अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ एवं वैदिक कायाकल्प संस्थान के द्वारा मानव शरीर को योगी, निरोगी एवं उपयोगी बनाने के लिए हो रहे हैं अनुष्ठान

आगाज केसरी

जयपुर। मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ एवं स्वामी करपात्री फाउंडेशन के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्रीविद्या समाराधक डॉ गुण प्रकाश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के द्वारा प्रभु गोविंद देव जी की धर्म नगरी में भव्य चातुर्मास व्रत महोत्सव किया जा रहा है। 

मानव कल्याण के लिए हो रहे हैं विशेष अनुष्ठान

वेद शिरोमणि नरवर के आचार्य दिवाकर वशिष्ठ के मार्गदर्शन में श्रावण मास में प्रतिदिन 21 वैदिक विद्वानों के द्वारा महारुद्राभिषेक, सहस्त्रार्चन एवं श्रीविद्या के अनुष्ठान किए जा रहे हैं। अनुराधा नक्षत्र में आ रहे श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार एवं शिव प्रदोष को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए संपूर्ण धर्मसंघ के द्वारा महा रुद्राभिषेक जलधारा, कुशा एवं सवा लाख बिल्वपत्र चढ़ा कर समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को निरोगी बनाने की कामना के साथ सुख समृद्धि की प्रार्थना की जाएगी। इसके उपरांत 03 अगस्त रविवार से जयपुर वासियों की सुख समृद्धि के लिए नवग्रह इष्टि महायज्ञ किया जाएगा। 

प्राचीन पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के द्वारा होगा इलाज

मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ एवं वैदिक कायाकल्प संस्थान के द्वारा पूज्य गुरुदेव डॉ गुण प्रकाश चैतन्य महाराज के मार्गदर्शन में 33 कुंडीय श्री महागणपति महायज्ञ गुलाबी नगरी जयपुर में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य 33 कोटी देवताओं को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर मानव शरीर को योगी, निरोगी एवं उपयोगी बनाना है। इस अनुष्ठान को वैदिक परंपरा वाले त्रिकाल संध्या धारी वाले एक सो ब्राह्मणों के द्वारा किया जाएगा। 

इस संस्थान के द्वारा लगभग 20 प्रकार की चिकित्सा पद्धतियों के द्वारा असाध्याय बीमारियां जिसमें प्रमुख रूप से यज्ञ चिकित्सा, भाव चिकित्सा, मंत्र चिकित्सा, नक्षत्र वाटिका चिकित्सा, कर्ण बिंदु चिकित्सा, शाश्वत चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, पंचकर्म एवं कई अन्य प्रकार की वैदिक चिकित्सा पद्धतियों  के द्वारा उपचार किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

गुप्त वृन्दावन धाम फूलों की होली से होगा शोभायमान

सांगानेर में रामनवमी पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा