Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

आवासन मंडल का सिटी पार्क में बढ़ती भीड़ के लिए क्राउड मैनेजमेंट

मंडल करवाएगा वीटी रोड और अरावली रोड को जोड़ने वाली दो सड़कों का निर्माण...

आमजन को मिल सकेगी भीड़ और अव्यवस्था से निजात...

जयपुर। सिटी पार्क में मध्यम मार्ग से आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए आवासन मंडल वीटी रोड और अरावली रोड को जोड़ने वाली (मध्यम मार्ग के समानांतर) दो सड़कों का निर्माण करेगा।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने सोमवार को मंडल मुख्यालय पर सिटी पार्क एवं फाउंटेन स्क्वायर परियोजना की समीक्षा करते हुए बताया कि मानसरोवर स्थित सिटी पार्क जयपुर का लैंड मार्क बन गया है। प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोग परिवार सहित सिटी पार्क आ रहे हैं। मध्यम मार्ग की ओर से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फाउंटेन स्क्वायर के बाद 40 फीट की और मॉल के लिए ऑक्शन किए गए भूखंड के बाद 80 फीट की सड़क का निर्माण करवाएगा। गौरतलब है कि मध्यममार्ग 80 फीट का ही है।

अरोड़ा ने कहा कि दोनों सड़कों की शीघ्र निविदा जारी करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पार्क में अवांछित लोगों को की आवाजाही रोकने व सौंदर्यीकरण के लिए पार्क में जल्द ही न्यूनतम शुल्क के साथ टिकट व्यवस्था भी शुरू की जाएगी।  इसके अलावा चिल्ड्रंस जिम के साथ आकर्षक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस दौरान पार्क की विभिन्न गतिविधियों शेष रही प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, निविदाओं, इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस सहित कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अरोड़ा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोगों को सुकून और हरियाली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने सिटी पार्क आमजन को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि पार्क आने वाले हर आगंतुक का यह दायित्व बनता है कि वह पार्क परिसर की किसी भी धरोहर को नुकसान ना पहुंचाए और न ही नुकसान पहुंचाने दे। पार्क का सौंदर्यीकरण व खूबसूरती बनी रहे यह मंडल ही नहीं आमजन की भी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया, आवासीय अभियंता केके दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार