Posts

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव

Image
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री साईं आश्रय ट्रस्ट के शिक्षालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर निराश्रित बच्चों के साथ मां सरस्वती की विशेष आरती पूजा की गई। इसके साथ ही सभी को प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री जे के अरोड़ा और श्रीमती स्वेता श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया के चंगुल में आकर अधिकतर बच्चे अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं जिससे दूर रहने की जरूरत है। सही  दिशा में आगे बढ़ने के लिए किताबों से जुड़कर रहने की जरूरत है। समय को ध्यान में रखते हुए बच्चे कड़ी लग्न एवं मेहनत के साथ अगर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित तौर पर आगे आने वाले दिनों में बड़ी सफलता मिलेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंडित मनीष शर्मा, सुभाष शर्मा, सचिन वैष्णव एवं रिचा कश्यप आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

Image
महाकुंभ पुण्य सेतु यात्रा में जा रहे 90 सनातन योद्धाओ को महापौर ने भगवा ध्वज फहरा कर विदा किया दरिद्र नारायण रथ 21 फरवरी को मोक्ष कलश को लेकर महाकुंभ प्रयागराज प्रस्थान करेगा आगाज केसरी जयपुर। सनातन योद्धा महोत्सव 2025 के शुभारंभ के तहत 90 श्रद्धालुओ का पहला जत्था अंतर्राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के शिष्य आचार्य योगी मनीष एवं डॉ. निखिल बंसल के मार्गदर्शन में जैन मंदिर भट्टारक जी की  नसिया से महाकुंभ प्रयागराज रवाना हुआ। जत्थे को जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव, जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, जन सेवक रवि नैय्यर, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी कमेटी के अध्यक्ष श्री सुधांशु कासलीवाल, ब्रह्माकुमारी जयंती बहन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ओपी बंसल, पूनम फाउंडेशन के अध्यक्ष सांवरमल जांगिड़, समर्पण संस्थान के संस्थापक आर्किटेक्ट दौलत माल्या, ज्योतिषाचार्य अनुपम जौली, ज्योतिषाचार्य एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी आदि अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंदिर में कलश पूजन के पश्चात भगवा झंडे दिखाकर दो बसों को महाकुंभ के लिए रवाना किया। दरिद्र नारा...

यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश- उपमुख्यमंत्री,डॉ.प्रेमचन्द बैरवा

Image
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह... आगाज केसरी जयपुर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के माध्यम से प्रदेश में व्यापक स्तर पर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है। राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के व्यापक उपाय, नवाचारों एवं परिवहन क्षेत्र में डिजिटल समाधानों पर संकल्पित होकर कार्य कर रही है, जिसके भविष्य में सुखद परिणाम नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा प्रहरी के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुनिश्चित हो सकेगा। उपमुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा गुरुवार को राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में 'परवाह' (केयर) की थीम पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट्स के सुधार और रेस्ट एरिया के निर्माण से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा, जिससे यात्रा और...

हर बच्चे में कोई न कोई टैलेंट होता है, बच्चे उसी के साथ पढ़े और आगे बढ़े: दत्त

Image
माउंट लिटेरा जी स्कूल के नए परिसर का हुआ उदघाटन... जयपुर। मैं  ऐसा सोचती हूं कि हर बच्चे में कोई न कोई टैलेंट होता है। बच्चे टैलेंट के साथ ही पढ़े और उनको लाइफ स्किल्स हर तरह से मिले। मैं भी अपना अनुभव समय-समय पर शेयर करूंगी। ये कहना था महाराजा सवाई मानसिंह-॥ म्यूजियम की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्त का, जो माउंट लिटेरा जी स्कूल (एमएलजेडएस) में चीफ गेस्ट के रूप में बोल रही थी।  शहर के कालवाड़ रोड स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के नए परिसर के उ‌द्घाटन के मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ अपने अनुभव शेयर किए। बिजनेस हैड विकास श्रीवास्त ने कहा, कि इस पल का काफी समय से इंतजार था। जी मीडिया सुभाषजी का एजुकेशन के लिए हमेशा विजन रहा है। अपने सहयोग और मेहनत से हर बच्चे को आगे बढ़ाना लक्ष्य है। एमएलजेडएस नेशनल हेड विकास श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर ऑपरेशन सभ्यासाची चटर्जी मौजूद आदि ने भी संबोधित किया। विकास श्रीवास्तव ने बताया कि एमएलजेडएस का उद्देश्य शहर के हर बच्चे के समग्र विकास के लिए गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं देना है। जयपुर में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और सुवि...

45 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

Image
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जन चेतना, सामाजिक समरसता और बंधुता की भावना बढ़ती है... आगाज केसरी जयपुर। अग्रवाल समाज सेवा समिति प्रताप नगर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  प्रताप नगर स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर रही। आयोजन में प्रताप नगर क्षेत्र की लगभग 45 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें गवर्नमेंट जॉब में सिलेक्टेड, प्रोफेशनल और 10वीं 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को मंच सम्मान दिया गया। महापौर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जन चेतना, सामाजिक समरसता और बंधुता की भावना बढ़ती है।  भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ.विजय पारीक द्वारा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की गई। समिति अध्यक्ष डॉ. लोकेश गुप्ता ने समाज की गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया।  महासचिव भगवान सिंघल द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रचार सचिव हर्षित ने बताया कि कार्यक्रम म...

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

Image
शहर के रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा... आगाज केसरी झुंझुनूं। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने झुंझुनूं शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड सहित इंदिरा नगर और पंचदेव स्थित रैन बसेरों का जायजा लिया।  रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रात्रि में रुकने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को रैन बसेरों की जानकारी देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों में मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।  रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी देखकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तुरंत सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार मौजूद रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन

Image
मनमोहन सिंह भारत ही नहीं दुनिया के मशहूर अर्थशास्त्रियों में गिने जाते थे. वे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर भी रहे थे... आगाज केसरी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखीरी सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (92 साल) की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इस बीच कर्नाटक के बेलगावी में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) मीटिंग रद्द कर दी है। साथ ही 27 दिसंबर को होने वाले सभी प्रोग्राम भी रद्द कर दिए गए हैं। राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेलगावी से दिल्ली रवाना हो गए हैं। AIIMS के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। प्रियंका गांधीा AIIMS पहुंच चुकी हैं। सोनिया गांधी भी थोड़ी देर में अस्पताल पहुंच रही हैं। दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को गुरुवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. इसी दौरान उनका निधन हो गया, क...