Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मची श्री राम नाम की धूम, होगा महा आयोजन

जयपुर। श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में श्री राम नाम की धूम- मची है इस अवसर पर महा आयोजन किया जाएगा। पूरे भारत का जनमानस राम का स्वागत करने के लिए बहुत उल्लासित है क्योंकि बस अब इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म ही होने वाली हैं और अयोध्या में राम का आगमन हो रहा है| आज पूरा भारत इस ऐतिहासिक क्षण को देखेगा, पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा, प्रभू राम के स्वागत में हर घर आँगन को सजाया गया है ऐसे में आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में प्रभू श्री राम के आगमन के स्वागत के लिए विशेष धूम मची हुई है| मंदिर में 10 दिवसीय राम कथा का आयोजन चल रहा है जिसमे भाग लेकर भक्त राम के अद्भुत भक्ति रस में लीन हो रहे हैं।

आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भगवान श्री राम की अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पर भक्ति और उल्लास का महा-आयोजन हो रहा है, आज सुबह 10 बजे से महा संकीर्तन का आयोजन होगा जिसमें भक्त प्रभू श्री राम का नाम लेकर भक्ति विभोर होंगे, इसके साथ ही शाम 7 बजे से भक्तों के लिए राम तारक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा| आज भक्त नाम रामायण में रामायण के 108 श्लोकों का एक साथ उच्चारण करेंगे, शाम 8.15 बजे से महा आरती होगी और फिर दीपोत्सव में सारा मंदिर दीपों से झिलमिला उठेगा ऐसा लगेगा मानो दीपावली का उत्सव हो।

मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने कहा की आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है जब पूरे भारत के लोग भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण देखेंगे| आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इस ऐतिहासिक क्षण के लिए महा-आयोजन किया गया है| उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी ने श्री राम को एक आदर्श पुरुष के रूप में चित्रित किया है जिनमे सभी प्रकार के गुणों का समावेश है, प्रभू श्री राम करुणा, दया, क्षमा, सत्य, न्याय, सदाचार, साहस, धैर्य, और नेतृत्व जैसे गुणों के धनी हैं। वे एक आदर्श पुत्र, भाई, पति, राजा, और मित्र हैं। उन्होंने जयपुर की जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस महा आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार