Featured Post
मखमली स्वरों से विजेंद्र ने किया राजेश्वरी का श्रृंगार
- Get link
- Other Apps
नेट थिएट पर शास्त्रीय कार्यक्रम राग प्रवाह...
नेट थिएट पर आज डॉ विजेंद्र ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत राग पूरिया धनश्री से की। उन्होंने विलंबित खयाल" 'ऐरी मांई कोयलिया बोले बिरहा की तान' जो की झुमरा ताल में निबद्ध थी, से की। इसके बाद मध्य लय में उन्होंने 'तुम मोरी राखो लाज हरि' गाया।
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि विजेंद्र ने रागेश्वरी में प्रथम सुरसाधे और राग अभोगी मैं एक बंदिश प्रस्तुत की। उन्होंने अपने कार्यक्रम का समापन राग किरवानी में प्रसिद्ध भजन 'हे गोविंद हे गोपाल' गाकर किया l
डॉ विजेंद्र के साथ तबले पर सधी हुई संगत सुप्रसिद्ध तबला वादक दशरथ कुमार ने की तथा कीबोर्ड पर अर्जुन सैनी ने शानदार संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया l
कार्यक्रम में प्रकाश मनोज स्वामी, कैमरा जितेंद्र शर्मा, मंच सज्जा अंकित शर्मा ममो नोनू, देवांग सोनी और जीवितेश की रही।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment