Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

मखमली स्वरों से विजेंद्र ने किया राजेश्वरी का श्रृंगार

नेट थिएट पर शास्त्रीय कार्यक्रम राग प्रवाह...


यपुर। शास्त्रीय संगीत के युवा गायक डॉक्टर  विजेंद्र गौतम ने अपनी मखमली आवाज में जब रागेश्वरी के स्वर छेड़कर स्वरों के उतार-चढ़ाव से राग का श्रृंगार किया तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने एक ताल में द्रुत बंदिश राग संग रागिनी मिल मंगल गावे गाकर श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। 

नेट थिएट पर आज डॉ विजेंद्र  ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत राग पूरिया धनश्री से की। उन्होंने विलंबित खयाल" 'ऐरी मांई कोयलिया बोले बिरहा की तान' जो  की झुमरा ताल में निबद्ध थी, से की। इसके बाद मध्य लय  में उन्होंने 'तुम मोरी राखो लाज हरि' गाया। 

नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि विजेंद्र ने रागेश्वरी में प्रथम सुरसाधे और राग अभोगी मैं एक बंदिश प्रस्तुत की। उन्होंने अपने कार्यक्रम का समापन राग किरवानी में प्रसिद्ध भजन 'हे गोविंद हे गोपाल' गाकर किया l

डॉ विजेंद्र के साथ तबले पर सधी हुई संगत सुप्रसिद्ध तबला वादक दशरथ कुमार ने की  तथा कीबोर्ड पर अर्जुन सैनी ने शानदार संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया l

कार्यक्रम में प्रकाश मनोज स्वामी, कैमरा जितेंद्र शर्मा, मंच सज्जा अंकित शर्मा ममो नोनू, देवांग सोनी और जीवितेश की रही।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार