Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मची श्री राम नाम की धूम, होगा महा आयोजन

जयपुर। श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में श्री राम नाम की धूम- मची है इस अवसर पर महा आयोजन किया जाएगा। पूरे भारत का जनमानस राम का स्वागत करने के लिए बहुत उल्लासित है क्योंकि बस अब इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म ही होने वाली हैं और अयोध्या में राम का आगमन हो रहा है| आज पूरा भारत इस ऐतिहासिक क्षण को देखेगा, पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा, प्रभू राम के स्वागत में हर घर आँगन को सजाया गया है ऐसे में आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में प्रभू श्री राम के आगमन के स्वागत के लिए विशेष धूम मची हुई है| मंदिर में 10 दिवसीय राम कथा का आयोजन चल रहा है जिसमे भाग लेकर भक्त राम के अद्भुत भक्ति रस में लीन हो रहे हैं।

आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भगवान श्री राम की अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पर भक्ति और उल्लास का महा-आयोजन हो रहा है, आज सुबह 10 बजे से महा संकीर्तन का आयोजन होगा जिसमें भक्त प्रभू श्री राम का नाम लेकर भक्ति विभोर होंगे, इसके साथ ही शाम 7 बजे से भक्तों के लिए राम तारक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा| आज भक्त नाम रामायण में रामायण के 108 श्लोकों का एक साथ उच्चारण करेंगे, शाम 8.15 बजे से महा आरती होगी और फिर दीपोत्सव में सारा मंदिर दीपों से झिलमिला उठेगा ऐसा लगेगा मानो दीपावली का उत्सव हो।

मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने कहा की आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है जब पूरे भारत के लोग भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण देखेंगे| आज श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इस ऐतिहासिक क्षण के लिए महा-आयोजन किया गया है| उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी ने श्री राम को एक आदर्श पुरुष के रूप में चित्रित किया है जिनमे सभी प्रकार के गुणों का समावेश है, प्रभू श्री राम करुणा, दया, क्षमा, सत्य, न्याय, सदाचार, साहस, धैर्य, और नेतृत्व जैसे गुणों के धनी हैं। वे एक आदर्श पुत्र, भाई, पति, राजा, और मित्र हैं। उन्होंने जयपुर की जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस महा आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार