बाल विश्व भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं...
आगाज केसरी
जयपुर। बाल विश्व भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी में अणुव्रत समिति द्वारा विद्यालय में निबंधलेखन, कविता, लेखन, गायन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंगल चंद श्रीमल व श्री जी.एल.शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्राचार्य डॉ सत्यवीर सिंह व अणुव्रत समिति द्वारा उपस्थिति अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती पूजा की गई।
सरस्वती वंदना के बाद क्रमशः विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। कविता प्रतियोगिता में तनिशा कुमावत कक्षा 12 विज्ञान वर्ग प्रथम, निकिता गंगवानी कक्षा 12वाणिज्य द्वितीय व रोशनी कंवर कक्षा 12 विज्ञान तृतीय स्थान पर रही।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में निकिता गंगवानी कक्षा 12वाणिज्य प्रथम, प्रिया बारी कक्षा 12कला द्वितीय व साहिल सिंह कक्षा 12कला तृतीय रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में परी थापा कक्षा 8 प्रथम, प्रिया बरी कक्षा 12 कला द्वितीय, सुरभी कल्यांनवत कक्षा 10 तृतीय व निशांत जोरम कक्षा 12 कला तृतीय।
गायन प्रतियोगिता में वरदान पचेरवाल कक्षा 6 प्रथम, दीपक पुरोहित कक्षा 6 द्वितीय व देवांश शर्मा कक्षा 8 तृतीय रहे।
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अणुव्रत समिति के इस कार्यक्रम में श्रीमती शोभा चौहान, प्रियंका शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, वेदप्रकाश शर्मा, वीनू वर्मा, श्रीमती दीपिका पुरोहित, पूर्णिमा घर्ती सभी शिक्षक गणों का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा शर्मा व रमेश चंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अन्त में उप प्राचार्य नवरतन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post a Comment