Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

राजीव अरोड़ा ने कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से पेश की दावेदारी

दावेदारी दस्तावेज ही मेरा संकल्प पत्र, क्षेत्र के विकास के लिए करूंगा हर संभव प्रयास - अरोड़ा
दावेदारी में मालवीय नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह


जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षकों के समक्ष उपस्थित होकर मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश की। 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश पर्यवेक्षक सुरेश कानूनगो, लीलावती, मालवीय नगर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता और सी स्कीम ब्लॉक अध्यक्ष भरत मेघवाल उपस्थित थे। दावेदारी दस्तावेज को संकल्प पत्र के रूप में प्रस्तुत करते हुए राजीव अरोड़ा ने बताया कि मालवीय नगर क्षेत्र से मेरा अटूट आत्मीय संबंध है। 2008 में परिसीमन के बाद पहली बार अस्तित्व में आई मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से मुझे कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का अवसर मिला। चुनाव से कुछ समय पूर्व ही मुझे टिकट दिया गया, मगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता के स्नेह की वजह से ही में इतनी मजबूती से चुनाव लड़ पाया। क्षेत्र के लोगों से मेरा निरंतर जुड़ाव है। यही कारण है कि आज मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के अनेक पार्षदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुरोध की वजह से ही मैं यहां से दावेदारी पेश कर रहा हूं। 

विधानसभा क्षेत्र परिसीमन 2008 में बीजेपी सरकार ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र को अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत परिसीमन किया था। 2008 के चुनाव परिणाम जरूर हमारे विपरीत रहे, मगर हमने हर नहीं मानी। 2008 के बाद मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया। इसी का परिणाम रहा की 2008 के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव, नगर निगम महापौर के चुनाव और अन्य चुनावों में पार्टी का जन आधार निरंतर बढ़ता रहा। मालवीय नगर राजस्थान की राजधानी का दिल है। शहर की लाइफ लाइन भी मालवीय नगर से ही निकलती है। भौगोलिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त इसे क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। कॉलोनियों को रेगुलराइज कर, पेयजल, सिविर लाइन की प्रॉपर व्यवस्था कर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। क्षेत्र से जेएलएन मार्ग व टोंक रोड जैसे व्यस्ततम सड़के गुजरती है। इन पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाकर, यातायात व्यवस्था को सुगम किया जा सकता है। क्षेत्र में लगने वाले थड़ी ठेले वालों को उचित स्थान दिलाने की आवश्यकता है।


मालवीय नगर के विकास के लिए हमेशा रहे तत्पर

पिछ्ले कई वर्षों में मैंने मालवीय नगर विधान सभा क्षेत्र के लिए कई मुद्दे उठाए और सेवा की। ये ही कारण है, कि सभी का प्यार और समर्थन उन्हें मिलता रहा है। तत्कालीन स्वास्थ्य शासन मंत्री शांति धारीवाल जी से जेपी फाटक का निर्माण करवाना हो या रामनिवास बाग अंडरग्राउंड पार्किंग बनवाने का मामला हो मैं पीछे कम नहीं हटाए। इसके अलावा मैंने क्षेत्र के पार्कों का विकास, कॉलोनियों में पट्टों का वितरण और कल्याण नगर में निम्न दर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को पट्टे दिलवाए हैं। गौरतलब है कि राजीव अरोड़ा राजनीतिक व्यस्तता के साथ-साथ जयपुर की साहित्यिक, सामाजिक गतिविधियों से भी हमेशा जुड़े रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार