Posts

हर बच्चे में कोई न कोई टैलेंट होता है, बच्चे उसी के साथ पढ़े और आगे बढ़े: दत्त

Image
माउंट लिटेरा जी स्कूल के नए परिसर का हुआ उदघाटन... जयपुर। मैं  ऐसा सोचती हूं कि हर बच्चे में कोई न कोई टैलेंट होता है। बच्चे टैलेंट के साथ ही पढ़े और उनको लाइफ स्किल्स हर तरह से मिले। मैं भी अपना अनुभव समय-समय पर शेयर करूंगी। ये कहना था महाराजा सवाई मानसिंह-॥ म्यूजियम की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्त का, जो माउंट लिटेरा जी स्कूल (एमएलजेडएस) में चीफ गेस्ट के रूप में बोल रही थी।  शहर के कालवाड़ रोड स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के नए परिसर के उ‌द्घाटन के मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ अपने अनुभव शेयर किए। बिजनेस हैड विकास श्रीवास्त ने कहा, कि इस पल का काफी समय से इंतजार था। जी मीडिया सुभाषजी का एजुकेशन के लिए हमेशा विजन रहा है। अपने सहयोग और मेहनत से हर बच्चे को आगे बढ़ाना लक्ष्य है। एमएलजेडएस नेशनल हेड विकास श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर ऑपरेशन सभ्यासाची चटर्जी मौजूद आदि ने भी संबोधित किया। विकास श्रीवास्तव ने बताया कि एमएलजेडएस का उद्देश्य शहर के हर बच्चे के समग्र विकास के लिए गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं देना है। जयपुर में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और सुवि...

45 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

Image
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जन चेतना, सामाजिक समरसता और बंधुता की भावना बढ़ती है... जयपुर। अग्रवाल समाज सेवा समिति प्रताप नगर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  प्रताप नगर स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर रही। आयोजन में प्रताप नगर क्षेत्र की लगभग 45 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें गवर्नमेंट जॉब में सिलेक्टेड, प्रोफेशनल और 10वीं 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को मंच सम्मान दिया गया। महापौर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जन चेतना, सामाजिक समरसता और बंधुता की भावना बढ़ती है।  भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ.विजय पारीक द्वारा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की गई। समिति अध्यक्ष डॉ. लोकेश गुप्ता ने समाज की गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया।  महासचिव भगवान सिंघल द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रचार सचिव हर्षित ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख...

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

Image
शहर के रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा... झुंझुनूं। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने झुंझुनूं शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड सहित इंदिरा नगर और पंचदेव स्थित रैन बसेरों का जायजा लिया।  रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रात्रि में रुकने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को रैन बसेरों की जानकारी देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों में मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।  रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी देखकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तुरंत सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार मौजूद रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन

Image
मनमोहन सिंह भारत ही नहीं दुनिया के मशहूर अर्थशास्त्रियों में गिने जाते थे. वे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर भी रहे थे... पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखीरी सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (92 साल) की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इस बीच कर्नाटक के बेलगावी में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) मीटिंग रद्द कर दी है। साथ ही 27 दिसंबर को होने वाले सभी प्रोग्राम भी रद्द कर दिए गए हैं। राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेलगावी से दिल्ली रवाना हो गए हैं। AIIMS के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। प्रियंका गांधीा AIIMS पहुंच चुकी हैं। सोनिया गांधी भी थोड़ी देर में अस्पताल पहुंच रही हैं। दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को गुरुवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. इसी दौरान उनका निधन हो गया, कांग्रेस सां...

बिगाड़ेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बादल-बारिश के भी आसार

Image
आगाज केसरी  उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। नए साल से पहले प्रदेश में बादल, बारिश और कोहरा  छाने की संभावना जताई गई है। नए साल में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर पाले और कोहरे की स्थिति बनेगी। यू पी मौसम विभाग के अनुसार  पश्चिमी विक्षोभ के बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के कारण प्रदेश में नम हवाओं का आगमन होगा और जिसके असर से 23 दिसम्बर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौैरान न्यूनतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी। 26 से 28 दिसम्बर के बीच भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश होगी। अधिकतम तापमान में गिरावट तो रात के न्यूनतम तापमान में उछाल आने की प्रबल संभावना है।

मोहम्मद सलाह ने लिवरपूल में भविष्य के बारे में दिया बड़ा संकेत

Image
आगाज केसरी   मोहम्मद सलाह ने संकेत दिया कि उनका भविष्य लिवरपूल से दूर हो सकता है। मिस्र के इस स्टार ने कहा कि वह "जहां भी अपना करियर समाप्त करने जा रहा हूं, खुश रहूंगा"। टोटेनहैम के खिलाफ 6-3 की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद कही। सलाह ने उत्तरी लंदन में दो गोल किए और दो गोलों में सहायता की, जिससे लिवरपूल प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चार अंकों की बढ़त पर पहुंच गया।

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का किया आह्वान

Image
अश्विनी वैष्णव ने आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में 101 रेलवे अधिकारियों को 69वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 22 जोन को शील्ड प्रदान किए अगले वर्ष से उत्कृष्ट एसएमक्यूटी (सबसे सुरक्षित, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण) प्रथाओं के माध्यम से रेलवे की कार्य संस्कृति में उत्कृष्टता लाने के लिए शील्ड के साथ वित्तीय पुरस्कार: वैष्णव आगाज केसरी   नई दिल्ली। केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में 101 रेलवे अधिकारियों को 69वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 22 जोन को शील्ड प्रदान किए। दिल्ली। इस समारोह में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य तथा विभिन्न रेलवे जोन और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधक उपस्थित थे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने, पुरस्कार और शील्ड प्रदान करने के बाद उपस्थित सम्मानित लोगों को संबोधित करते हुए, सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके असाधारण का...