहीं करेगी
रामगंज क्षेत्र में जांचें फिर से चालू करवाएं...
हरीश गुप्ता की कलम से...
जयपुर। देश-दुनिया को हिला देने वाला कोरोना वॉयरस राजस्थान में भी पैर पसार चुका है। समयानुसार स्थानीय सरकार सही गति में काम कर रही थी, लेकिन बीते चार-पांच दिनों में उस गति में ब्रेक लग गए। ब्रेक आखिर किसने और क्यों लगाई यह तो पता नहीं लेकिन ब्रेक लगना ठीक नहीं।
एक कहावत है कि कबूतर के सामने बिल्ली आती है तो कबूतर आंखें बंद कर लेता है और सोचता है बिल्ली की मौत से बच जाएगा, लेकिन उसे पता नहीं होता कि बिल्ली उसे मार डालेगी। कुछ ऐसा ही राज्य के हॉट स्पॉट बने रामगंज में बीते चार-पांच दिनों से हो रहा है। यहां कोरोना वॉयरस पीड़ितो को संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी, लेकिन बीते चार-पांच दिनों में अचानक ब्रेक लग गए।
जब हमने सूत्रों से पता कराया तो सामने आया है कि रामगंज में टेस्ट होना बंद हो गए इसलिए बढ़ती संख्या पर ब्रेक लग गया। आखिर जांचे क्यों रुक हवाई गई? सूत्रों की माने तो मरकज से लौटे जमातियो में से करीब 538 जमाती राजस्थान में घुसे। कितने किस जिले में गए आज तक किसी को पता नहीं।
लेखक किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है, लेकिन राज्य की आवाम और राज्य सरकार के प्रति जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री जी आंकड़े कम करने से कुछ नहीं होगा संक्रमित का इलाज सबसे पहले जरूरी है। ऐसी ताकतों को आप पहचानिए जो समाज को बढ़ावा देने के नाम पर सरकार को हानि पहुंचाने में लगे हुए हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश के इंटेलिजेंस को भी यह पता नहीं कि 538 जमाती किस-किस जिले में बिखरे और कहां हैं?
मुख्यमंत्री जी यह ध्यान देने योग्य बात है कि प्रदेश में लॉकडाउन सबसे पहले आपने ही किया था बाद में जिसका अनुसरण स्वयं माननीय प्रधानमंत्री ने किया। इसलिए आपको कम से कम इस पर ध्यान देना चाहिए कि फिर ऐसा क्यों हो रहा है?
Comments
Post a Comment