Posts

Showing posts from January, 2023

पत्रकारिता निर्भीक व स्पष्ट होनी चाहिए - धारीवाल

Image
पत्रकारिता दोधारी तलवार है - गजेंद्र व्यास जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा का शपथ ग्रहण समारोह कोटा प्रेस क्लब में आयोजित, वरिष्ठ पत्रकारों का किया गया सम्मान... कोटा। जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) कोटा ईकाई का नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को कोटा प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। समारोह में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इसमें कोटा, बूंदी ,बारां, झालावाड़, उदयपुर, जयपुर समेत प्रदेश भर से सैकड़ो पत्रकारों ने शिरकत की ।  जार कोटा जिला अध्यक्ष असलम रोमी ने बताया कि जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कॉंग्रेस नेता अमित धारीवाल ने कहा कि पत्रकारिता निर्भीक व स्पष्ट होनी चाहिए। एंटी करप्शन हुमन राइट्स इंडिया की राष्ट्रीय सचिव रीना खान ,जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ,प्रदेश महासचिव भाग सिंह, पूर्व महासचिव सजंय सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर सिंह कछवाहा, नानालाल आचार्य आदि ने विचार रखे। समारोह में पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार आवास योजना के लिए सरकार के समक्ष पुरजोर ढंग से मांग रखने...

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर जुटाया जन समर्थन

Image
571 आवंटी पत्रकारों का गांधीवादी प्रदर्शन... जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के लिए 20 दिन से उनके घर रोजाना पहुंच रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आवंटी पत्रकारों ने सोमवार को यहां गांधी सर्किल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। आवंटी पत्रकारों ने गांधी टोपी लगाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाकर जन समर्थन जुटाया।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर शहीद दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री से मिलने की उम्मीद में बड़ी संख्या में आवंटी पत्रकार सर्किल पर जमा हुए। पत्रकारों ने गांधी टोपी पहनकर सुबह 11 बजे गांधी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आवंटी पत्रकारों ने सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाई और हाथों में 'मुख्यमंत्री जी हमसे मिलो' लिखे पोस्टर दिखाकर जन समर्थन जुटाया। 571 पत्रकारों को 10 साल पहले प्लॉट आवंटन के बावजूद बिना किसी गलती के कब्जा पत्र और जेडीए पट्टा नहीं दिया जा रहा है। इसके खिलाफ आवंटी पत्रकार पिछले 4 माह से योजना स्थल से जेडीए तक...

सार्थक मानव कुष्ठाश्रम में कुष्ठ निवारण दिवस मनाया

Image
जयपुर। सार्थक मानव कुष्ठाश्रम में 30 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे आश्रम प्रांगण में  कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि बृजकिषोर जी शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान ने कहा कि संवेदनशीलता और परोपकार से बड़ा कोई सुख जीवन में नहीं हैं। दूसरों की पीड़ा को महसूस कर उनके हितों और अधिकारों के लिए काम करना ही मानव सेवा हैं और यही सही मायने में महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि हैं।  वे सोमवार को गलता स्थित सार्थक मानव कुष्ठआश्रम में आयोजित कुष्ठ निवारण दिवस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कुष्ठबाधिता को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की  आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद करे कुष्ठबाधितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।  राजस्थान चैम्बर ऑफ  काॅमर्स के मानद सचिव एवं संस्था के संरक्षक डाॅ. के.एल.जैन ने सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत कर लोगों को समाज सेवा के जुड़ने का संदेष द...

शहीद दिवस पर आवासन मंडल के अधिकारी-कर्मचारियों ने रखा 2 मिनट का मौन

Image
राष्ट्रपिता व शहीदों को दी श्रद्धांजलि ... जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल के अधिकारी-कर्मचारियों ने 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सोमवार को मंडल सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, मुख्य अभियंता श्री जीएस बाघेला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गणना 2 मिनट का मौन रख राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शहीदों के सम्मान में मौन रखा व श्रद्धांजलि अर्पित की।

नेट-थियेट पर चढ़ा भक्तिमाला का रंग

Image
बसो मोरे नैयनन में नंदलाल... जयपुर। नेटथियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज युवा गायक ब्रजेश व्यास ने अपनी सुरीली आवाज में अपने भजनों से लागों को भक्ति में लीन कर दिया।  नेटथियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार ब्रजेश अपने कार्यक्रम की शुरूआत "गाइये गणपती जग बंदन" से की इसके बाद बांसुरी की धुन पर पंडित आलोक भट्ट की रचना "बंसी थारी बाज रही" गा कर कृष्णमयी बना दिया। ललित गोस्वामी की रचना "झर रहे है नयन मेरे तुम इसे सावन ना समझो" और मीरा का भजन "मन मोहना मधुसूदना" प्रस्तुत किया। उन्होने कबीर का सुप्रसिद्ध भजन "मनडो लाग्यो मेरो यार फकीरी में, जो सुख चाहूं राम भजन में सो सुख नाही अमीरी में" गा कर सुप्रसिद्ध गायक स्व.मोइनुद्धीन की यादों को ताजा कर दिया। ब्रजेश व्यास सुप्रसिद्ध संगीतकार और गायक पण्डित आलोक भट्ट के शिष्य हैं। इनके साथ तबले प्रदीप जयसवाल ने अपनी उंगलियों का जादू बिखेरा। जाकिर हुसैन की बांसुरी और कुनाल शर्मा के गिटार की संगत ने कार्यक्रम को परवान चढाया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषक दुर्गादास मूलचंदानी ने किय...

जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा का शपथ ग्रहण समारोह 31 जनवरी को

हाडोती भर के वरिष्ठ पत्रकारों का किया जाएगा सम्मान... कोटा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा का नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा । जिसमें कोटा बूंदी बारां झालावाड़ समेत अन्य जिलों से भी पत्रकार शिरकत करेंगे। राजस्थान पत्रकार संघ कोटा जिला अध्यक्ष असलम रोमी ने बताया कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी गठित की गई है जिसका शपथ ग्रहण समारोह 31 जनवरी को गुमानपुरा स्थित प्रेस क्लब कोटा में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर जार कोटा कार्यकारिणी के पत्रकारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है शपथ ग्रहण समारोह व वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ,जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिओम सिंह गुर्जर, कांग्रेस नेता व समाजसेवी अमित धारीवाल, कांग्रेस प्रदेश कमेटी सचिव राखी गौतम ,एंटी करप्शन हुमन राइट्स इंडिया की राष्ट्रीय सचिव रीना खान ,जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ,प्रदेश महासचिव भाग सिंह ,प...

आवासन मंडल का सिटी पार्क में बढ़ती भीड़ के लिए क्राउड मैनेजमेंट

Image
मंडल करवाएगा वीटी रोड और अरावली रोड को जोड़ने वाली दो सड़कों का निर्माण... आमजन को मिल सकेगी भीड़ और अव्यवस्था से निजात... जयपुर। सिटी पार्क में मध्यम मार्ग से आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए आवासन मंडल वीटी रोड और अरावली रोड को जोड़ने वाली (मध्यम मार्ग के समानांतर) दो सड़कों का निर्माण करेगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने सोमवार को मंडल मुख्यालय पर सिटी पार्क एवं फाउंटेन स्क्वायर परियोजना की समीक्षा करते हुए बताया कि मानसरोवर स्थित सिटी पार्क जयपुर का लैंड मार्क बन गया है। प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोग परिवार सहित सिटी पार्क आ रहे हैं। मध्यम मार्ग की ओर से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फाउंटेन स्क्वायर के बाद 40 फीट की और मॉल के लिए ऑक्शन किए गए भूखंड के बाद 80 फीट की सड़क का निर्माण करवाएगा। गौरतलब है कि मध्यममार्ग 80 फीट का ही है। अरोड़ा ने कहा कि दोनों सड़कों की शीघ्र निविदा जारी करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पार्क में अवांछित लोगों को की आवाजाही रोकने व सौंदर्यीकरण के लिए पार्क में जल्द ही न्यूनतम शुल्क के साथ टिकट व्यवस्था भी शुरू की जाए...

‘मुख्‍यमंत्री जी हमसे मिलो’ पोस्‍टर जारी

Image
विधानसभा के दौरान सड़क पर उतरने का ऐलान... जयपुर। चलो नायला संगठन के आह्वान पर नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकारों का आंदोलन रविवार को 14वें दिन भी जारी रहा। रविवार को अवकाश के चलते आवंटी पत्रकारों का जत्‍था तो सीएमआर नहीं गया, लेकिन दूरभाष पर सीएम से मिलने के लिए समय मांगा गया। आवंटियों की रविवार को विशेष ग्रुप मीटिंग में आगामी रणनीति पर चर्चा हुई और विधानसभा शुरू होने के साथ ही आंदोलन तेज कर सड़क पर उतरने का निर्णय किया गया। इस मौके पर ‘मुख्‍यमंत्री जी हमसे मिलो’ पोस्‍टर भी जारी किया गया।  14 दिन से लगातार मुख्‍यमंत्री निवास पर पहुंचकर मिलने का समय मांगने पर भी मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के समय नहीं देने पर आवंटियों ने तीखी नाराजगी जताई। आवंटी पत्रकारों का मानना है कि मुख्‍यमंत्री गहलोत को 571 आवंटियों के सम्‍बन्‍ध में कुछ अधिकारी भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि उन्‍हें पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला के वास्‍तविक तथ्‍यों का ज्ञान ही नहीं है। वरिष्‍ठ पत्रकार प्रवीण दत्‍ता ने बताया कि यूडीएच के प्रमुख सचिव का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार सिर्फ अधिस्‍वीकृत पत्रका...

दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के लिए अब भूखंड ही सहारा

Image
नवें जत्‍थे के आवंटियों ने ओएसडी देवाराम को सुनाई पीड़ा... जयपुर। चलो नायला संगठन के तत्‍वावधान में मुख्‍यमंत्री निवास पर 9वें दिन पहुंचे आवंटी पत्रकारों ने गुरुवार को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की अनुपस्थिति में उनके विशेषाधिकारी देवाराम सैनी से मुलाकात की और उन्‍हें विस्‍तार से अपनी पीड़ा बताई। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, पत्रकार नगर नायला के 9वें जत्‍थे में पत्रकार रितेश गौतम, शीलेन्‍द्र उपाध्‍याय, सुनील शर्मा, केशव सिंह सोलंकी, दारा नायर के साथ ही दिवंगत पत्रकार जितेन्‍द्र शर्मा की पत्‍नी श्रीमती सीमा शर्मा और पत्रकार शीशराम खासपुरिया भी शामिल रहे।  सभी आवंटियों ने देवाराम सैनी को मुख्‍यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उनसे शीघ्र मुलाकात कराने का आग्रह किया। आवंटियों ने अपने आवंटन दस्‍तावेज देकर उनसे पूछा कि जब पूरी प्रक्रिया के तहत उन्‍हें भूखंड आवंटन किया गया है तो फिर पट्टे क्‍यों नहीं दिए जा रहे। आवंटियों ने बताया कि साल 2010 से लेकर अब तक तेरह साल हो चुके हैं उन्‍हें परेशान होते। अब और सब्र नहीं होता। उनके साथ शीघ्र ही न्‍याय किया जाना चाहिए। इतने सालों में अनेक साथी भी स्‍वर्गवासी हो ...