प्रदेश में 2 जून से मॉडिफाइड लॉकडाउन
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgvZGAlO9hOSbBpd6-R9U67zVv1SHiZlnG0eqbTRWWAdqa8pJg12-Xi0FePQTRg6El18xoND5zeUYVWBYyo59kVGWwe61zuD-yGLndpcREGAvuQ_-_bxgi7d8WeQ0eEHGEq1XrhH4jt260/s0/images+%25281%2529.png)
व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित छूट बुधवार से आगामी आदेशों तक लागू होगा त्रि-स्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन जयपुर। राज्य सरकार ने अधिकतर जिलों में कोविड संक्रमण के प्रसार में कमी तथा पॉजिटिविटी दर में गिरावट के दृष्टिगत व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों में राहत देने के लिए 2 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-स्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किए जाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में सोमवार को नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मॉडिफाइड लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में विभिन्न गतिविधियों के लिए छूट उन्हीं स्थानों पर दी जा सकेगी, जहां पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम होगी अथवा ऑक्सीजन, आईसीयू एवं वेंटीलेटर बेड का उपयोग 60 प्रतिशत से कम होगा। नई गाइडलाइन में पॉजिटिव केस के अनुरूप ग्राम पंचायत एवं जिले को तीन श्रेणियों ग्रीन, येलो और रेड में बांटा गया है। जिन ग्राम पंचायतों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं होगा, वह ग्रीन श्रेणी में होगी तथा 5 और इससे कम एक्टिव केस होने पर येलो तथा 5 से अधिक एक्टिव केस होने पर रेड श्रेणी में रखा जाएगा। इसी प्रकार एक...