हर बच्चे में कोई न कोई टैलेंट होता है, बच्चे उसी के साथ पढ़े और आगे बढ़े: दत्त
माउंट लिटेरा जी स्कूल के नए परिसर का हुआ उदघाटन... जयपुर। मैं ऐसा सोचती हूं कि हर बच्चे में कोई न कोई टैलेंट होता है। बच्चे टैलेंट के साथ ही पढ़े और उनको लाइफ स्किल्स हर तरह से मिले। मैं भी अपना अनुभव समय-समय पर शेयर करूंगी। ये कहना था महाराजा सवाई मानसिंह-॥ म्यूजियम की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्त का, जो माउंट लिटेरा जी स्कूल (एमएलजेडएस) में चीफ गेस्ट के रूप में बोल रही थी। शहर के कालवाड़ रोड स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के नए परिसर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ अपने अनुभव शेयर किए। बिजनेस हैड विकास श्रीवास्त ने कहा, कि इस पल का काफी समय से इंतजार था। जी मीडिया सुभाषजी का एजुकेशन के लिए हमेशा विजन रहा है। अपने सहयोग और मेहनत से हर बच्चे को आगे बढ़ाना लक्ष्य है। एमएलजेडएस नेशनल हेड विकास श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर ऑपरेशन सभ्यासाची चटर्जी मौजूद आदि ने भी संबोधित किया। विकास श्रीवास्तव ने बताया कि एमएलजेडएस का उद्देश्य शहर के हर बच्चे के समग्र विकास के लिए गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं देना है। जयपुर में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और सुवि...