Posts

Showing posts from January, 2024

राजस्थान के मंत्री एवं विधायक गणों का सम्मान समारोह 04.फरवरी को

Image
जयपुर। अनुसूचित जाति की राजस्थान में सबसे बड़ी संस्था डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान के मंत्रीगणों एवं विधायक गणों का सम्मान समारोह दिनांक 04.फरवरी को प्रातः 10 बजे डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित किया जाएगा।  सोसायटी के महासचिव ने बताया कि राजस्थान से पहली बार अर्जुन मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री बनाया गया है जो कि डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर के पूर्व महासचिव भी हैं। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।  उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस द्वारा पहली बार अनुसूचित जाति के टीका राम जूली को पहली बार नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार अनुसूचित जाति के जोगेश्वर गर्ग को विधानसभा में मुख्य सचेतक बनाया गया है। यह सब राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की एक तिहाई आबादी को विभिन्न...

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मची श्री राम नाम की धूम, होगा महा आयोजन

Image
जयपुर। श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में श्री राम नाम की धूम- मची है इस अवसर पर महा आयोजन किया जाएगा। पूरे भारत का जनमानस राम का स्वागत करने के लिए बहुत उल्लासित है क्योंकि बस अब इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म ही होने वाली हैं और अयोध्या में राम का आगमन हो रहा है| आज पूरा भारत इस ऐतिहासिक क्षण को देखेगा, पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा, प्रभू राम के स्वागत में हर घर आँगन को सजाया गया है ऐसे में आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में प्रभू श्री राम के आगमन के स्वागत के लिए विशेष धूम मची हुई है| मंदिर में 10 दिवसीय राम कथा का आयोजन चल रहा है जिसमे भाग लेकर भक्त राम के अद्भुत भक्ति रस में लीन हो रहे हैं। आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भगवान श्री राम की अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पर भक्ति और उल्लास का महा-आयोजन हो रहा है, आज सुबह 10 बजे से महा संकीर्तन का आयोजन होगा जिसमें भक्त प्रभू श्री राम का नाम लेकर भक्ति विभोर होंगे, इसके साथ ही शाम 7 बजे से भक्तों के लिए राम तारक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा| आज भक्त नाम रामायण में रामायण के 108 श्लोकों का एक साथ उच्चारण करेंगे, शाम 8.15 बजे से महा आरती होगी और फि...