आगाज केसरी
जयपुर। श्री गुरुदेव के नायला आश्रम पर महंत श्री सर्वेश्वर शरण महाराज के सानिध्य में रविवार को विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर बाबा शुकदेव दास निंबार्क संत आश्रम विकास समिति एवं कैलगिरी आई हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया।
विकास समिति के महामंत्री विष्णु चंद्र शर्मा ने बताया कि शिवर में बड़ी संख्या में नायला, रामजीपुरा, बूज सहित आसपास के ग्रामीणों ने नेत्र चिकित्सा जांच कराई और उपचार हेतु निशुल्क दवाई प्राप्त की।
कैंप में 125 मरीजों का परीक्षण किया गया और 15 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित कर केलगिरी अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए भिजवाए गए।
शिविर में जिन लोगों को आंखों के चश्मे के नंबर दिए गए, समिति द्वारा आश्रम परिसर में ही 250 रुपये की कंसेशनल रेट पर चश्मा बनाकर लोगों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई गई।
कैंप में केलगिरी अस्पताल की तरफ से डॉ. यामिनी सिंगल और डॉ. कृष्णा शाह ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। उनके साथ आई अस्पताल की टीम ने रोगियों का पंजीकरण, आंखों की जांच तथा दवाई वितरण का कार्य किया। इस कार्य में ऋषभ सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामजीपुरा नायला के निदेशक एवं उनके समस्त स्टाफ ने कैंप को सफल बनाने में अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया।
Post a Comment