Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

किसान कल्याण संघ का आठ प्रदेशों में हुआ विस्तार, सैन बने प्रदेश संयोजक


जयपुर। किसानों की समस्या व उनकी आवाज़ को बुलन्द करने हेतु अखिल भारतीय स्तर पर गठित किये गए किसान संगठन "किसान कल्याण संघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर के डी मौर्य ने संगठन का विस्तार करते हुए नीमकाथाना क्षेत्र के ग्राम पुरानाबास निवासी पत्रकार रोहिताश सैन को राजस्थान का प्रदेश संयोजक बनाया है।


मौर्य ने सैन के अलावा 7 अन्य प्रदेशों में भी संयोजकों की नियुक्ति की है। जिसमे उत्तर प्रदेश से अनुज कुमार, बिहार से बीरेंद्र प्रकाश, झारखण्ड से संजय प्रसाद कुशवाहा, मध्यप्रदेश से शिवराज यादव, दिल्ली से दिलशाद आलम, उत्तराखंड से मो.आजाद, महाराष्ट्र से पदमाजा देसाई को प्रदेश संयोजक बनाया गया है ।


सैन को प्रदेश संयोजक बनाये जाने पर राष्ट्रीय नाई महासभ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सैन सरना, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सरोज खाटूश्यामजी, इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन के प्रदेश प्रधान महासचिव हरिकिशन सिंह राव, निर्मल नागोरी, प्रमोद कुमावत, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सैनी, मानवाधिकार जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेश गोड़ीवाल, ओबीसी विभाग के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैन नांगल भरड़ा समेत अनेक कांग्रेस नेताओं व सामाज के गणमान्य लोगों ने बधाई प्रेषित की है।


 


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार