Featured Post
राजस्थान के मंत्री एवं विधायक गणों का सम्मान समारोह 04.फरवरी को
- Get link
- Other Apps
जयपुर। अनुसूचित जाति की राजस्थान में सबसे बड़ी संस्था डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान के मंत्रीगणों एवं विधायक गणों का सम्मान समारोह दिनांक 04.फरवरी को प्रातः 10 बजे डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
सोसायटी के महासचिव ने बताया कि राजस्थान से पहली बार अर्जुन मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री बनाया गया है जो कि डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर के पूर्व महासचिव भी हैं। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस द्वारा पहली बार अनुसूचित जाति के टीका राम जूली को पहली बार नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार अनुसूचित जाति के जोगेश्वर गर्ग को विधानसभा में मुख्य सचेतक बनाया गया है। यह सब राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की एक तिहाई आबादी को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए महत्व को भी प्रदर्शित करता है। समारोह में इनके साथ ही माननीय मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, मदनलाल दिलावर, बाबूलाल खराड़ी, हेमन्त मीणा एवं राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार (वर्तमान विधानसभा सदस्यों में सबसे अधिक शिक्षित विधायक) आदि के साथ विधायकगणों का भी सम्मान किया जाएगा। अधिकांश मंत्रीगणों एवं विधायकगणों द्वारा समारोह में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की गई है। राजस्थान में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है।
प्रेस कॉन्फ्रेस को बी.एल.वैरवा, जी.एल वर्मा, जी.एस. सोमावत, भागचंद मीणा, डॉ. शशि इन्दुलिया, महेश धावनिया व अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
👉 देखें वीडियो...
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment