Posts

Showing posts from 2022

मखमली स्वरों से विजेंद्र ने किया राजेश्वरी का श्रृंगार

Image
नेट थिएट पर शास्त्रीय कार्यक्रम राग प्रवाह... ज यपुर। शास्त्रीय संगीत के युवा गायक डॉक्टर  विजेंद्र गौतम ने अपनी मखमली आवाज में जब रागेश्वरी के स्वर छेड़कर स्वरों के उतार-चढ़ाव से राग का श्रृंगार किया तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने एक ताल में द्रुत बंदिश राग संग रागिनी मिल मंगल गावे गाकर श्रोताओं को अभिभूत कर दिया।  नेट थिएट पर आज डॉ विजेंद्र  ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत राग पूरिया धनश्री से की। उन्होंने विलंबित खयाल" 'ऐरी मांई कोयलिया बोले बिरहा की तान' जो  की झुमरा ताल में निबद्ध थी, से की। इसके बाद मध्य लय  में उन्होंने 'तुम मोरी राखो लाज हरि' गाया।  नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि विजेंद्र ने रागेश्वरी में प्रथम सुरसाधे और राग अभोगी मैं एक बंदिश प्रस्तुत की। उन्होंने अपने कार्यक्रम का समापन राग किरवानी में प्रसिद्ध भजन 'हे गोविंद हे गोपाल' गाकर किया l डॉ विजेंद्र के साथ तबले पर सधी हुई संगत सुप्रसिद्ध तबला वादक दशरथ कुमार ने की  तथा कीबोर्ड पर अर्जुन सैनी ने शानदार संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया l कार्...

इन्फ्रा प्रोजेक्टों में स्ट्रक्चरल डिजाइन की अहम भूमिका - आवासन आयुक्त

Image
एमएनआइटी में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग पर 12वीं अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस... जयपुर।  आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि इन्फ्रा प्रोजेक्टों में स्ट्रक्चरल डिजाइन की अपनी अलग अहमियत है। ये प्रोजेक्ट गुणवत्ता, सुरक्षा तथा समय के सभी मापदंडों पर खरा उतरें, इसके लिए जरूरी है कि इन पर काम करने वाले पैरा इंजीनियरिंग स्टाफ को स्ट्रक्चरल डिजाइनिंग तथा आर्किटेक्चर का समुचित प्रशिक्षण मिले। आवासन आयुक्त गुरूवार को मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग पर 12वीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। नेशनल सेंटर फॉर डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट (एनसीडीएमएम) तथा एमएनआईटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कांफ्रेंस देश-विदेश के विशेषज्ञों, देश की विभिन्न आईआईटी तथा एनआईटी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अकादमिक सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान, प्रयोगों तथा बदलावों पर गहन चर्चा की। पैरा इंजीनियरिंग स्टाफ की हो उचित ट्रेनिंग आवासन आयुक्त ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल इस ...

नेट थिएट पर मैं नरक से बोल रहा हूं नाटक का मंचन

Image
तुम इंसान जानवर से भी बदतर हो... जयपुर। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज वॉरेन एकेडमी के  नाट्यविभाग द्वारा तैयार नाटक जिसे हरिशंकर परसाई द्वारा लिखित और रंगकर्मी मनोज स्वामी द्वारा निर्देशित नाटक मैं नरक से बोल रहा हूं का सशक्त मंचन  l नेट थिएट की ओर से आज की नाटक संध्या वरिष्ठ रंगकर्मी स्वर्गीय सुरेश सिंधु को श्रद्धांजलि देकर समर्पित की गई। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि नाटक में बाल कलाकार तनय जैन ने अपने अभिनय से अपने पात्र को जीवंत कर नाटक को गति प्रदान की। उनके अभिनय में ठहराव और एक्सप्रेशन का ऐसा प्रभाव था कि नाटक अपनी कहानी को बयां करता चला गया। उनके सहयोगी कलाकार जीवितेश शर्मा ने अपने यमराज के पात्र के साथ न्याय कर अपने अभिनय की छाप छोड़ी। कहानी... एक आदमी मरने के बाद जब  यमराज के यहां  पहुंचता है, तो नर्क और स्वर्ग के बॉर्डर पर उसका कुत्ता स्वर्ग में नजर आता है, उसे देखकर खुश होता है मगर वह  अवाक होता है कि इंसान तो नर्क में और जानवर स्वर्ग में पाकर वह भगवान से पूछता है तो भगवान उसे बताते हैं कि वह बिना खाए, बिना मेहनत किए मर गया और...

मुख्यमंत्री ने आवासन मण्डल के कायाकल्प को सराहा

Image
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी... कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, देश के पहले कोचिंग हब, विधायक आवास सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लिए आवासीय योजनाओं जैसे प्रोजेक्टों को गति दे रहा है आवासन मंडल जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राजस्थान आवासन मण्डल के स्टॉल का अवलोकन किया। श्री गहलोत ने इस दौरान मंडल के कायाकल्प तथा विगत वर्षों में अर्जित उपलब्धियों की जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा तथा राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा भी थे। श्री गहलोत ने श्री रंधावा को अवगत कराया कि आवासन मण्डल वह संस्था है जो राज्य की गत सरकार के समय बंद होने के कगार पर थी। लेकिन पवन अरोडा के आयुक्त बनने के बाद इस संस्था में नई जान आई और उनकी प्रशासनिक कार्यकुशलता और कार्यप्रणाली से इसका कायाकल्प संभव हुआ है। मंडल नित नए नवाचार कर रहा है और दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन ऑफ इंडिया की तर्ज पर जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान, देश के प्रथम कोचिंग हब,...

पद्मश्री मधु पंडित दास को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि

Image
मानव कल्याण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु पूर्णिमा यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया सम्मान... जयपुर। इस्कॉन, बेंगलुरु के प्रेसीडेंट व अक्षयपात्र फाउंडेशन के चेयरमेन पद्मश्री मधु पंडित दास को जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी द्वारा मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षांत समारोह में उन्हें खाद्य सुरक्षा व मानव कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि प्रदान की गई। आर्मी ट्रेनिंग कमांड (एआरटीआरएसी), शिमला के जीओसी इन चीफ एवीएसएम, वीएसएम लेफ्टिनेंट जनरल सुरिन्दर सिंह महल समारोह के मुख्य अतिथि थे। उनके साथ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन शशिकांत सिंघी व प्रेसीडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में वॉकहार्ट फाउंडेशन के सीईओ डॉ. हुजैफा खोराकीवाला को भी डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेज के 638 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पद्मश्री मधु पंडित दास ने स्टूडेंट्स को भारतीय संस्कारों क...

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का अदभुत मॉडल होगा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण

Image
आवासन   आयुक्त   ने   किया   मण्डल   के   स्टॉल   का   अवलोकन... जयपुर। राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार से जवाहर कला केन्द्र में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राजस्थान आवासन मण्डल का स्टॉल एवं इसमें प्रदर्शित मण्डल के प्रोजेक्ट दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होंगे। प्रदर्शनी के स्टॉल नम्बर 12 में राजस्थान आवासन मण्डल की चार वर्ष की उपलब्धियों एवं इसके कायाकल्प को संजोया गया है। राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त श्री पवन अरोडा ने शुक्रवार को मण्डल के स्टॉल का अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। श्री अरोडा ने बताया कि दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया की तर्ज पर जयपुर में विधानसभा के पास कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का निर्माण किया जा रहा है। आवासन मण्डल इसकी निर्माण एजेन्सी है। प्रदर्शनी में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के मॉडल को देखना दर्शकों के लिये बेहतर अवसर होगा। आवासन आयुक्त ने बताया कि देश के पहले कोचिंग हब, जयपुर के अदभुत सिटी पार्क, जयपुरवासियों के लिये फैमिली गे...

अक्षत को मिला पर्यटन के क्षेत्र में सिल्वर अवार्ड

Image
जयपुर। राजस्थान में पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जन जन तक पहुंचाने वाले उद्यमियों में अक्षत दत्त माथुर और विपुल बंसल को इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड 2022 के तहत सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया है। पर्यटन मंत्रालय राजस्थान पर्यटन विभाग ने 8 श्रेणियों में यह अट्ठारह अवार्ड दिए हैं। पर्यटन मंत्रालय के उत्तरी क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर अनिल और राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ रश्मि शर्मा ने यह पुरस्कार बुधवार को एक भव्य समारोह में वितरित किए। अक्षत माथुर और विपुल बंसल को उनकी कम्पनी "विरासत एक्सपीरियंसएस" के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान मे पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में विशेष कार्य कर रहे हैं तथा विदेशी पर्यटकों के लिए अनेक नवाचार भी कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ विदेशी पर्यटक को मैं भारतीय जीवन पद्धति और खानपान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

नगरीय विकास मंत्री की पहल पर विकास कार्यों के लिये नगर निगम ग्रेटर को दिये 23 करोड, आवासन आयुक्त ने महापौर को भेंट किया चैक

Image
आवासन मण्डल ने दिखाई उदारता... जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल ने विकास कार्यों के लिये नगर निगम ग्रेटर को एक साथ 23 करोड 23 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई है। आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने सोमवार को मण्डल मुख्यालय पर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर और निगम आयुक्त महेन्द्र सोनी को इस राशि का चैक प्रदान किया। आवासन आयुक्त ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल की पहल पर आवासन मण्डल द्वारा नगर निगम को इतनी बडी राशि का भुगतान विगत 15 वर्षों में पहली बार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आवासन मण्डल द्वारा विक्रय की गई सम्पत्तियों से प्राप्त होने वाली राशि का 15 प्रतिशत हिस्सा नगर निगम को दिये जाने का प्रावधान है। वहीं आवासन मण्डल नगर निगम क्षेत्र में नियमित रूप से विकास कार्य करवाता है। गत वर्ष नगर निगम के साथ हुई संयुक्त बैठक में वर्ष 2010-11 से 2019-20 के दौरान विक्रय की गई सम्पत्तियों के एवज में निगम को देय हिस्सा राशि एवं नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों पर मण्डल द्वारा व्यय की गई राशि का समायोजन किया गया था। समायोजन के बाद मण्डल की निगम पर 55.58 करोड रूपये की राशि...

वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा जार के प्रदेश अध्यक्ष, भाग सिंह प्रदेश महासचिव निर्वाचित

Image
मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन के सान्निध्य में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न... जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव आम सहमति से निर्विरोध सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने रविवार को निर्वाचन की घोषणा की। विभिन्न पदों पर चुनाव लडऩे के इच्छुक कुछ प्रत्याशियों के आम सहमति से शनिवार को नामांकन पत्र वापिस लिए गए। रविवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा जार के प्रदेश अध्यक्ष,भाग सिंह प्रदेश महासचिव एवं लेशिष जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिंह शेखावत जयपुर, ओम चतुर्वेदी पाली, कुश मिश्रा बारां, अनुराग हर्ष बीकानेर, दीपक लवानिया भरतपुर, विकास शर्मा जयपुर, कौशल मूंदडा उदयपुर का निर्वाचन हुआ। इसी तरह उपाध्यक्ष पद ...

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मनायी गयी 5159वीं गीता जयंती एवं प्रारंभ हुआ गीता कांटेस्ट

Image
गीता जयंती श्रीमद भगवद गीता के आगमन का शुभ दिन है यह वह दिन है जिस दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को वैदिक ज्ञान का सार प्रदान किया था... जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्णा बलराम मंदिर में श्रीमद भगवद गीता की 5,159वीं गीता जयंती मनायी गयी, गीता जयंती श्रीमद भगवद गीता के आगमन का शुभ दिन है यह वह दिन है जिस दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को वैदिक ज्ञान का सार प्रदान किया था और उन्हें जीवन के अंतिम लक्ष्य के बारे में बताया था जिससे उन्होने महाभारत युद्ध में विजय प्राप्त की थी। मंदिर में विशेष... गीता जयंती उत्सव  पर मंदिर में गर्भगृह को विशेष रूप से सजाया गया, एवं भव्य  श्रीमद भगवद गीता होम (यज्ञ) किया गया, साथ ही मंदिर के भक्तों द्वारा भगवद गीता के 18 अध्याय के 700 श्लोकों का सामूहिक उच्चारण किया गया एवं भगवद्गीता वितरण के लिए भक्तों ने मंदिर में चल रहे श्रील प्रभुपाद बुक मैराथन में भाग लिया एवं जन जन तक भगवत गीता पहुचने  का लक्ष्य लिया। श्रीमद भगवद गीता का आगमन... द्वापर युग अगहन मास शुक्ल पक्ष की एकादशी पर श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इसी वजह से इस तिथि क...

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में रखी गई संगोष्ठी

Image
जयपुर। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर कुमोदिनी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी रखी गई जिसमें संस्था के निदेशक डॉ. वीरेंद्र माथुर, डॉ. तरूणा माथुर, डॉक्टर नीलम सिसोदिया, गीता पुरोहित, नेहा नैण, शीला अग्रवाल व समस्त छात्राध्यापिकाएं उपस्थित थी। संगोष्ठी में विश्व एड्स से संबंधित जानकारी दी गई। एड्स किसी व्यक्ति के छूने से नहीं फैलता है। सभी छात्राध्यापिकाओं को जागरूकता प्रदान की गई।

मुख्‍यमंत्री गहलोत से न्‍याय की गुहार

Image
571 पत्रकार आवंटियों ने किया विघ्‍नहर्ता का आह्वान... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, पत्रकार नगर नायला के 571 आवंटियों ने शनिवार को योजना स्‍थल पर रामधुनी की और योजना के पुनर्जीवित होने पर ईश्‍वर का आभार जताया। साथ ही योजना के क्रियान्‍वयन में आड़े आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने के लिए सामूहिक प्रार्थना की। रामधुनी के बाद आवंटियों ने बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति पर भी चर्चा की।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर शनिवार दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आवंटियों की  सामूहिक रामधुनी का आयोजन किया गया था। रामधुनी में सुबह 11 बजे से ही पत्रकार आवंटियों का आना शुरू हो गया। वाद्य यंत्रों की स्‍वर लहरियों के साथ आवंटियों ने गणेश वंदना कर विघ्‍नहर्ता का आह्वान किया। इसके बाद राम नाम का जाप शुरू हुआ। रामधुनी की गूंज से पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव की भूमि भी राममय हो गई। आवंटियों ने कॉलोनी के मुख्‍य पार्क में शामियाना लगाकर राम दरबार की झांकी सजाई। संगीतमय माहौल में सभी ने राम नाम का गुणगान किया और योजना की भूमि से ईकोलोजिकल की बाधा हटने पर ईश्‍वर का आभार जताया। आरती के साथ रामधुनी की पूर्णाहुति के बाद आ...

जगतपुरा जयपुर में स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मनाया गया गोवर्धन व अन्नकूट महोत्सव

Image
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भव्य गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। मंदिर के वृन्दावन उद्यान में गोवर्धन पूजा महोत्सव के अवसर पर विशाल गोवेर्धन पर्वत बनाया गया एवं भव्य रूप से सजाया गया एवं छप्पन भोग लगाया गया भगवान की गोवर्धन की लीला की झांकी सजाई गई, गो पूजा के लिए मंदिर की गोशाला की गायों को सजाया,  संध्या में हरिनाम संकीर्तन के साथ दीपोत्सव एवं पालकी उत्सव मनाया गया। पौराणिक प्रथा के अनुसार विशेष अन्नकूट का भी आयोजन किया गया जहा मंदिर में आये हज़ारों भक्तो ने अन्नकूट प्रसादम लिया। गोवर्धन की लीला... जब भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन के निवासियों को इंद्र-यज्ञ की तैयारी करते देखा, तो उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें इंद्र की पूजा को त्याग देना चाहिए और इसके बजाय गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए। इस पर, इंद्र क्रोधित हो गए और वृंदावन पर विनाशकारी वर्षा की। भगवान श्री कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठाया और वृंदावन के सभी निवासियों को आश्रय दिया।  हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास ने बताया - दिवाली के त्योहार के अगले दिन गोवर्धन क...

श्री श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन, भक्तों का लगा तांता

Image
सवा लाख की पोशाक ठाकुर जी के लिए वृंदावन से... ठाकुर जी को 108 व्यंजनों का  लगाया भोग...    जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में आध्यात्मिक उत्साह और वैदिक मंत्रों के साथ शुक्रवार की सुबह जगतपुरा के श्री श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारम्भ हुआ। पुरे दिन मंदिर में हरिनाम संकीर्तन का विशेष आयोजन रहा , लगभग दो लाख भक्तों ने मंदिर में भगवन के दर्शन किये,  मंदिर परिसर  को विशेष रूप से कोलकाता, बेंगलुरु और देश के अन्य भागों से फूलो एवं भव्य डेकोरेशन लाइट सजाया गया। मंदिर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी मोजूद थे, स्क्रीनिंग के लिए मेटल डिटेक्टर एवं सी सी टीवी कैमरा पुरे मंदिर परिसर में लगाये गए। मंदिर में आने वाले सभी भक्तो को नि:शुल्क प्रसाद में पंजीरी एवं फलों को वितरित किया गया। श्री श्री कृष्णा बलराम मंदिर में भगवान को लिए फूल बंगला में सजाया गया, सवा लाख की पोशाक ठाकुर जी के लिए वृंदावन से बनवाई गई, एवं ठाकुर जी को 108 व्यंजनों का भोग लगाया गया एवं भगवान के अभिषेक के लिए कन्नौज से गुलाब ज...

छात्र को बेहतर तराशने के लिए शिक्षक खुद को तराशता है - मिश्रा

Image
अनुपमा तिवाड़ी की किताब ‘शिक्षक अपने को तराशता है’ का लोकार्पण... जयपुर। देश की अग्रणी साहित्य संस्था कलमकार मंच की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डॉ. राधाकृष्णन पुस्तकालय सभागार में आयोजित समारोह में साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनुपमा तिवाड़ी की किताब ‘शिक्षक अपने को तराशता है’ का लोकार्पण किया गया। कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने कहा कि शिक्षक छात्र को तराशता है यह बात सर्वविदित है, लेकिन छात्र को बेहतर तराशने के लिए शिक्षक खुद को कितना तराशता है और उसे खुद को उस लायक बनाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए इसका इस किताब में बहुत ही सरल तरीके से उल्लेख किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर कलमकार मंच के आगामी आयोजनों के बारे में भी बताया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे बोध शिक्षा समिति के निदेशक ख्यात शिक्षाविद् योगेन्द्र भूषण ने इस किताब को भविष्य के लिए तैयार हो रहे शिक्षकों के लिए जरूरी पुस्तक बताते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हम कई बार काम कर रहे होते हैं, लेकिन उन्हें दर्ज नहीं करते हैं। यह काम लेखक ने किया है जो कि औरों को भी एक दिशा देने का काम कर सकता है। उन्होंने...

पाराशर नर्सिग केयर एवं हेल्थ अवेयरनेस क्लिनिक ने बनाई अपनी विशिष्ट पहचान

Image
जयपुर। चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत पाराशर नर्सिग केयर एवं हेल्थ अवेयरनेस क्लिनिक अपनी मेहनत, सेवा और संतुष्टिजनक कार्यों से जनता के बीच अपनी अलग पहचान बना चुका है। जानकारी अनुसार पिछले दो वर्षो से पाराशर नर्सिग केयर एवं हेल्थ अवेयरनेस क्लिनिक ने हरसम्भव गुणवत्ता नर्सिग केयर देने की  कोशिश की है, साथ ही संतुष्टि भरी सेवा लोगो के सम्मुख रखी। यही कारण है कि आम आदमी भी इस क्लीनिक की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते नहीं थकता। कोरोना काल रहा हो या अन्य कोई भी समय एक तत्परता के साथ मरीजो को उन्ही के घर के वातावरण मे हर वो सर्विस मुहैया करवाई जिसकी मरीज को रोजाना के दिनचर्या मे आवश्यकता होती है। मरीज को घर से अस्पताल ले जाना, भर्ती करवाना और हर तरीके से देखभाल करने का कार्य सदैव जिम्मेदारी से निभाया है।  अभी तक क्लीनिक द्वारा एक निश्चित दूरी तक ही सुविधा मुहैया करवा जा रही थी, जिसका अब शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा। जिससे आम आदमी को इसका अधिक लाभ मिल सकेगा। अब ज्यादा स्टाफ के साथ समस्त सेवाएं जयपुर के अधिकांश क्षेत्र में दी जाएगी। किसी भी गंभीर या सामान्य मरीजो हेतु नर्स, केयरटेकर 24 घण...

आज भी किताबों का कोई विकल्प नहीं है - हेतु भारद्वाज

Image
ख्यात व्यंग्यकार फारूक आफरीदी की पुस्तक ‘धन्य है आम आदमी’ पर हुई चर्चा... जयपुर। देश की अग्रणी साहित्य संस्था कलमकार मंच की ओर से विद्याश्रम स्कूल के सुरुचि केन्द्र में आयोजित ख्यात व्यंग्यकार फारूक आफरीदी की किताब ‘धन्य है आम आदमी’ पर संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हेतु भारद्वाज ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि व्यंग्य आम आदमी की परेशानियों और दुखों को उड़ा देने का ही एक तरीका है। व्यंग्य का प्रयोग स्थितियों को देखकर किया जाए तो ज्यादा दमदार होगा। भाषा को मनुष्य का सबसे बड़ा अविष्कार बताते हुए उन्होंने कहा कि भाषा की ताकत का कोई तोड़ नहीं है। स्थिति और भाषा का तरीके से प्रयोग किया किया जाना चाहिए तभी लेखन निखार आता है। सोशल मीडिया पर चाहे सब उपलब्ध हो, लेकिन आज भी किताबों का कोई विकल्प नहीं है। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं गीतकार निशांत मिश्रा ने कहा कि जब तक किताबों पर चर्चा नहीं होगी, पाठकों का ध्यान आकर्षित नहीं होगा और न ही किताब पाठकों के बीच लोकप्रिय होगी। उन्होंने आगामी 6 व 7 अगस्त को जयपुर में होने वाले दो ...

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मनाया गया पानीहाटी चिड़ा दही महोत्सव

Image
जयपुर।  जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र के श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पानीहाटी चिड़ा दही महोत्सव मनाया गया। यह एक विशेष त्यौहार है इसमें  दूध, दही और पोहा (चिड़ा) से विभिन्न व्यंजनों को तैयार करके ठाकुर जी को भोग लगाया जाता है। इस अवसर पर ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया एव 1500 आम से मंदिर के गर्भ गृह में विशेष झांकी सजाई गई। प्राचीन वृंदावन के 6 गोस्वामी में से एक रघुनाथ दास गोस्वामी आज ही के दिन भगवान को इस प्रकार का विशेष भोग लगाते हैं एवं भगवान की कृपा प्राप्त करते हैं।   यह पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास पानीहाटी नाम के एक गाँव में पहली बार श्री नित्यानंद प्रभु के साथ श्रील रघुनाथ दास गोस्वामी की मुलाकात के उपलक्ष्य में पानीहटी चिड़ा-दही उत्सव मनाया जाता है। श्रील रघुनाथ दास को नित्यानंद प्रभु से दंड मिला कि उनको यहाँ आये सभी हजारों भक्तो के लिए चिड़ा-दही प्रसादम की व्यवस्था करनी है यह सुनकार श्री रघुनाथ दास गोस्वामी अत्यधिक प्रसन्न हुए और अत्यधिक मात्रा चिड़ा-दही प्रसादम व्यवस्था की एवं भगवान को भोग लगाया  तब से इस त्योहार को दंड महोत्सव (दंड का त्योहार) के...

‘‘धन्य है आम आदमी’’ पर संवाद 12 जून को

Image
मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं वरिष्ठ साहित्यकार अनुराग वाजपेयी और जितेन्द्र शर्मा करेंगे व्यंग्य पाठ... जयपुर। कलमकार मंच द्वारा दैनिक भास्कर के सामने स्थित विद्याश्रम स्कूल परिसर के सुरुचि केंद्र में मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं वरिष्ठ व्यंग्य लेखक, कवि फारूक आफरीदी की किताब के उपलक्ष में साहित्य प्रेमियों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने बताया कि आगामी 12 जून को सायं 04.30 बजे से भवन सुरुचि केंद्र के सहयोग से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कवि फारूक आफरीदी के व्यंग्य संग्रह ‘‘धन्य है आम आदमी’’ किताब पर डॉ. नरेन्द्र शर्मा ’कुसुम’, डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, श्रीकृष्ण शर्मा, डॉ. यश गोयल, प्रभात गोस्वामी और राजेन्द्र कुमार शर्मा संवाद करेंगे। इसी कड़ी में वरिष्ठ व्यंग्यकार फारूक आफरीदी, मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं वरिष्ठ साहित्यकार अनुराग वाजपेयी और जितेन्द्र शर्मा व्यंग्य पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हेतु भारद्वाज करेंगे वहीं मंच संचालन डॉ. ऊषा दशोरा द्वारा किया जाएगा।  मिश्रा ने सभी साहि...

शिविर से बच्चों को बौद्धिक और शारीरिक विकास - गुप्ता

Image
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का गुरूवार को मंगलम ग्रुप सीएमडी एवं समाजसेवी एन.के.गुप्ता ने अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों का शिविर देख मुझे अपना बचपन याद आ गया। आज की पीढ़ी ज्यादा एक्टिव है। उन्हांेने कहा कि काफी समय बाद मैनें प्रेस क्लब के वातावरण में परिवर्तन देखा। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने क्लब में मनोरंजन के साथ पारिवारिक माहौल बनाया है, यह सराहनीय कदम है। इस तरह के शिविर से बच्चों का बौद्धिक ,शारीरिक और व्यक्तित्व विकास होता है। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि हमारी टीम का प्रयास रहता है, कि हर सदस्य का परिवार यहां आएं और क्लब की गतिविधियों में हिस्सा लें। समर कैम्प में बच्चो के साथ उनके परिजनों को भी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण मिल रहा है। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़ और शिविर संयोजक अनिता शर्मा ने मंगलम ग्रुप सीएमडी एन.के.गुप्ता का मार्ल्यापण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, संतोष कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, ‘‘अधिकारी‘‘ आयोजन समिति सदस्...

निडर होकर आगे बढ़ो और अपनी मंजिल खुद बनाओ - सोनी

Image
अभिभावक बेटियों के साथ बेटों को भी अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करें पिंकसिटी प्रेस क्लब में ग्रीष्मकालीन बाल अभिरुचि शिविर जारी... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बी.एल.सोनी ने अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों का अभिरूचि शिविर देखकर बहुत अच्छा लगा। बच्चे क्रियेटिव एक्टीविटी मार्शल आर्ट, योग, डांस सहित अनेक विधाओं में जुड़े हुए हैं। बच्चे ऊर्जावान होते हैं, इनको सकारात्मक गतिविधियों  से जोड़ना चाहिए। बच्चों के माता-पिता को इनकी समस्याएं सुननी चाहिए तथा उनका समाधान करना चाहिए। बच्चे निडर होकर आगे बढ़ें और अपनी मंजिल खुद बनाएं। बच्चों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करना चाहिए एवं सकारात्मक विषय को देखना चाहिए। प्रशिक्षणार्थी बच्चों ने एसीबी महानिदेशक बी.एल. सोनी से प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए पूछा कि हम किस क्षेत्र में आगे बढ़कर देश की सेवा कर सकते हैं ? सवाल के जवाब में सोनी ने कहा सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा, अर्थात आप हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश की सेवा कर सकते हैं। ...

मोबाइल छोड़ बच्चों ने बाल अभिरूचि शिविर में रूचि दिखाई - एल.सी.भारतीय

Image
अग्निशमन टीम ने बच्चों को आग पर काबू पाने एवं श्वसन क्रिया से व्यक्ति की जान बचाने के गुर सिखाएं... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की ओर से आयोजित 10 दिवसीय बाल अभिरूचि शिविर का सोमवार को शिक्षाविद् एल.सी. भारतीय एवं अग्निशमन सहायक अधिकार शुभम शर्मा ने अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। क्लब मुकेश मीणा अध्यक्ष एवं महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शिक्षाविद् एल.सी.भारतीय ने कहा कि  वर्तमान समय में घरों में बच्चे पूरे दिन मोबाइल पर गेम खेलते है। प्रसन्न्ता की बात है, कि इस मशीनरी युग में बच्चे मोबाइल छोड़कर बाल अभिरूचि शिविर में पूर्ण मनोयोग निर्भिक होकर मार्शल आर्ट, कला, पेंटिंग, योग, डांस सहित अनेक विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। आपने बच्चों को प्रेस क्लब मंच से आगे बढ़ाने का सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का मतलब मनोरंजन है पत्रकारों को जोडकर पारिवारिक गतिविधियों को संचालित करना वास्तव मंें अनूठा कदम है। ऐसे आयोजनों का निरंतर होना आवश्यक है। क्योंकि पत्रकार एवं मशीनरी एक जैसे है पत्रकारों को मशीन...

नेट-थियेट पर सुरीले वायलिन वादन सांझ, वायलिन के तारों ने खोला सुरों खजाना

Image
जयपुर। नेट-थियेट के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दो उभरते वायलिन वादक सैयद रिजवान अस्करी और दिशा गोस्वामी ने जब वायलिन की जुगलबंदी पर सुर छेड़े तो पूरा माहौल संगीतमय हो गया।  नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि मशहूर वायलिन वादक गुलजार हुसैन के प्रतिभावान शिष्यों ने जब सात सुरों के सरगम से सजी इस महफिल में सुरीले वायलिन वादन से राग यमन के छोटे खयाल में मध्यम तीन ताल में अलाप, तीनों सप्तक की तानें और गायकी व तंत्रकारी अंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों कलाकारों ने वायलिन वादन की प्रतिभा दिखाई। अंत में वंदे मातरम् व राग खमाज की धुन से कार्यक्रम का समापन किया। इनके साथ तबले पर उभरते कलाकार जेयान हुसैन ने असरदार संगत से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आपको यह बता दें कि जेयान मशहूर तबला नवाज स्वर्गीय उस्ताद काले खां साहब के पड़पौत्र है। कार्यक्रम का संचालन रमेश पुरोहित ने किया।    कैमरा संचालन जितेन्द्र शर्मा, प्रकाश मनोज स्वामी, मंच सज्जा घृति शर्मा, अंकित शर्मा नोनू और जीवितेश शर्मा संगीत विष्णु कुमार जांगिड़ और सौरभ कुमावत का रहा।

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कल्चर कैंप का टैलेंट-डे आयोजित

Image
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कल्चर कैंप का टैलेंट-डे आयोजित किया गया। कल्चर कैंप टैलेंट-डे कार्यक्रम के चीफ गेस्ट माननीय न्यायधीश शैलेंद्र व्यास रजिस्ट्रार राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग रहे एवं राजेश कुमार शर्मा (संयुक्त निदेशक राजस्थान पर्यटन तथा उप. मुख्य कार्यालय अधिकारी, राज्य मेला प्राधिकरण ) रहे। टैलेंट-डे  कार्यक्रम में व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण,  भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए, दिमाग की एकाग्रता बढ़ाना,  ईंधन के बिना खाना बनाना, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर चित्रकला, श्लोक उच्चारण,  वाध्ययंत्र, अबेकस मैथ, वैष्णव सदाचार इत्यादि को सभी बच्चों ने फन एंड गेम्स के साथ प्रस्तुत किया। श्री कृष्ण बलराम मंदिर,  जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास जी ने बताया कि टैलेंट-डे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जयपुर के आराध्य भगवान श्री गोविन्द देव जी के चमत्कारों की लीलाओ पर आधारित नाटक प्रस्तुति का रहा जिसमें दिखाया गया कैसे गोविंद देवजी वृंदावन से जयपुर कैसे आये। नाटक का निर्देशन डॉ. चंद्रदीप हाडा प्रोजेक्ट डायरेक्टर, मोनि...

