Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

मुख्यमंत्री ने आवासन मण्डल के कायाकल्प को सराहा

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी...
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, देश के पहले कोचिंग हब, विधायक आवास सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लिए आवासीय योजनाओं जैसे प्रोजेक्टों को गति दे रहा है आवासन मंडल

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राजस्थान आवासन मण्डल के स्टॉल का अवलोकन किया। श्री गहलोत ने इस दौरान मंडल के कायाकल्प तथा विगत वर्षों में अर्जित उपलब्धियों की जमकर सराहना की।

मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा तथा राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा भी थे। श्री गहलोत ने श्री रंधावा को अवगत कराया कि आवासन मण्डल वह संस्था है जो राज्य की गत सरकार के समय बंद होने के कगार पर थी। लेकिन पवन अरोडा के आयुक्त बनने के बाद इस संस्था में नई जान आई और उनकी प्रशासनिक कार्यकुशलता और कार्यप्रणाली से इसका कायाकल्प संभव हुआ है। मंडल नित नए नवाचार कर रहा है और दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन ऑफ इंडिया की तर्ज पर जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान, देश के प्रथम कोचिंग हब, विधायकों के लिए आवास, अखिल भारतीय सेवा तथा राज्य सेवा के अधिकारियों के लिए एआईएस और एसएस रेजीडेंसी बहुमंजिला आवासीय योजनाएं, जरूरतमंद वर्गों के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना जैसे बड़े प्रोजेक्टों से मंडल ने नई पहचान कायम की है।

गहलोत ने आवासन मण्डल के स्टॉल पर प्रदर्शित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के अद्भुत मॉडल को भी देखा और इस प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी ली। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने स्टॉल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री, श्री रंधावा, श्री डोटासरा सहित अन्य अतिथियों का शॉल ओढाकर स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विधायक आवास की फिनिशिंग का काम चल रहा है। आने वाले साल में जून माह तक ये फ्लैट तैयार हो जाएंगे। आवासन आयुक्त ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना, जयपुर चौपाटी आदि के बारे में भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान विगत 4 वर्षों में मण्डल द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट का विमोचन भी किया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार