Featured Post
वैक्सीनेशन से ही होगी विक्टरी - नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड
- Get link
- Other Apps
कोविड वैक्सिन लगवाते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त
एवं निर्भया स्क्वायड नोडल अधिकारी सुनीता मीना...
बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं जब तक यह संक्रमण की चैन टूटेगी नहीं कोरोना खत्म कैसे होगा। अगर हम 14 दिन घर में रह लेंगे तो निश्चित रूप से संक्रमण की दर घटेगी। इसीलिए जो व्यक्ति घर से बेवजह बाहर निकल रहे हैं पुलिस उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही अपना रही है, उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। साथ ही उनकी जांच कराई जा रही है यदि वह पॉजिटिव आए तो 15 दिन के लिए उन्हें अपने घर वालों से दूर रहना होगा। यानी कि क्वारंटाइन किया जाएगा। हम पुलिस वालों ने तो जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कमर कस ली है अब बारी है आपकी, अगर आप लोग कोरोना को हमेशा के लिए भगाना चाहते हैं तो हमें भी वही करना होगा जो अन्य देशों ने किया है।
जिन देशों ने अपने आपको कोरोना से मुक्त घोषित किया है उसके पीछे कारण बहुत बड़े स्तर पर जनता का वैक्सीनेशन है। वैक्सीनेशन एवं मास्क का उपयोग व दो गज की दूरी से इन देशों ने हम सबके सामने एक उदाहरण पेश किया है इसलिए अब हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फारसी क्या। यानी कि हम सबको vaccination करवा लेना चाहिए आइए आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं मैंने vaccination की दोनों खुराक ले ली हैं तथा मुझे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। इसलिए साथियों घबराए नहीं तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं और बिना हिचकिचाये, बिना डरे वैक्सीनेशन का हिस्सा बने।
आपके लिए है नोडल अधिकारी का ये संदेश, देखें वीडियो...
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment