Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलने पर निर्भया स्क्वायड की पुलिस महानिदेशक ने की सराहना

Smart policing के लिए FICCI AWARD 2020 

राजस्थान पुलिस की  निर्भया स्क्वायड को मिले राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार...

जयपुर। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना ने बताया कि  दिल्ली में फिक्की के द्वारा smart policing एवं नवाचार के लिए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड वूमेन सेफ्टी कैटेगरी में राजस्थान पुलिस की  निर्भया स्क्वायड ने जीता था। आज फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दिल्ली) से प्राप्त अवार्ड को नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने एम एल लाठर पुलिस महानिदेशक को सुपुर्द किया। पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश के नेतृत्व में कार्य कर रही निर्भया स्क्वायड की एम एल लाठर पुलिस महानिदेशक ने उन्मुक्त  कंठ से सराहना की।


फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दिल्ली) के द्वारा 2016 से स्मार्ट पुलिसिंग व नवाचार एवं बेहतरीन पुलिसिंग के लिए यह अवार्ड दिए जाते हैं जिसमें हर वर्ष हर राज्य से नॉमिनेशन भरे जाते हैं। इस वर्ष 2020 मैं भी उक्त prestigious award हेतु सभी राज्यों ने अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी। 

स्मार्ट पुलिसिंग एवं नवाचार की इस प्रतियोगिता में पूरे भारत देश के सभी राज्यों ने भाग लिया था जिसमें महिला सुरक्षा कैटेगरी में राजस्थान पुलिस की निर्भया स्क्वाड ने बाजी मारी। सभी राज्यों ने निर्भया स्क्वायड के उत्कृष्ट कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं राजस्थान पुलिस के इस नवाचार की सराहना की। 

राजस्थान पुलिस की तरफ से यह अवार्ड अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना ने प्राप्त किया था जिसे आज उन्होंने पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर को सुपुर्द किया गया जिसे  महानिदेशक कार्यालय की award gallery में लगाया गया। पुलिस महानिदेशक ने नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना सहित सभी महिला कर्मियों को शुभकामनाएं दी उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य के लिए बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार