चिकित्सा मंत्री ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन
'जिला विकास पुस्तिका' का विमोचन मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 1 लाख 97 हजार 428 लाभान्वित कृषकों को द्वितीय किस्त हस्तांतरित की गई... आगाज केसरी बीकानेर । राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने रवींद्र रंगमंच पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जिला विकास पुस्तिका का विमोचन और पंच गौरव का अवलोकन किया। पशुपालन विभाग की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को ब्याज मुक्त ऋण का क्रेडिट कार्ड प्रदान किया तथा सहकारी समितियों को 100 मैट्रिक टन गोदाम निर्माण के लिए अनुदान राशि का चेक सौंपा। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका में जिले के 42 विभागों द्वारा की 1 वर्ष की उपलब्धियों, बजट घोषणाओं और जिले के नवाचारों सहित विभिन्न बिंदुओं को संकलित किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास पुस्तिका के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में किए गए विभिन्न कार्यों की आमजन को जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने...