वायु सेना सम्मान समारोह 2025
जयपुर। द कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में वायु सेना सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (रिटायर्ड ) आलोक राज पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम के मुख्य आतिथ्य एवं एडीजी एसओजी,राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आईपीएस वीके सिंह एवं एयर फोर्स स्टेशन जयपुर के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज के विशिष्ट आतिथ्य में ऑपरेशन सिंदूर में आत्मोत्सर्ग करने वाले वायु सेना मेडल से सम्मानित सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा की वीरांगना सीमा मोगा एवं उनके परिवार तथा मेंशन इन डिस्पैच से सम्मानित सार्जेंट भले सिंह (रिटायर्ड) को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। अरुण हार्डी और महेश द्वारा गाए गीतों ने सम्मान समारोह को देशभक्ति पूर्ण माहौल दिया। इस अवसर पर समाज में अपनी योग्यता से विशिष्ट पहचान बनाने वाले एयर वेटरन्स एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु प्राप्त कर चुके एयर वेटरन्स को शॉल एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि मंडल में एयर मार्शल (रिटायर्ड) जगदीश चंद्र पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, मेजर जनरल (रिटायर्ड) अनुज माथुर वीएसएम, एयर वाइस मार्शल (रिटायर्ड) ए के शर्मा, एयर कमोडोर(रिटायर्ड) चंद्रमौली की गरिमामई उपस्थिति रही।
समारोह संयोजक ब्रजेश शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना के शौर्य का बखान किया। एयर कमोडोर चंद्रमौली ने ऑपरेशन सिंदूर ब्रह्मोस एवं आकाश मिसाइल की उपादेयता का बखान किया। मेजर जनरल अनुज माथुर ने समस्त एयर वेटरन्स को देश सेवा कार्यों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज ने आगामी एयर फोर्स दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना किसी भी विषम परिस्थिति में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
विशिष्ट अतिथि आईपीएस वीके सिंह ने सैन्य सेवा की कर्तव्य निष्ठा और शौर्य की सराहना करते हुए सैनिकों और पूर्व सैनिकों के सहयोग करने का आश्वासन दिया।
एयर मार्शल जगदीश चंद्र ने ऑपरेशन सिंदूर में सेना के हौसले की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर संचालन कर रहे एयर वेटरन नरेंद्र निर्मल की धूप-छाँव, श्री राधे और गिरिधारी नामक पुस्तकों का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
मुख्य आतिथ्य कर रहे राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग अध्यक्ष मेजर जनरल ने अपने वक्तव्य में वार मेमोरियल की स्थापना को तीनों सेनाओं का सम्मान बताते हुए कहा कि इसमें हजारों अमर बलिदानियों के नाम अंकित हैं अतः एक बार अवश्य देखना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने के अपने मिशन में ऑपरेशन सिंदूर पूर्ण सफल रहा।इस सम्मान समारोह को सफल बताए हुए संयोजकों को बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर पूर्व वायु सैनिक, शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ अरविंद शर्मा का भी सम्मान हुआ। सम्मान के लिए डॉ. शर्मा को मित्रों, परिवारजनों एवं उनके विद्यालय केवी 4, दिल्ली कैंट के प्राचार्य एवं स्टॉफ के सदस्यों ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन नरेंद्र निर्मल एवं विंग कमांडर (रिटायर्ड) निधि शर्मा ने किया। इस अवसर पर बड़ी सं ख्या में परिवार सहित एयर वेटरन्स ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले एयर वेटरन्स का भी सम्मान किया गया तत्पश्चात राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Post a Comment