Featured Post
श्री कृष्ण बलराम मंदिर की 9वीं वर्षगांठ पर मनाया गया मंदिर का पाटोत्सव
- Get link
- Other Apps
सप्ताह के कार्यक्रम को केवल एक दिन में किया संपन्न
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में नवाँ पाटोत्सव संपन्न हुआ। कोरोना महामारी की की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर के प्रबंधन ने एक सप्ताह के कार्यक्रम को केवल एक दिन में संपन्न किया।
इस उत्सव में केवल मंदिर के सेवारतो ने ही भाग लिया। जन सामान्य के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई। मन्दिर मे दिनभर हरि नाम संकीर्तन आयोजन किया गया तथा भगवान को 108 भोग अर्पित किए गए। आज से 9 वर्ष पूर्व गंगा सप्तमी के शुभ दिन श्री श्री कृष्ण बलराम की अर्च विग्रह मंदिर में स्थापित की गई थी।
मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि श्री श्री कृष्ण बलराम जी का विभिन्न प्रकार के फलों के रस से अभिषेक किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को मंदिर के ऑफिशियल फेसबुक पेज और युटुब चैनल हरे कृष्ण जयपुर पर लाइव के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया।
अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया की कोरोना महामारी के समय में लॉक डाउन का सदुपयोग मानवता एवं विश्व कल्याण में करने के लिए हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर द्वारा अनेकों ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कोरोनाकल में सोशल मीडिया के माध्यम से संपूर्ण भारतवर्ष से जुड़े सभी भक्तों को अपने-अपने घरों से इस उत्सव में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment