Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कल्चर कैंप का टैलेंट-डे आयोजित

जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कल्चर कैंप का टैलेंट-डे आयोजित किया गया। कल्चर कैंप टैलेंट-डे कार्यक्रम के चीफ गेस्ट माननीय न्यायधीश शैलेंद्र व्यास रजिस्ट्रार राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग रहे एवं राजेश कुमार शर्मा (संयुक्त निदेशक राजस्थान पर्यटन तथा उप. मुख्य कार्यालय अधिकारी, राज्य मेला प्राधिकरण ) रहे।

टैलेंट-डे  कार्यक्रम में व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण,  भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए, दिमाग की एकाग्रता बढ़ाना,  ईंधन के बिना खाना बनाना, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर चित्रकला, श्लोक उच्चारण,  वाध्ययंत्र, अबेकस मैथ, वैष्णव सदाचार इत्यादि को सभी बच्चों ने फन एंड गेम्स के साथ प्रस्तुत किया।

श्री कृष्ण बलराम मंदिर,  जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास जी ने बताया कि टैलेंट-डे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जयपुर के आराध्य भगवान श्री गोविन्द देव जी के चमत्कारों की लीलाओ पर आधारित नाटक प्रस्तुति का रहा जिसमें दिखाया गया कैसे गोविंद देवजी वृंदावन से जयपुर कैसे आये। नाटक का निर्देशन डॉ. चंद्रदीप हाडा प्रोजेक्ट डायरेक्टर, मोनिका भार्गव सिंह लेखिका व निर्देशिका, लक्ष्य सिंह सह-निर्देशक रहे । टैलेंट-डे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो के अभिभावकों ने तालियों एवं हर्ष के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी प्रतिभागियो को  माननीय चीफ गेस्ट द्वारा पुरुष्कार वितरण सम्मानित किया गया  उन्होंने बताया कि 

कल्चर कैंप बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा को उभरने के लिए विशेष मौका है।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान