Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

मखमली स्वरों से विजेंद्र ने किया राजेश्वरी का श्रृंगार

नेट थिएट पर शास्त्रीय कार्यक्रम राग प्रवाह...


यपुर। शास्त्रीय संगीत के युवा गायक डॉक्टर  विजेंद्र गौतम ने अपनी मखमली आवाज में जब रागेश्वरी के स्वर छेड़कर स्वरों के उतार-चढ़ाव से राग का श्रृंगार किया तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने एक ताल में द्रुत बंदिश राग संग रागिनी मिल मंगल गावे गाकर श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। 

नेट थिएट पर आज डॉ विजेंद्र  ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत राग पूरिया धनश्री से की। उन्होंने विलंबित खयाल" 'ऐरी मांई कोयलिया बोले बिरहा की तान' जो  की झुमरा ताल में निबद्ध थी, से की। इसके बाद मध्य लय  में उन्होंने 'तुम मोरी राखो लाज हरि' गाया। 

नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि विजेंद्र ने रागेश्वरी में प्रथम सुरसाधे और राग अभोगी मैं एक बंदिश प्रस्तुत की। उन्होंने अपने कार्यक्रम का समापन राग किरवानी में प्रसिद्ध भजन 'हे गोविंद हे गोपाल' गाकर किया l

डॉ विजेंद्र के साथ तबले पर सधी हुई संगत सुप्रसिद्ध तबला वादक दशरथ कुमार ने की  तथा कीबोर्ड पर अर्जुन सैनी ने शानदार संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया l

कार्यक्रम में प्रकाश मनोज स्वामी, कैमरा जितेंद्र शर्मा, मंच सज्जा अंकित शर्मा ममो नोनू, देवांग सोनी और जीवितेश की रही।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार