Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

नेट थिएट पर मैं नरक से बोल रहा हूं नाटक का मंचन

तुम इंसान जानवर से भी बदतर हो...

जयपुर। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज वॉरेन एकेडमी के  नाट्यविभाग द्वारा तैयार नाटक जिसे हरिशंकर परसाई द्वारा लिखित और रंगकर्मी मनोज स्वामी द्वारा निर्देशित नाटक मैं नरक से बोल रहा हूं का सशक्त मंचन  l नेट थिएट की ओर से आज की नाटक संध्या वरिष्ठ रंगकर्मी स्वर्गीय सुरेश सिंधु को श्रद्धांजलि देकर समर्पित की गई।

नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि नाटक में बाल कलाकार तनय जैन ने अपने अभिनय से अपने पात्र को जीवंत कर नाटक को गति प्रदान की। उनके अभिनय में ठहराव और एक्सप्रेशन का ऐसा प्रभाव था कि नाटक अपनी कहानी को बयां करता चला गया। उनके सहयोगी कलाकार जीवितेश शर्मा ने अपने यमराज के पात्र के साथ न्याय कर अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

कहानी...

एक आदमी मरने के बाद जब  यमराज के यहां  पहुंचता है, तो नर्क और स्वर्ग के बॉर्डर पर उसका कुत्ता स्वर्ग में नजर आता है, उसे देखकर खुश होता है मगर वह  अवाक होता है कि इंसान तो नर्क में और जानवर स्वर्ग में पाकर वह भगवान से पूछता है तो भगवान उसे बताते हैं कि वह बिना खाए, बिना मेहनत किए मर गया और उसका कुत्ता उसके पड़ोसी के दावत में चोरी कर खाते हुए पीटकर मरा l इस कारण भगवान ने कहा कि तुम इंसान जानवर से भी बदतर हो,,,,अब मैं कुत्ते ही बनाऊंगा इंसानों की आलस्य को देखकर अब मुझे खुद पर खींज जाती है।

कार्यक्रम का संचालन  धृति शर्मा ने किया। कैमरा जितेंद्र शर्मा, तपेश शर्मा,प्रकाश संरचना एवं मंच व्यवस्था अंकित शर्मा नोनू और देवांग सोनी की रही।



Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान