Posts

Showing posts from August, 2023

कृष्ण जन्म से पहले आज प्रकट हो रहे हैं बलराम, एकमात्र मंदिर जहाँ कृष्ण के साथ विराजते हैं बलराम

Image
108 कलशों के साथ पवित्र जल से होगा अभिषेक... जयपुर। जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में गुरुवार को बलराम पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आगाज होगा। इस अवसर पर योगेश्वर श्री कृष्ण के बड़े भाई भगवान श्री बलराम की जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। अनेक कार्यक्रमों के बाद महाआरती हजारो भक्तो की उपस्थिति में की जाएगी। ब्रह्म संहिता की प्रार्थना के साथ श्री कृष्ण बलराम को 108 कलशों के साथ पवित्र जल से अभिषेक का विशेष आकर्षण रहेगा। मंदिर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास ने बताया कि श्री कृष्ण बलराम मंदिर में वर्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। वर्ष का सबसे बड़ा महोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्ठमी का भव्य आयोजन 7 सितम्बर को होगा। इससे पूर्व भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी की जयंती का भव्य आयोजन श्रावण पूर्णिमा की शाम को किया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी का उत्सव विग्रह के भव्य अभिषेक से होगी। इसमें पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, मीठे जल), पंचगव्य और विविध प्रकार के फलों के रस, औषधियों से मिश्रित जल से भरे 108 कलशों और नारियल पानी से होने वाला अभिषेक भ...

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को दो श्रेणियों में मिले सम्मान, आयुक्त ने अधिकारी और कर्मचारियों को मीठा मुंह कराकर बढ़ाया हौसला

Image
हैदराबाद से लौटे अधिकारियों ने आयुक्त को प्रशस्ति पत्र सौंपकर दी शुभकामनाएं... जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त एवं सचिव अल्पा चौधरी को हैदराबाद से प्रशस्ति पत्र और सम्मान लेकर लौटे अधिकारियों ने भेंट कर प्रशस्ति पत्र सौंपे और शुभकामनाएं दी। आयुक्त एवं सचिव को आवासन मुख्यालय 'आवास भवन' में हैदराबाद से लौटे उप आवासन आयुक्त प्रथम केसी ढाका, उप आवासन आयुक्त द्वितीय जेएस बुगालिया, उप आवासन आयुक्त एवं तकनीकी सलाहकार आयुक्त बीएल स्वामी ने संपदा प्रबंधक दीपाली भगोतिया, मुख्य अभियंता (मुख्यालय) मनोज गुप्ता, अतिरिक्त नगर नियोजक अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता विजय अग्रवाल, उप वित्तीय सलाहकार ओपी बुटोलिया सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिकों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र भेंट किए। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को हैदराबाद में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को नरेडको (नेशनल रियल स्टेट डवलपमेंट काउंसिल) ने 25वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में रीयल एस्टेट में उल्लेखनीय योगदान के लिए पूर्व आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा और राजस्थान आवासन मंडल को ...

निर्भीक पत्रकार की लेखनी से ही लोकतंत्र मजबूत - पूनिया

Image
पत्रकारिता के साथ पत्रकार के जीवन और परिवार को भी सशक्त करने के संकल्प के साथ एनयूजेआई का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न... जयपुर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को यहां जयपुर स्थित निम्स सभागार में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में पत्रकार हितों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गर। राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वयं को मेजबान बताते हुए देश भर के 22 राज्यों से आए 1500 से अधिक पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि 90 के दशक में जब ऐसा अधिवेशन जयपुर में हुआ था तब वे छात्र संगठन के साथ जुड़े थे और कुर्सियां लगाई थी, आज इसी संगठन के तत्वावधान में हो रहे कार्यक्रम में वह मंच पर हैं। उन्होंने इसे पत्रकारों की कलम की ताकत बताते हुए कहा कि वे स्वयं उदाहरण हैं कि कुर्सी लगाने वाले को आज उसी मंच की कुर्सी पर बैठाया गया है। उन्होंने कहा कि खेत में किसान का पसीना गिरता है तभी फसल लहराती है, सीमा पर जवान का शौर्य दमकता है तब देश सुरक्षित रहता है, नींव में श्रमिक का पसीना गिर...

आवासन आयुक्त एवं सचिव ने किया विभिन्न परियोजनाओं का दौरा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Image
एआईएस रेजिडेंसी और बहुप्रतीक्षित एनआरआई क्लब-21 में चल रहे कार्यों का भी लिया  जायजा... जयपुर। आवासन आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी ने बुधवार को कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी और क्लब-21 का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। श्रीमती चौधरी ने सुबह प्रताप नगर में स्थित कोचिंग हब का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंपस में बने टावर 1 और 2, कैफेटेरिया, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, पार्किंग सहित ग्रीनरी को देखा। उन्होंने बताया कि कैंपस में सिविल कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा सौंदर्यीकरण पर अंतिम दौर में कार्य चल रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एआईएस रेजिडेंसी और बहुप्रतीक्षित एनआरआई क्लब-21 में चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया। आयुक्त एवं सचिव ने कहा कि निरीक्षण की गई तीनों परियोजनाओं में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। जल्द ही इन योजनाओं का लोकार्पण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोचिंग हब में कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जबकि एआईएस रेसीडेंसी का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। क्लब-21 का भी कार्य पूर्...

28 साल बाद जयपुर में होगा पत्रकारों का महाकुंभ

Image
राजस्थान समेत देश के एक हजार पत्रकारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, पत्रकारिता की दशा व दिशा पर होगा मंथन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया (एनयूजेआई) का राष्ट्रीय महाधिवेशन 26 व 27 अगस्त-2023 को निम्स यूनिवर्सिटी के सभागार में होगा... जयपुर। करीब 28 वर्षों के उपरांत जयपुर को एक बार फिर देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पत्रकार संघ नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजेआई) का राष्ट्रीय महा-अधिवेशन जयपुर में हो रहा है। पत्रकारों का यह महाकुंभ 26 व 27 अगस्त 2023 को जयपुर के निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभागार किया जाएगा। 28  वर्ष पहले 1995 में तीन दिवसीय अधिवेशन में भी डेढ़ हजार से अधिक पत्रकार देशभर से जुटे थे। 28 साल बाद जयपुर में फिर से होने जा रहे रहे अधिवेशन में देश व राज्य भर से करीब 1500 पत्रकार शामिल होंगे।   एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा व कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि एनयूजेआई से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (जार) की ओर से आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा, फर्स्ट इंडिया के सीईओ और एडिट...

राजीव अरोड़ा ने कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से पेश की दावेदारी

Image
दावेदारी दस्तावेज ही मेरा संकल्प पत्र, क्षेत्र के विकास के लिए करूंगा हर संभव प्रयास - अरोड़ा दावेदारी में मालवीय नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षकों के समक्ष उपस्थित होकर मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश की।  इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश पर्यवेक्षक सुरेश कानूनगो, लीलावती, मालवीय नगर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता और सी स्कीम ब्लॉक अध्यक्ष भरत मेघवाल उपस्थित थे। दावेदारी दस्तावेज को संकल्प पत्र के रूप में प्रस्तुत करते हुए राजीव अरोड़ा ने बताया कि मालवीय नगर क्षेत्र से मेरा अटूट आत्मीय संबंध है। 2008 में परिसीमन के बाद पहली बार अस्तित्व में आई मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से मुझे कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का अवसर मिला। चुनाव से कुछ समय पूर्व ही मुझे टिकट दिया गया, मगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता के स्नेह की वजह से ही में इतनी मजबूती से चुनाव लड़ पाया। क्षेत्र के लोगों से मेरा निरंतर जुड़ाव है। यही कारण है कि आज मालवीय नगर विधानस...

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार

Image
92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को ग्यारह-ग्यारह हजार के नगद पुरुस्कार से किया गया सम्मानित... जयपुर। दी न्यू ड्रीम्स एजुकेशन एकेडेमी मदरामपुरा सांगानेर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोभक्त सन्त प्रकाश दास जी महाराज व संत श्री स्वामी राजकुमार शर्मा सद्गुरु आश्रम रहे।कार्यक्रम की शुरुवात झंडारोहण, राष्ट्रगान व हनुमान चालीसा का पाठ करके हुई। संतो द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत विस्मरणीय कार्यक्रम था। इस दौरान संत प्रकाश दास जी महाराज के मुखारबिंद से वंदेमातरम गीत और संत स्वामी राजकुमार जी शर्मा के मुखारबिंद से शिव तांडव स्त्रोत गाया गया। दी न्यू ड्रीम्स एजुकेशन एकेडेमी के निदेशक भानु प्रकाश गौत्तम ने बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पाने वाले बच्चों को संतो के द्वारा नगद पुरुस्कार से सम्मानित करवाया। विद्यालय परिवार द्वारा बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को ग्यारह-ग्यारह हजार के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार का यह कदम बच्चों का शिक्षा के प्रति ...

'विधायक आवास परियोजना' के निर्माण से संवैधानिक मूल्यों को मिली मजबूती - मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री ने कहा पवन अरोड़ा हैं करामाती, काम में उनका कोई नहीं सानी विधानसभा अध्यक्ष, नगरीय विकास मंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित मंत्रीगण और विधायकगण रहे मौजूद मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नगरीय विकास मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने की आयुक्त की कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विधायक नगर (पश्चिम) में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विधायक आवास परियोजना का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और नगरीय विकास मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ विशिष्ठ अतिथि रहे। साथ ही सभी मंत्रीगण और विधायकगण भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कई फैसले ऐसे होते हैं, जो इतिहास में दर्ज हो जाते हैं। जयपुर में विधायक आवास परियोजना के निर्माण से प्रदेश का नाम इतिहास में दर्ज होगा। विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक इस आवास परियोजना में बैठकर सार्थक चर्चा कर सकेंगे। इससे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधायक...

आवासन आयुक्त ने स्थानांतरित सचिव को दी विदाई, नए सचिव, उप सचिव के आगमन पर दी शुभकामनाएं

Image
जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल के बोर्ड रूम में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मण्डल सचिव अल्पा चौधरी को स्थानांतरण पर विदाई दी गई वहीं नवनियुक्त सचिव बृजेश कुमार चांदोलिया और उप सचिव राजेंद्र सिंह चांदावत के आगमन पर बधाई और शुभकामनाएं भी दी गईं। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने इस अवसर पर मण्डल सचिव अल्पा चौधरी को स्थानांतरण पर विदाई देते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए। वहीं नवनियुक्त सचिव और उप सचिव को बुके देकर नये दायित्व की शुभकामनाएं दी। अरोड़ा ने सचिव की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने परिवार की तरह कार्य करते हुए मंडल को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता अमित अग्रवाल, मनोज गुप्ता, संदीप गर्ग, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, मुख्य सम्पदा प्रबंधक दीपाली भगोतिया, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दशरथ सिंह, संघ के महामंत्री प्रदीप शर्मा सहित मण्डल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।