''राम आयेंगे” हेरिटेज फेस्ट में बच्चों ने भजन गायन से किया मंत्रमुग्ध

निज अनुभव अब कहउँ खगेसा। 

बिनु हरि भजन न जाहिं कलेसा।।

राम कृपा बिनु सुनु खगराई। 

जानि न जाइ राम प्रभुताई।।

जयपुर। हरे कृष्ण मूवमेंट का हेरिटेज फेस्ट पूरे जोश और उल्लास के साथ आयोजित किया आ रहा है और फेस्ट में आज कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे भजन गायन प्रमुख रही।

शहर के स्कूलों के बच्चे इसे लेकर खासे उत्साहित थे उन्होंने इस फेस्ट मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान् श्री राम की भक्ति में लीन होकर भजन गाये| ‘मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे’, ‘पायोजी मैंने राम रतन धन पायो’, ‘श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’ भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश विजय उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मंदिर प्रभंधन को ऐसा आयोजन करने के लिए बहुत शुभकानाएं दी। आज के आयोजन के निर्णायक मंडल में प्रवीण झा प्रोग्रामिंग हेड ऍफ़ एम् तड़का, यामिनी टाक प्रसिद्द भजन गायिका, विक्रम श्रीवास्तव संगीत विशारद इन तबला उपस्थित थे। भजन गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने तुलसीदास, सूरदास, मीरा बाई, हरिदास, वल्लाभाचार्य के शास्त्रीय भजन गाये, इस प्रतियोगिता में छात्रों ने शास्त्रीय राग जैसे द्रुपद, धामर, तराना, ठुमरी, टप्पा, त्रिवट, ख्याल ज्ञान, गजल, चतुरंग आदि की शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास उपस्थित थे उन्हने बच्चों के भजन गायन की बहुत सराहना की। हरे कृष्ण मूवमेंट का हेरिटेज फेस्ट जयपुर का सबसे बड़ा कल्चरल कार्निवाल है जिसमे हर साल शहर के अलग अलग स्कूलों के हज़ारों बच्चे भाग लेते हैं। विजेताओं को इनाम में 6,00,000 तक के पुरस्कार दिए जायेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा