Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

आवासन आयुक्त एवं सचिव ने किया विभिन्न परियोजनाओं का दौरा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

एआईएस रेजिडेंसी और बहुप्रतीक्षित एनआरआई क्लब-21 में चल रहे कार्यों का भी लिया जायजा...


जयपुर। आवासन आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी ने बुधवार को कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी और क्लब-21 का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

श्रीमती चौधरी ने सुबह प्रताप नगर में स्थित कोचिंग हब का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंपस में बने टावर 1 और 2, कैफेटेरिया, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, पार्किंग सहित ग्रीनरी को देखा। उन्होंने बताया कि कैंपस में सिविल कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा सौंदर्यीकरण पर अंतिम दौर में कार्य चल रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एआईएस रेजिडेंसी और बहुप्रतीक्षित एनआरआई क्लब-21 में चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया।

आयुक्त एवं सचिव ने कहा कि निरीक्षण की गई तीनों परियोजनाओं में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। जल्द ही इन योजनाओं का लोकार्पण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोचिंग हब में कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जबकि एआईएस रेसीडेंसी का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। क्लब-21 का भी कार्य पूर्ण होने के लिए संवेदक को 18 महीना का समय दिया गया था, जबकि यह कार्य समय से पूर्व होने की संभावना है।


इस दौरान मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता विजय अग्रवाल, उप वित्तीय सलाहकार ओपी बुटोलिया सहित संबंधित परियोजनाओं के उप आवासन आयुक्त, सहायक अभियंतागण और संवेदक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार