कृष्ण जन्म से पहले आज प्रकट हो रहे हैं बलराम, एकमात्र मंदिर जहाँ कृष्ण के साथ विराजते हैं बलराम
108 कलशों के साथ पवित्र जल से होगा अभिषेक... जयपुर। जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में गुरुवार को बलराम पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आगाज होगा। इस अवसर पर योगेश्वर श्री कृष्ण के बड़े भाई भगवान श्री बलराम की जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। अनेक कार्यक्रमों के बाद महाआरती हजारो भक्तो की उपस्थिति में की जाएगी। ब्रह्म संहिता की प्रार्थना के साथ श्री कृष्ण बलराम को 108 कलशों के साथ पवित्र जल से अभिषेक का विशेष आकर्षण रहेगा। मंदिर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास ने बताया कि श्री कृष्ण बलराम मंदिर में वर्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। वर्ष का सबसे बड़ा महोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्ठमी का भव्य आयोजन 7 सितम्बर को होगा। इससे पूर्व भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी की जयंती का भव्य आयोजन श्रावण पूर्णिमा की शाम को किया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी का उत्सव विग्रह के भव्य अभिषेक से होगी। इसमें पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, मीठे जल), पंचगव्य और विविध प्रकार के फलों के रस, औषधियों से मिश्रित जल से भरे 108 कलशों और नारियल पानी से होने वाला अभिषेक भ...