प्रेस क्लब चिकित्सा शिविर में 153 सदस्यों ने उठाया लाभ

Image
बाल अभिरूचि शिविर जारी रहा... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए शनिवार को फिजियोथैरेपी, आर्थोपेडिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मंे करीब 153 सदस्यों एवं परिजनों ने चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए इस तरह के शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे। चिकित्सकों ने शिविर में उत्कृष्ट सेवाएं दी। इधर क्लब में चौथे दिन भी बाल अभिरूचि शिविर जारी रहा। शिविर में बच्चें पूर्ण मनोयोग से योग, डांस, मार्शल आर्ट, संगीत, ड्राईंग, कथक, राजस्थानी लोकनृत्य, संगीत, मेहन्दी, क्राफ्ट आदि विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि शिव फिजियोथैरेपी क्लिनिक के डॉ. दिनेश सामोता, डॉ. आशीष एवं डॉ. कौशिकी की टीम ने शिविर में हड्डी और जोड़ो से संबंधित उपचार, कमर का दर्द, गर्दन का दर्द, घुटनों का दर्द, हाथ पैरों में जकड़न, पैर में झनझनाहट, सूनापन, पोस्ट ऑपरेटिव कंडीशन, लिगामेंट टियर का उपचार किया सदस्यों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श की सेवाएं दी। शिविर का आयोजन पंकज शर्मा ...

महापौर सौम्या का समर कैम्प में बच्चों के संग पंच

Image
पिंकसिटी प्रेस क्लब में बच्चों का किया उत्साहवर्धन... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में चल रहे ग्रीष्मकालीन बालअभिरूचि शिविर में शुक्रवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने मार्शल आर्ट क्लास का अवलोकन करते हुए बच्चों के संग पंच लगाए। निर्भया स्क्वाड ट्रेनर ममता एवं शीला से आत्मरक्षा के गुर सीखे। महापौर को अपने बीच देखकर प्रशिक्षण ले रहे बच्चें खासे उत्साहित नजर आएं। बच्चों ने महापौर के साथ सेल्फी पाइंट पर बारी बारी से अनेक फोटो खिंचवाएं। महापौर सौम्या ने शिविर में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गर्मियों की छुटटी के दौरान बच्चों को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना जरूरी है। बच्चों में अनन्त ऊर्जा होती है और ये कल का भविष्य है। उन्होनें क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, संयोजक अनिता शर्मा एवं क्लब कार्यकारिणी को समर कैम्प आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि शिविर मंे मार्शल आर्ट, डांस, पेंटिंग जैसी अनेक विधाओं के साथ महिला सुरक्षा के लिए निर्भया स्क्वार्ड द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजनों का निरन्तर होना आवश्यक है। नगर निगम की ओर से भी प्रत्येक वार्ड ...

कल्चर कैंप हुआ शुरु, मेयर की बेटी ने भी लिया भाग

Image
कल्चर कैंप 2022 का अगला बैच 13 जून से... जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने श्री कृष्ण बलराम मंदिर के सांस्कृतिक शिक्षण विभाग के द्वारा चल रहे कल्चर कैंप (बैच 1) मे बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं श्री कृष्ण बलराम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मेयर ने अपनी बेटी का कल्चर कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाया एवं बच्चों को भगवत गीता के 12 अध्याय का पाठ करके भगवत गीता की शिक्षाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आज के समय में आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की समाज में बहुत आवश्यकता है। ग्रीष्मकालीन कल्चर कैंप 2022 जिसमे बच्चो को भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षा, प्रश्नोत्तरी, मंत्र मैडिटेशन, श्लोक उच्चारण, वाद्य यंत्र, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर इत्यादि को फन एंड गेम्स के साथ सिखाया जा रहा है।  कल्चर कैंप 2022 का अगला बैच 13 जून से शुरू हो रहा जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं 91169 37562 गीता कांटेस्ट का परिणाम घोषित श्री कृष्ण बलराम मंदिर के सांस्कृतिक शिक्षण विभाग के द्वारा भगवत गीता की शिक्षाओ पर आधरित गीता क...