Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

सार्थक मानव कुष्ठाश्रम में कुष्ठ निवारण दिवस मनाया

जयपुर। सार्थक मानव कुष्ठाश्रम में 30 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे आश्रम प्रांगण में  कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

मुख्य अतिथि बृजकिषोर जी शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान ने कहा कि संवेदनशीलता और परोपकार से बड़ा कोई सुख जीवन में नहीं हैं। दूसरों की पीड़ा को महसूस कर उनके हितों और अधिकारों के लिए काम करना ही मानव सेवा हैं और यही सही मायने में महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। 

वे सोमवार को गलता स्थित सार्थक मानव कुष्ठआश्रम में आयोजित कुष्ठ निवारण दिवस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कुष्ठबाधिता को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की  आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद करे कुष्ठबाधितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। 

राजस्थान चैम्बर ऑफ  काॅमर्स के मानद सचिव एवं संस्था के संरक्षक डाॅ. के.एल.जैन ने सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत कर लोगों को समाज सेवा के जुड़ने का संदेष दिया तथा इस रोग के प्रति लोगों के मन मे जड कर चुकी धारणाओं को समाप्त करने की अपील की । उन्होने यह भी कहा की सार्थक मानव कुष्ठाश्रम ने गरीब, निर्बल, विकलाँग एवं बेसहारा लोगों के लिए जो रोजगारोन्मुखी केन्द्र चला रखे हैं, वह आज समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। 

पूर्व आईएएस आई.सी.श्रीवास्तव ने अपने भाषण में बताया कि भारत में कुष्ठ रोग एक बहुत बड़ी समस्या थी जिसे राज्य सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के अथक प्रयासों से काबू पा लिया गया है। 

संस्था अध्यक्ष सुरेश कौल ने संस्था द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था कुष्ठ प्रभावितों, विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगों, बेसहारा वृद्धजनों, गरीब महिलाओं, आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों आदि के लिए पूर्ण समर्पित भाव से कार्यरत है। व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र ‘‘रामगढ़ पुनः स्थापन केन्द्र‘‘ के क्रियाकलापों  की विस्तार से चर्चा की। साथ ही वृद्धजनों हेतु एक वृद्धाश्रम का भी संचालन किया जा रहा है। 

अभी हाल ही संस्था द्वारा रामगढ़ पुनः स्थापन केन्द्र प्रांगण में आस पास के ग्रामीण लागों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधओं से युक्त एक पुस्तकालय का भी शुभारम्भ किया है। 

कुष्ठ रोगियों के इस मुख्य समारोह में शहर के सभी आश्रमों के अनेक कुष्ठ मुक्त व्यक्तियों विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

समारोह का संचालन मुकेश शर्मा ने किया एवं सामाजिक  कार्यकर्ता अमिताभ कौशिक ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया। अंत में राष्ट्रीय गान से समारोह का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार