अगला उपराष्ट्रपति कौन...?

भारत के अगले उपराष्ट्रपति नाम को लेकर नए नामों पर मंथन शुरू, सियासत गरमाई

आशीष मिश्र

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद अब खाली है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में यह सवाल गर्म है — “भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?”

धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया।

अब सबकी नजरें नए उपराष्ट्रपति के चुनाव और संभावित चेहरों पर टिकी हैं।

सत्ता पक्ष और विपक्ष में हलचल तेज

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए के पास संसद में बहुमत है। ऐसे में उनके उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है। लेकिन विपक्ष भी इस बार एकजुट होने की कोशिश में है ताकि एक मज़बूत संदेश दिया जा सके।

राजनीतिक संकेत क्या कहते हैं?

विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा दक्षिण भारत, महिला वर्ग या दलित समुदाय से किसी नेता को उपराष्ट्रपति बना सकती है, जिससे 2029 की रणनीति भी मज़बूत हो सके।

देश को जल्द ही एक नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है। जहां एक ओर यह संवैधानिक प्रक्रिया है वहीं दूसरी ओर इसके पीछे गहरी राजनीतिक रणनीतियां भी छुपी हुई हैं।

अब देखना होगा कि संसद का अगला 'उप' मुखिया कौन होगा — अनुभव, जाति-समीकरण, या क्षेत्रीय संतुलन किस पर भारी पड़ता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post