बिना वजह सड़क पर घूमते हुए पाए गए 19 युवकों को पुलिस ने भेजा क्वारेंटाइन सेंटर

जयपुर। राजधानी जयपुर में कोरोना लॉकडाउन की नई गाइडलाइन लागू होने के साथ राजधानी जयपुर की पुलिस ने भी सख्ती कर दी है। जिसके चलते पुलिस ने साफ किया है कि दो दिन तक समझाइश की गई थी। इसके बाद कार्रवाई की जा रही है। पुलिस वाहन चालकों को पूछताछ के बाद ही आने-जाने दे रही है।hu

बिना कारण निकलने पर जयपुर में आगरा रोड पर बगराना में क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जा  रहा है। पुलिस की टीमें लगातार हर इलाके में गश्त कर रही है। पुलिस उपायुक्त  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय डॉ अमृता दुहन ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जयपुर की सडकों पर दोपहर 12 से शाम पांच बजे के बीच बेवजह बाहर घूमने वाले 19 लोगों को पुलिस ने बगराना स्थित क्वारेन्टाइन सेन्टर में भेजा।

जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव नहीं आने तक संस्थागत क्वारेंटाइन रहेंगे। जयपुर में 57 पुलिस थानों की ओर से 1064 पाइंट्स पर पुलिस नाकाबंदी कर रही है।  पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अंतराल में 5 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। 


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा