Posts

Showing posts from January, 2025

यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश- उपमुख्यमंत्री,डॉ.प्रेमचन्द बैरवा

Image
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह... आगाज केसरी जयपुर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के माध्यम से प्रदेश में व्यापक स्तर पर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है। राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के व्यापक उपाय, नवाचारों एवं परिवहन क्षेत्र में डिजिटल समाधानों पर संकल्पित होकर कार्य कर रही है, जिसके भविष्य में सुखद परिणाम नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा प्रहरी के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुनिश्चित हो सकेगा। उपमुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा गुरुवार को राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में 'परवाह' (केयर) की थीम पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट्स के सुधार और रेस्ट एरिया के निर्माण से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा, जिससे यात्रा और...

हर बच्चे में कोई न कोई टैलेंट होता है, बच्चे उसी के साथ पढ़े और आगे बढ़े: दत्त

Image
माउंट लिटेरा जी स्कूल के नए परिसर का हुआ उदघाटन... जयपुर। मैं  ऐसा सोचती हूं कि हर बच्चे में कोई न कोई टैलेंट होता है। बच्चे टैलेंट के साथ ही पढ़े और उनको लाइफ स्किल्स हर तरह से मिले। मैं भी अपना अनुभव समय-समय पर शेयर करूंगी। ये कहना था महाराजा सवाई मानसिंह-॥ म्यूजियम की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्त का, जो माउंट लिटेरा जी स्कूल (एमएलजेडएस) में चीफ गेस्ट के रूप में बोल रही थी।  शहर के कालवाड़ रोड स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के नए परिसर के उ‌द्घाटन के मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ अपने अनुभव शेयर किए। बिजनेस हैड विकास श्रीवास्त ने कहा, कि इस पल का काफी समय से इंतजार था। जी मीडिया सुभाषजी का एजुकेशन के लिए हमेशा विजन रहा है। अपने सहयोग और मेहनत से हर बच्चे को आगे बढ़ाना लक्ष्य है। एमएलजेडएस नेशनल हेड विकास श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर ऑपरेशन सभ्यासाची चटर्जी मौजूद आदि ने भी संबोधित किया। विकास श्रीवास्तव ने बताया कि एमएलजेडएस का उद्देश्य शहर के हर बच्चे के समग्र विकास के लिए गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं देना है। जयपुर में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और सुवि...

45 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

Image
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जन चेतना, सामाजिक समरसता और बंधुता की भावना बढ़ती है... आगाज केसरी जयपुर। अग्रवाल समाज सेवा समिति प्रताप नगर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  प्रताप नगर स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर रही। आयोजन में प्रताप नगर क्षेत्र की लगभग 45 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें गवर्नमेंट जॉब में सिलेक्टेड, प्रोफेशनल और 10वीं 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को मंच सम्मान दिया गया। महापौर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जन चेतना, सामाजिक समरसता और बंधुता की भावना बढ़ती है।  भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ.विजय पारीक द्वारा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की गई। समिति अध्यक्ष डॉ. लोकेश गुप्ता ने समाज की गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया।  महासचिव भगवान सिंघल द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रचार सचिव हर्षित ने बताया कि कार्यक्रम म...