Featured Post
मुख्यमंत्री ने आवासन मण्डल के कायाकल्प को सराहा
- Get link
- Other Apps
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी...
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, देश के पहले कोचिंग हब, विधायक आवास सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लिए आवासीय योजनाओं जैसे प्रोजेक्टों को गति दे रहा है आवासन मंडल
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राजस्थान आवासन मण्डल के स्टॉल का अवलोकन किया। श्री गहलोत ने इस दौरान मंडल के कायाकल्प तथा विगत वर्षों में अर्जित उपलब्धियों की जमकर सराहना की।
मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा तथा राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा भी थे। श्री गहलोत ने श्री रंधावा को अवगत कराया कि आवासन मण्डल वह संस्था है जो राज्य की गत सरकार के समय बंद होने के कगार पर थी। लेकिन पवन अरोडा के आयुक्त बनने के बाद इस संस्था में नई जान आई और उनकी प्रशासनिक कार्यकुशलता और कार्यप्रणाली से इसका कायाकल्प संभव हुआ है। मंडल नित नए नवाचार कर रहा है और दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन ऑफ इंडिया की तर्ज पर जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान, देश के प्रथम कोचिंग हब, विधायकों के लिए आवास, अखिल भारतीय सेवा तथा राज्य सेवा के अधिकारियों के लिए एआईएस और एसएस रेजीडेंसी बहुमंजिला आवासीय योजनाएं, जरूरतमंद वर्गों के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना जैसे बड़े प्रोजेक्टों से मंडल ने नई पहचान कायम की है।
गहलोत ने आवासन मण्डल के स्टॉल पर प्रदर्शित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के अद्भुत मॉडल को भी देखा और इस प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी ली। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने स्टॉल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री, श्री रंधावा, श्री डोटासरा सहित अन्य अतिथियों का शॉल ओढाकर स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विधायक आवास की फिनिशिंग का काम चल रहा है। आने वाले साल में जून माह तक ये फ्लैट तैयार हो जाएंगे। आवासन आयुक्त ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना, जयपुर चौपाटी आदि के बारे में भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान विगत 4 वर्षों में मण्डल द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट का विमोचन भी किया।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment