Featured Post
आरबीएसई की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग, सीबीएसई बोर्ड भी 12 वीं की परीक्षा रद्द करें
- Get link
- Other Apps
परीक्षा की आड़ में फीस लूट रहे है स्कूल संचालक
जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने बुधवार को राज्य सरकार से आरबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा रद्द कर छात्र - छात्राओं को प्रमोशन देने की मांग की है और सीबीएसई बोर्ड से भी 12 वीं की परीक्षा स्थगित कर 10 वीं कक्षा की तरह 12 वीं के छात्र-छात्राओं को प्रमोशन देने की मांग की है, संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा कि "परीक्षा की आड़ लेकर निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बना रहे है और मनमानी फीस लूट रहे है। "
संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द कर छात्र-छात्राओं को अलगे सत्र की तैयारी करने का पूरा अवसर दिया, ठीक उसी तरह 12 वीं कक्षा के छात्रों को भी अवसर प्रदान कर आगे के भविष्य को लेकर स्वत्रंत कर देना चाहिए, बार-बार परीक्षा की तारीख परिवर्तन से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है जिससे चलते वह अपने बेहतर केरियर को लेकर कन्फ्यूज हो रहे है। जबकि राज्य सरकार ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को अंधेरे में रखा हुआ है जिसका खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने परीक्षा स्थागित करने का निर्णय लेकर निजी स्कूलों को अभिभावकों पर हावी कर दिया है और जो सत्र अब तक समाप्त हो जाना चाहिए था वह दो अधिक चल रहा है। फीस को लेकर पहले ही विवाद चल रहा है जिसको लेकर ना सरकार गम्भीर है ओर ना प्रशासन गंभीर है जबकि सुप्रीम कोर्ट 3 मई को अपना अंतिम निर्णय दे चुकी है लेकिन ना उसकी पालना हो रही है ना करवाई जा रही है।
प्रदेश लीगल सेल सदस्य खुशबू शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को छात्र-छात्राओं की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं को रद्द कर प्रमोट करने का निर्णय तत्काल लेना चाहिए। जिससे सभी छात्र अगले सत्र की तैयारी में जुट सके। स्थगित करने के चलते सबसे ज़्यादा खामियाजा छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ रहा है क्योंकि उनका अगला सत्र कॉलेजो से शुरू होना है जिसके एडमिशन प्रक्रिया लगभग समाप्त होने के कगार पर है जबकि अभी तक परीक्षा को लेकर सरकार कोई निर्णय नही ले पा रही है जबकि देश मे कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराया हुआ है।
हुआ वर्च्युअल संवाद, अभिभावक जान रहे है अपने अधिकार
प्रदेश संगठन मंत्री दौलत शर्मा ने कहा कि संयुक्त अभिभावक संघ द्वारा पिछले 13 दिनों से "वर्च्युअल जन जागरूकता अभियान " जारी है, इस अभियान के तहत सम्मिलित सभी अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश और फीस एक्ट की जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही है साथ ही अभिभावकों के सवालों का जवाब देकर भी अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को हुए वर्च्युअल संवाद को संघ के पदाधिकारियों ने संबोधित किया और अभिभावकों की शंकाओ के सवालों पर और किस प्रकार स्कूलों की हठधर्मिता पर कार्यवाही करनी चाहिए उनकी जानकारी दी।
बार-बार परीक्षा स्थगित करने से हम कन्फ्यूज है, सरकार को तत्काल निर्णय लेकर परीक्षा को लेकर निर्णय लेना चाहिए, में स्वयं 12 वीं की छात्रा हु किन्तु में कब और कैसे पढ़ाई करू उसको लेकर कन्फ्यूज हु, परीक्षा कब होगी या नही होगी ऐसी स्थिति में पढ़ाई कैसे करें, आगे बढ़ने के रास्ते रुके हुए है, ना अच्छे पढ़ाई कर पा रहे है ना परिवार के साथ समय बिता पा रहे है, बार- बार परीक्षा स्थगित करने से अच्छा है परीक्षा रद्द कर दी जाए, कम से कम हमारे ऊपर जो मानसिक दबाव बना हुआ है वह तो दूर हो जाएगा, अन्यथा इसके चलते तो डेली टेंशन होने लगी है -- सोनिया राजपूत - 12 वीं की छात्रा, चुरू
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment