Posts

चिकित्सा मंत्री ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Image
'जिला विकास पुस्तिका' का विमोचन मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 1 लाख 97 हजार 428 लाभान्वित कृषकों को द्वितीय किस्त हस्तांतरित की गई... आगाज केसरी बीकानेर । राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने रवींद्र रंगमंच पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जिला विकास पुस्तिका का विमोचन और पंच गौरव का अवलोकन किया।  पशुपालन विभाग की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को ब्याज मुक्त ऋण का क्रेडिट कार्ड प्रदान किया तथा सहकारी समितियों को 100 मैट्रिक टन गोदाम निर्माण के लिए अनुदान राशि का चेक सौंपा। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका में जिले के 42 विभागों द्वारा की 1 वर्ष की उपलब्धियों, बजट घोषणाओं और जिले के नवाचारों सहित विभिन्न बिंदुओं को संकलित किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास पुस्तिका के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में किए गए विभिन्न कार्यों की आमजन को जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने...

राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का म्यूजिक लांच

Image
फिल्म का संगीत पूरी तरह से राजस्थान की संस्कृति में रचा बसा है: लखविंदर सिंह आगाज केसरी जयपुर।  राजस्थानी फिल्म तांडव-2 का म्यूजिक पिंकसिटी प्रेस क्लब में लॉन्च किया गया। इस मौके पर डायरेक्टर लखविंदर सिंह और निर्माता केआर मीना सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता डॉक्टर अर्चना शर्मा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हबीब गार्नेट, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, फिल्म निर्माता नंदकिशोर मित्तल, महिला मंडल अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया, समाजसेवी कार्तिकेय भारद्वाज रहे। इस मौके पर पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत, व्यापारी बंटी तोमर, प्रोड्यूसर के आर मीणा, समाजसेवी पवन भगत, एसीपी राजस्थान पुलिस आलोक गौतम, व्यापारी रईस अंसारी, एक्स डायरेक्टर डीडी राजस्थान के के बोहरा, प्रचार ग्रुप के जितेंद्र सिंह शेखावत, राजपूत सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग मौजूद थे। डायरेक्टर लखविंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि फिल्म का संगीत पूरी तरह से राजस्थान की संस्कृति में रचा बसा है। यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म तांडव का सीक्वल है। इसमें ...

सैल्यूट तिरंगा' राजस्थान की ब्रांड एंबेसडर बनीं एंकर प्रीति सक्सेना

Image
आगाज केसरी   जयपुर। देशभर में राष्ट्रवादी सेवाओं और तिरंगा प्रेम को बढ़ावा देने वाले प्रतिष्ठित संगठन सैल्यूट तिरंगा ने अपनी राजस्थान इकाई के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा; मुख्य संरक्षक माननीय सांसद मनोज तिवारी; *प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान मदन मोहन पालीवाल* ने संपूर्ण राष्ट्रीय और प्रदेश टीम की सहमति से प्रसिद्ध एंकर प्रीति सक्सेना को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।  प्रीति सक्सेना का संगठन में स्वागत करते हुए, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन पालीवाल ने कहा, "हमारा संगठन प्रीति जी जैसे कर्मठ और समर्पित व्यक्तित्व को ब्रांड एंबेसडर के रूप में पाकर गर्व महसूस कर रहा है। उनकी उपस्थिति से हमारी राष्ट्रवादी गतिविधियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी।"  प्रीति सक्सेना अपने कार्यक्षेत्र में न केवल जयपुर और राजस्थान का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। अपनी अनोखी एंकरिंग शैली और जनसंपर्क कौशल के माध्यम से उन्होंने लाखों दिलों को जोड़ा है। उनकी समाज सेवा और तिरंगा प्रेम से प्रेरित होकर, सैल्यूट तिरंगा को विश्वास है कि उनके संगठन में जुड़ने से संगठन की आवाज और अधिक बुलंद होगी। यह गौरत...

गीता जयंती पर एक मिनट एक साथ गीता पाठ कि वैश्विक आवाहन में सहभागिता के साथ हुई विचार गोष्ठी

Image
आगाज केसरी   जयपुर। पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर, जयपुर एवं जीओ गीता परिवार, जयपुर जिला द्वारा "कर्म की अवधारणा और युवाओं के लिए गीता की प्रासंगिकता" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, विचार गोष्ठी का शुभारंभ गोष्टी के प्रमुख वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर योगाचार्य योगी मनीष, संस्थापक, सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन एवं अतिथियो ने किया।  योगी मनीष ने अंतर्राष्ट्रीय गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज द्वारा "एक मिनट एक साथ गीता पाठ" के तहत गीता के प्रथम श्लोक 9वे अध्याय के22वें श्लोक एवं अंतिम 18 अध्याय के अंतिम श्लोक को महाराज जी की वाणी में प्रसारित करते हुए उसके अर्थ को विद्यार्थियों के सामने रखा, उन्होंने बताया कि विद्यार्थी के जीवन की वर्तमान समस्त समस्याओं का समाधान भागवत गीता में समाया है यह सिर्फ धार्मिक नहीं अपितु एक वैज्ञानिक ग्रंथ है उन्होंने गीता उन सूत्रों को विद्यार्थियों के समक्ष साझा किया जिससे वर्तमान कंपटीशन के कारण उत्पन्न तनाव अवसाद से मुक्त हो सदैव हंसते मुस्कुराते आनंद के साथ जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर पाए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गोपाल शरण महाराज ने...

राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के सभागार में आयोजित हुआ युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव

Image
युवाओं के सपने साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही राजस्थान सरकार मंत्री जोगाराम पटेल ने नव चयनित अभ्यर्थियों प्रदान किये नियुक्ति पत्र जिला विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन... आगाज केसरी   जयपुर। राजस्थान सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने रोजगार उत्सव में हजारों युवाओं को नियुक्ति प्रदान की है साथ ही, बेरोजगार युवाओं को करीब 90 हजार भर्तियों की सौगात भी दी है। यह कहना है जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का। जोगाराम पटेल ने यह बात गुरुवार को युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करते हुए कही। दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित सम्मेलन में आयोजना विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान आवासन मंडल सहित कई विभागों के नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शन...

21 टीमों के 200 छात्र-छात्राऐं ने दी प्रस्तुति

Image
राम भजनों से भजनमय हुआ मसाला चौक ‘‘राम ही सुर ’’ भजन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को किया सम्मानित मसाला चौक (ओपन थियेटर) में आयोजित किया गया कार्यक्रम आगाज केसरी   जयपुर। जयपुर समारोह-2024 की श्रृखंलाओं के अन्तर्गत गुरूवार को ‘‘राम ही सुर’’ कार्यक्रम मसाला चौक, रामनिवास बाग पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, सांस्कृतिक समिति चैयरमेन श्रीमती दुर्गेश नन्दनी, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, रमेश चन्द्र सैनी, गणेश सिंह नाथावत, विरेन्द्र सिंह शेखावत, इन्द्र प्रकाश धाभाई, लक्ष्मण नूनीवाल, श्री महेश सैनी, विजेन्द्र पाल सिंह, नरेन्द्र सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्कूल कॉलेजों की छात्राऐं मौजूद रही। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भजनों की प्रस्तुति का आनंद लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी को भगवान राम के आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है भजन प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनमें संस्कारों का बीजारोपण होगा और भी संस्कारवान बनेंगे। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि ‘‘राम ही सुर’’ भजन प्रतियोगिता में 11 स्कूल, ...

बिजली विभाग में 487 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी

Image
बिजली विभाग में 487 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी आगाज केसरी जयपुर। प्रदेश के पांच बिजली निगमों में विभिन्न संवर्ग के कुल 487 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। बिजली कम्पनियों में विभिन्न पदों के लिये कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के 228 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (मैकेनिकल) के 25 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (सी एण्ड आई/कम्युनिकेशन) के 11 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (फायर एण्ड सेफ्टी) के 2 पदों, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 5 पदों और तकनीशियन-आईटीआई के 216 पदों की कुल 487 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। उक्त पदों हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी जनवरी 2025 में जारी की जायेगी। ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा की गई भर्ती सम्बन्धी घोषणाओं के अनुसरण में राज्य सरकार की पांचों बिजली कम्पनियों (उत्पादन निगम, प्रसारण निगम, जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत वितरण निगम) के विभिन्न संवर्गों के पदों से जुड़ने हेतु इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगें गये हैं। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है। श्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ...