Posts

Showing posts from 2020

कवियों ने शब्दों से की आराधना नेट थियेटर की

Image
जयपुर। नेट-थियेट पर आज जयपुर के नामचीन कवियों ने शब्दों की आराधना कर रंग जमाया। नेट थियेट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि अंतरास्ट्रीय वरिष्ठ कवि श्री बनज कुमार बनज ने""प्रेम की अरदास लेकर प्यार अपना खास लेकर, हम तुम्हारे द्वार पर तो आ गए , अब बताओ और हम जाएं कहां" सुना कर ऑनलाइन कविताओं का आनंद लेने वालों से भरपूर दाद पाई। जयपुर के ही वेद दाधीच ने कोरोनावायरस पर प्रहार करते हुए भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की कि वे मानवता को बचाने के लिए एक बार फिर करो ना रूपी कालिया नाग के विष को हर ले। उन्होंने कहा" हे तीनो लोक का पालनहार फेरू कलयुग की धरती पर आ जा और कोरोना महामारी हूं ई धरती ने बचाजा " योगिता जीनत ने अपने अंदाज में""किसी ने छीन ली उसकी रवानी वह दरिया है मगर बहता नहीं है। सफर की धूप ने समझा दिया ये, दरख्तों के सिवा साया नहीं है।" शायर मुख्तार माहिर ने "दर्द में यू सिमट गया मैं जैसे खुद से लिपट गया था मैं फिर मुझे कौन रोक सकता था अपने आगे से हट गया था मैं"तरन्नुम में सुना कर रंग जमाया। प्रकाश मनोज स्वामी संगीत विष्णु कुमार जांगिड़ ...

वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ बने सूचना आयुक्त

Image
जयपुर।  राजस्थान को आज नये सूचना आयुक्त मिल गये हैं. पूर्व मुख्य सचिव डी बी गुप्ता  को राज्य का नया सूचना आयुक्त  बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को गुप्ता को राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान कर दी है. राज्यपाल ने इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ और शीतल धनखड़ को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के भी आदेश जारी कर दिये हैं।   नारायण बारेठ लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं. वे लंबे समय तक बीबीसी में अपनी सेवायें दे चुके हैं. वे पत्रकारों के सशक्त संगठन जार के भी प्रदेश महामंत्री रहे हैं। इसके साथ साथ हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भी शिक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। शीतल धनखड़ कांग्रेस नेता रणदीप धनखड़ की पुत्री हैं वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की भतीजी हैं डीबी गुप्ता बने राज्य के नये मुख्य सूचना आयुक्त  उन्होंने एमजीडी और लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली से शिक्षा प्राप्त की है। वर्तमान में सामाजिक कार्यकर्ता हैं। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा सूचना आयुक्तों के 4 पद...

स्वप्रेरणा से आतिशबाजी नहीं कर प्रदेशवासियों ने पेश की सामाजिक जागृति की मिसाल, समस्त जनता साधुवाद की पात्र - मुख्यमंत्री

Image
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी नहीं करने के संकल्प की पालना करने पर प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जीवन रक्षा का फर्ज निभाते हुए लोगों ने जिस समझबूझ का परिचय दिया है और कोरोना के खिलाफ जंग में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप  में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है, यह वाकई सराहनीय है।  गहलोत ने कहा है कि श्वसन रोग एवं कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को प्रदूषण से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए लोगों ने आतिशबाजी नहीं कर स्वप्रेरणा से सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है। यह सामाजिक जागरूकता मुझमें नई आशा का संचार करती है। यह संकल्प दर्शाता है कि कितनी भी प्रतिकूल परिस्थितियां हों, प्रदेशवासी उनका डटकर मुकाबला करने के लिए सदैव तैयार हैं। इसके लिए राज्य की समस्त जनता साधुवाद की पात्र है।  मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में समस्त प्रदेशवासियों का निरंतर जो सहयोग मिला है, उसी का परिणाम है कि हम राजस्थान में कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन कर सके हैं। कोई भूखा न सोए का संकल्प साकार करने की बात हो या...

नगरपालिका आम चुनाव - वार्डाें के वर्गवार एवं महिला आरक्षण की लॉटरी 13 अक्टूबर को

जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि नगरपालिकाओं के आम चुनाव 2020 के लिए वार्डों के वर्गवार आरक्षण एवं महिला आरक्षण की प्रक्रिया नियमानुसार लॉटरी के माध्यम से 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे होगी।  यह लॉटरी कलक्टे्रट सभागार जयपुर में सम्बन्धित विधायकगण एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 एवं राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम 1994 के प्रावधानों के अनुसरण में निकाली जाएगी।

गौरव ने सजायी रंग-ए-सूफियाना में छाप तिलक की महफिल

Image
जयपुर। नेट-थिएट  में शनिवार की शाम को रंग-ए-सूफियाना कार्यक्रम में गौरव भट्ट ने प्रसिद्ध "छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिला के" , सइयां और तेरी दीवानी गाकर माहौल को सूफीयाना बना दिया। राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि नेट थेट में आज शाम को जयपुर के युवा गायक गौरव भट्ट और उनके साथी कलाकारों ने सूफी गायन से यादगार बना दिया । उन्होंने छाप तिलक के बाद दमा दम मस्त कलंदर और सईयां भी गया जिसे ऑन-लाइन श्रोताओं ने बहुत सराहा। गौरव के साथ तबले पर दीपेश भट्ट और गिटार पर कार्तिक भट्ट के अलावा कीबोर्ड पर जिमी थॉमस ने संगत की । प्रकाश मनोज स्वामी और मंच अंकित नोनू संगीत विष्णु जांगिड़। और अंत में अनिल मारवाड़ी ने सभी कलाकारों सहित ऑनलाइन दर्शकों का आभार व्यक्त किया।  

निर्भया स्क्वाड ने शिक्षकों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस

Image
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत निर्भया स्कवाड ने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने वाले, सुंदर एवं सभ्य समाज का निर्माण करने वाले, देश के नोनिहालों के व्यक्तित्व का निर्माण करने वाले शिल्पकार शिक्षकों को ग्रीटिंग कार्ड देकर  शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम ने अपनी अपनी बीट के क्षेत्र में स्कूल-स्कूल जाकर शिक्षको को ग्रीटिंग कार्ड देकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।।  सुनीता मीना ने कहा कि शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है।इससे ही चरित्र का निर्माण होता है। शिक्षकों की कर्म निष्ठा व शिक्षा दान के कारण ही छात्र अपने जीवन में सफलता के नए सोपान छूते हैं।  शिक्षको का हौसला बढ़ाने के उददेश्य से निर्भया टीम ने जयपुर शहर के कई स्कूलों में जाकर शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके अलावा महिला शिक्षको को महिला समानता के अधिकारो व महिला हैल्प लाइन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी निर्भया टीम का आभार जताया

निर्भया स्क्वाड शिक्षको का सम्मान कर मनाएगी शिक्षक दिवस

जयपुर। पुलिस कमिशनरेट जयपुर की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत निर्भया स्कवाड 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनायेगी। एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम अपनी अपनी बीट के क्षेत्र मे स्कूल-स्कूल जाकर शिक्षको को ग्रिटींग कार्ड देकर शिक्षक दिवस की बधाई देगी। सुनीता मीना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल मे विद्यथीर्यो के लिये प्रवेश बन्द होने से बच्चे शिक्षक दिवस नही मना सकते है । सुनीता मीणा जी ने कहा के शिक्षकों की कर्म निष्ठा व शिक्षा दान के कारण ही छात्र अपने जीवन में सफलता के नए सोपान छूते हैं और ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया जाना अति आवश्यक है।  कोरोना के समय में जब स्कूल और अभिभावक दोनों ही मुसीबतों से घिरे हैं, ऐसे में शिक्षकों ने शिक्षा के प्रसार को हर मुश्किल के बावजूद जारी रखा और शिक्षक दिवस के दिन ऐसे ही कर्मठ व निष्ठावान शिक्षकों का सम्मान करना अति आवश्यक है।  करोना के कारण विद्यालयों में जाकर ही शिक्षकों को उनकी अथक सेवाओं के लिए  ग्रीटिंग कार्ड ससम्मान वितरित किये जाएंगे।  शिक्षको...

जियो इम्पैक्ट : 4 साल में करीब 40 गुना कम हुई डेटा की कीमतें

• डेटा खपत: 155 वें से पहले नंबर पर पहुंचा देश • ग्रामीण भारत में डेटा सब्सक्राइबर्स का नंबर दोगुने से अधिक   • 4 साल में करीब 40 करोड़ ग्राहक जुड़े  • ग्राहक, मार्किट शेयर और रेवेन्यू में कंपनी बनी नंबर वन  नई दिल्ली। चार साल पहले जब रिलायंस जियो ने दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा था तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह कंपनी कुछ ही सालों में इस सेक्टर की तस्वीर बदल कर रख देगी। 2016 में 1जीबी डेटा 185 से 200 रू जीबी तक मिलता था। आज  रिलायंस जियो के पॉपुलर प्लान्स के मुताबिक ग्राहक के लिए प्रतिजीबी डेटा की कीमत करीब 5 रू बैठती है। डेटा की किफायती कीमतों की वजह से डेटा खपत में भी भारी उछाल आया है। जियो के जन्म से पहले जहां डेटा खपत मात्र 0.24जीबी प्रति ग्राहक प्रति माह थी, वहीं आज यह कई गुना बढ़कर 10.4 जीबी  हो गई है।  कोरोना काल में किफायती डेटा का महत्व खुल कर सबके सामने आया। ‘वर्क फ्रॉम होम’ हो या बच्चों की ऑनलाइन क्लास, रोजमर्रा का सामान मंगाना हो या ऑनलाइन डॉक्टर के साथ अपाइंटमेंट, सब का सब तभी संभव हो सका जब डेटा की कीमते हमारी जेब पर भारी नही पड़ी। यह जियो का...

कोरोना संक्रमण को साहित्य सृजन से चुनौती - ऋतुराज

Image
- कलमकार मंच द्वारा प्रकाशित 27 किताबों का विमोचन जयपुर। देश की अग्रणी साहित्य संस्था कलमकार मंच की ओर से प्रकाशित देश के 27 लेखकों की किताबों के विमोचन समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार ऋतुराज ने अपने संबोधन में वैश्विक आपदा कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि देश इस समय भीषण संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, उसके समानान्तर साहित्यकार साहित्य सृजन के जरिये वैचारिक एवं साहित्यिक संक्रमण करके उसे चुनौती दे रहे हैं। एक साथ 27 साहित्यिक किताबों का प्रकाशन बहुत बड़ा संक्रमण है, ये साहित्यकारों के लिए कोरोना संक्रमण का वैक्सीन है। हम जिंदा रहना चाहते हैं, मनुष्य के रूप में जिंदा रहना चाहते हैं, मनुष्य होने के नाते वैचारिक, दार्शिनिक और भावनात्मक रूप से भी जिंदा रहना चाहते हैं। ये जद्दोजेहद एक बड़ी महामारी के विरूद्ध है। हालात बेकाबू हैं, लेकिन साहित्यकारों का काम है ऐसे समय विशेष में इतिहास लिखना, एक ऐसा दस्तावेज बनाना जो यह कहे कि मनुष्य कभी हारता नहीं। यूथ हाॅस्टल में आयोजित इस समारोह में देश के अनेक ख्यात साहित्यकारों के साथ कुछ नव साहित्य सृजकों की 27 किताबों का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार जितेन्द्र भाट...

नेटथियेट पर पन्ना के बलिदानम ने जगाया राष्ट्रधर्म !

Image
जयपुर l  नेटथेट नेक्सट ऐरा थियेटर के मंच पर युवतरंग संस्कृत नाट्य दल के कलाकारों ने हिन्दी संस्कृत का अनूठा प्रयोग करते हुये ‘‘बलिदानम्’’ ने  पन्नाधाय की कथा को बहुत ही संजदगी और कोरोना की सरकारी गाइड लाइन की पालना के साथ प्रस्तुत किया। नेट थेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि सामली पन्नाधाया को बताती है कि बनवीर ने साते हुये महाराणा विक्रमादित्य की हत्या कर दी। पन्ना समझ जाती है कि अब उदय के प्राणों को भी संकट है। सेवक के साथ पातलो में छिपा कर  कुंभलगढ़ भिजवा देती है और उदय के स्थान पर अपने पुत्र चंदन को सुला देती है, जिसे उदय समझ कर बनवीर  चंदन की हत्या कर देता है। नाटक में  अन्तिमबाला जैन  ने अपने दमदार अभिनय से पन्नाधाय के किरदार को जीवंत बना दिया किया। इस नाटक कि परिकल्पना, लेखन एवं निर्देशन दीपक भारद्वाज ने किया। दीपक कई संस्कृत नाटकों का निर्देशन कर चुकें है, लेकिन इस बार नेटथेट के दर्शकों के लिये हिन्दी संस्कृत का प्रयोग कर लोगों को संस्कृत से भी जोडने का सफल प्रयास किया।  नाटक  में सुत्रधार-अर्जुन देव, नटी-रविना, सामली-राधा, कीरत-रमेशर...

'बड़े गुरु' बने 'बाबू', फाइलें अटकाना चालू

Image
> उच्च शिक्षा विभाग में करीब 75 लेक्चरर कर रहे बाबू का काम, पिछले साल की फाइलें आज तक अटका रखी है... हरीश गुप्ता जयपुर। 'बाबू' यह नाम सुनने से लगता है कि बड़ा आदमी होगा। तीन-चार दशक पहले लोग पिताजी को बाबूजी कहते थे। मतलब बाबू शुरू से ही इज्जतदार और ताकतवर नाम होता था। शायद यही कारण है कि इस शब्द के झांसे में आकर लेक्चरर बाबू बन गए। पढ़ाने का कार्य छोड़ उन्हें 'बाबूगिरी' का काम रास आ रहा है। जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग में करीब 75 लेक्चरर बाबू का काम कर रहे हैं। इनमें से आधे से ज्यादा अकेले कॉलेज शिक्षा निदेशालय में तैनात हैं। उधर कॉलेजों में कक्षाएं खाली, लेक्चरर के पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन यहां इतनी भरमार है कि पूछो ही मत। लेक्चरर में किसी को डिप्टी डायरेक्टर तो किसी को ज्वाइंट डायरेक्टर का नाम दे रखा है। गलती से 1-2 फाइल इधर-उधर सरकाते हैं और हाजिरी पक गई। सूत्रों ने बताया कि यहां लगने वाले लेक्चरर ऊंची रसूखात वाले हैं। कोई मंत्री या पूर्व मंत्री की पत्नी या भाई तो कोई आईएएस या आईपीएस की पत्नी या भाई। जो ऊंचे रसूखात नहीं रखता वह 'व्यवस्था' करके यह...

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का होगा ऑनलाइन सेलिब्रेशन

Image
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का होगा ऑनलाइन सेलिब्रेशन, कोरोना काल में मंदिर से जुड़ेंगे  लाखो भक्त। इस साल जन्माष्टमी पर मंदिर में रात 12 बजे तक भक्तों की भीड़ के बीच भगवान का जन्मोत्सव नहीं होगा। इसे देखते हुए हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर सभी भक्तो को ऑनलाइन जोड़कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनायेगा । ठाकुर जी की पोषाक वृन्दावन से मंगवाई है, जो रेशम के कपड़े पर कढ़ाई कर बनाई गई है , जिसे वृन्दावन में 10 कारीगरों ने 15 दिनों में तैयार किया है। लाखो लोगों को जोड़ने की कोशिश... हर साल मंदिर में जन्माष्टमी मनाई जाती है। जिसमे अधिकतम एक से डेढ़ लाख लोग शामिल हो पाते हैं, लेकिन इस बार ऑनलाइन सेलिब्रेशन द्वारा हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर ने  दुनियाभर से लाखो लोगों को जोड़ने की योजना बनायीं है। अध्यक्ष श्री चंचला पति दास और मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरूप दास ने बताया इस साल कोविड-19 के चलते श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भक्तो के साथ ऑनलाइन मनाया जाएगा एवं भगवन श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एवं उत्सव में भाग लेने के लिए सभी भक्त मंदिर के यूट्यूब...

भंवर पहुंचे, सियासी संकट दूर

- पायलट गुट वापस लौटा, कोर्ट के फैसले के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हरीश गुप्ता जयपुर। सचिन पायलट गुट के चाणक्य भंवर लाल शर्मा के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने के साथ ही करीब 1 महीने से चल रहा सियासी संकट दूर हो गया। संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार तक सभी असंतुष्ट विधायक घर लौट आएंगे। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सचिन पायलट ने दिल्ली में पार्टी आलाकमान राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की थी। बताया जाता है उन्हें संकेत दिए गए पहले आप घर वापसी करें सब ठीक हो जाएगा। उधर पायलट गुट के विधायक भी वहां बैठे-बैठे परेशान हो चुके थे, वह तो कई बार कोई रास्ता निकालने का दबाव बना रहे थे। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम पायलट गुट के चाणक्य भंवर लाल शर्मा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। करीब आधे घंटे चर्चा के बाद वे बिना किसी से बात किए वहां से चल दिए। सूत्रों की मानें तो पायलट गुट की शुरू से ही मांग थी कि सीएम बदला जाए, लेकिन पार्टी सुप्रीमो इसके लिए तैयार नहीं थी। उधर 14 अगस्त नजदीक आते देख पायलट गुट को डर था कि पार्टी कि व्हिप के खिलाफ गए तो 6 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे। उधर संख्या कम होने...

करंट से 'मारने' पर आमादा विद्युत विभाग! !

Image
- मकानों के ऊपर से डाल दी सर्विस लाइन, ग्रामीण दहशत में... जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने काम पर निरंतर ध्यान दे रहा है कि कोई अंधेरे में ना रहे। इसके लिए वह यह भी भूल जाता है कि उक्त जगह लाइन दी भी जा सकती है या नहीं। जैसे पृथ्वीराज नगर में अवैध रूप से लाइनें बिछी हुई है तो जमवारामगढ़ के ताला में मकानों के ऊपर से ही लाइन डाल दी। जानकारी के मुताबिक जमवारामगढ़ क्षेत्र के ताला गांव में विभाग ने जो लाइन डाली उसमें इस बात को भी नहीं देखा गया कि लाइन कोई मकान को क्रॉस तो नहीं कर रही। यह तो तब है, जबकि स्थानीय ग्रामीण इसका विरोध करते रहे और विभाग के कारिंदे लाइन डाल कर चले गए। यहां के हालात देखने मात्र से साफ हो जाता है कि लाइन बिछाते समय कैसे घास काट दी गई होगी। विभाग के लाइन डालने वालों को यह कतई फिक्र नहीं रही कि कभी कोई हादसा हो सकता है। हालात यह है की बिजली के तार मकानों की छतों को छूते हुए निकल रहे हैं। मकान वालों ने करंट से डर के मारे लकड़ी की बल्लियों से तार को ऊपर कर रखा है। कई बार तेज हवा या आंधी से बल्लियां गिर जाती हैं और तार छतों के चरण स्पर्श कर लेते हैं। जानकारी ...

पृथ्वीराज नगर - जेवीवीएनएल के सभी नियम फेल

> हर 25 मकानों में से एक मकान में बिजली सप्लाई का केंद्र, इंजीनियरों के हो रहे मजे हरीश गुप्ता जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बिजली चोरी के दावे पृथ्वीराज नगर (पीआर एन) में आकर पूरी तरह फेल हो जाते हैं। निगम को पता ही नहीं यहां हर 20-25 घरों में से एक घर में विद्युत सप्लाई केंद्र बना हुआ है। यह केंद्र 2 गुने दाम पर बिजली सप्लाई करता है। इन सब में सीधी मिलीभगत क्षेत्रीय इंजीनियर की होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है 'आगाज़ केसरी' ने  'इंजीनियर की शह पर हो रही बिजली चोरी' के शीर्षक से एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार में बताया गया था कि यहां गोविंद नगर में पिछले 5 साल से खुले रुप से बिजली चोरी हो रही है। हर महीने रुपए जाते भी हैं, लेकिन रुपए कहां जाते हैं वह किसी को पता नहीं। इसलिए कार्रवाई होती है तो नाम मात्र की। जानकारी के मुताबिक समाचार के समय जेवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने कहा था कि ऐसा संभव नहीं है, लेकिन कार्रवाई हुई तो उन्हें भी पता चल गया। यह भी तय है कि उनके निर्देश पर ही कार्रवाई हुई, लेकिन कार्रवाई को आज 5 दिन ...

बाड़ेबंदी का नया नाम 'धार्मिक यात्रा' !

- भाजपा के कुछ विधायकों को गुजरात भेजा गया हरीश गुप्ता जयपुर। कहते हैं सोते शेर को जगाना नहीं चाहिए, लेकिन यहां तो भाजपा के कुछ नेताओं ने नींद से जागे शेर को उकसा कर मुसीबत मोल ले ली। जहां पार्टी में अभी जरूरत नहीं थी फिर भी बाड़ेबंदी करने की नौबत आ गई। अब झेंप मिटाने के लिए तर्क दिए जा रहे हैं कि धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं। गौरतलब है 8 अगस्त के अंक में इस संबंध में एक समाचार प्रकाशित किया था। समाचार में बताया गया था कि भाजपा में बाड़ेबंदी हो सकती है। गौरतलब यह भी है शनिवार को सांगानेर हवाई अड्डे से 6 विधायकों को रवाना किया जा रहा था तब एक विधायक से सवाल किया गया कि कहां जा रहे हैं? इस पर जवाब मिला धार्मिक यात्रा पर। जब पूछा गया कि कहां के लिए? तब जवाब आया कि जहां का सस्ता टिकट मिल जाएगा वहीं चले जाएंगे। साहब जवाब देते वक्त भूल गए कि चार्टर प्लेन में टिकट कौन काटेगा? क्या कोई 'बड़ा कंडक्टर' भी भीतर पहले से मौजूद था? जानकारी के मुताबिक आम आदमी यह जानना चाह रहा है कि भाजपा में बाड़ेबंदी की जरूरत क्यों आन पड़ी? दरअसल 30 के सपने दिखाने वाली घड़ी की सुई 19 पर जाकर अटक गई। ऐसे में ...

कलमकार पुरस्कारों की घोषणा, नितिन यादव को कहानी , एएफ. नजर को कविता और पंखुरी सिन्हा को बंकट बिहारी पागल सम्मान

Image
कलमकार पुरस्कारों की घोषणा... > नितिन यादव ‘कहानी’ और ए.एफ.नज़र ‘कविता’ श्रेणी में प्रथम > बंकट बिहारी ‘पागल’ सम्मान पंखुरी सिन्हा को जयपुर। देश की अग्रणी साहित्य संस्था कलमकार मंच की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली कलमकार पुरस्कार प्रतियोगिता के वर्ष 2019-20 के विजेताओं की घोषणा शनिवार को कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार, प्रलेस के प्रदेशाध्यक्ष ऋतुराज, जितेन्द्र भाटिया, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी और युवा साहित्यकार एवं कलमकार मंच की संस्थापक सदस्य उमा ने फेसबुक लाइव के जरिये की। इस वर्ष कहानी एवं लघुकथा श्रेणी में प्रथम पुरस्कार अलवर जिले के नितिन यादव की कहानी ‘नोटा’ और गीत, ग़ज़ल, कविता श्रेणी में प्रथम पुरस्कार पिपलाई, सवाई माधोपुर के ए.एफ. नज़र लिखित ‘ग़ज़ल’ को दिया जाएगा। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार कहानी एवं लघुकथा श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार देवास, मध्यप्रदेश की मीनाक्षी दुबे की कहानी ‘तरल’ और तृतीय पुरस्कार क्रमश: रांची, झारखंड की सारिका भूषण की लघुकथा ‘बोल्डनेस’, जयपुर के न...

इंजीनियर की शह पर हो रही बिजली चोरी !

- मानसरोवर के गोविंद नगर में बंगलों-कोठियों में मुफ्त की बिजली से चल रही एसी और लाइट हरीश गुप्ता जयपुर। 'मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन' यह तो आपने खूब सुना है। वह अलग बात है कोरोना ने इन दिनों इस पर ब्रेक लगा दिया है। क्योंकि मंदिर और भगवान तालाबंदी की चपेट में हैं। मुफ्त की बिजली वह भी सीना चौड़ा करके यह नहीं सुना होगा। मानसरोवर के गोविंद नगर में ऐसा ही हो रहा है। यह खेल चल भी करीब 5 वर्षों से रहा है। अकेले इस कॉलोनी में अभी तक करोड़ों की बिजली चोरी हो चुकी,  लेकिन जेवीवीएनएल को कोई परवाह ही नहीं है। जानकारी के मुताबिक गोविंद नगर की बसावट 200 फीट और 90 फीट से लगते हुए हैं। यहां करीब 55 बंगलों या कोठियां बनी हुई है। जिस भू कारोबारी ने इसे बसाने की तैयारी कि उसका काश्तकार से लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद शुरू होता उससे पहले बिजली विभाग ने सरकारी पोल गाड़ दिए। काश्तकार और भू-कारोबारी के बीच क्या विवाद यह तो वही जाने, लेकिन इस बीच जिसकी लाठी में दम था उसने बंगला ठोक दिया। जानकारी के मुताबिक इस विवाद के बीच भू कारोबारी ने कुछ सस्ते में प्रभावशाली लोगों को प्लॉट बेच दिए। उसने शक्...

शराबबंदी पर सरकार निभाये अपना वादा, नही तो होगा विधानसभा का घेराव - पूनम अंकुर छाबड़ा

जयपुर। प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट और 14 अगस्त से विधानसभा सत्र आहूत करने की तैयारी के साथ ही सरकार को अब सम्पूर्ण शराबबंदी समर्थकों से भी होगा झूझना। राजस्थान में शराब बंदी हेतू अनशन करते हुए अपने प्राणो का बलिदान देने वाले हुतात्मा गुरुशरण जी छाबड़ा साहब के साथ हुए लिखित समझोतों को सरकार द्वारा बार बार दरकीनर करने से खफा सम्पूर्ण शराबबंदी आन्दोलन की अगुआ जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा जी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज शराबबंदी की अपनी मांग को दोहराते हुए विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है। पूनम अंकुर छाबड़ा ने पत्र में लिखा है की 6 नवंबर 2016 के राज्य सरकार बनाम पूनम अंकुर छाबड़ा के अनशन के दौरान हुए लिखित समझोतों को भी सरकार लागू नहीं कर रही है वही पूनम अंकुर छाबड़ा के अनशन में दौरान आबकारी कमेटी व राज्य स्तरीय कमेटी की मीटिंग हर माह होनी थी, जिसे सरकार ने एक बार भी नहीं  बुलाई जो सरकार के द्वारा किये समझौते का उलंघन है और बार बार सरकार शराब बन्दी की मांग को अनदेखा कर रही हे । इस वैश्विक आपदा के दौर में भी आज शराब की बिक्री गहलोत सरकार के राज में 24 घंट...

हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के श्री कृष्ण बलराम मंदिर में बलराम जयंती धूमधाम से मनाई गई

Image
जयपुर।  जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में सोमवार को बलराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्री कृष्ण बलराम को नव पोषाक धारण कराये  एवं 108 भोग अर्पित  किये गए | भगवान का विशेष अभिषेक किया गया एवं कीर्तन के साथ पालकी उत्सव मनाया गया  | लॉक डाउन के चलते भक्तो ने  मंदिर के यूट्यूब (HarekrishnaJaipur) , फेसबुक चैनल के माध्यम से कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया | श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए तैयारिया प्रारंभ मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव के लिए भी तैयारिया प्रारंभ हो चुकी है |  श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में देश-विदेश से भक्त ऑनलाइन भाग ले पाएंगे | कार्यक्रम संस्कार टीवी , यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से 12 अगस्त को रात्रि 10 बजे से श्री कृष्ण बलराम के दर्शन, महाअभिषेक, पालकी उत्सव एवं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गाए गए कृष्ण भजन घर बठे देख सकेंगे|

कोरोना तय करेगा राजनीतिक भविष्य....

Image
> पॉजिटिव आने पर फ्लोर टेस्ट से रोका जा सकता है हरीश गुप्ता जयपुर। अगस्त का महीना शुरू होते ही सभी को इंतजार रहता है स्वतंत्रता दिवस का। राजनीति से जुड़े लोगों को इस बार 15 से ज्यादा इंतजार 14 अगस्त का है। कारण उस दिन से विधानसभा का सत्र शुरू होना है। शायद यह किसी को पता नहीं कि एक चौथा खेमा ऐसा है जो सभी के होश उड़ा सकता है। चौथा खेमा कोरोना वायरस है। जी हां राजस्थान की राजनीति अब कोरोना तय करेगा। गौरतलब है उत्तर प्रदेश में एक मंत्री की कोरोना से मौत हो चुकी है। एजेंसी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी पॉजिटिव आ गए हैं। वैसे भी जो पॉजिटिव आया उसे सदन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि यह निर्भर करता है विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर। जानकारी के मुताबिक राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर है, 'अगर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों की कोविड-19 जांच करवा दी तो कोरोना राजनीतिक संकट पैदा कर सकता है।' जो फ्लोर टेस्ट के सपने देख रहे हैं कोरोना उनके सपने तोड़ सकता है। वर्तमान में राजस्थान का राजनीतिक संकट अभी गहराया हुआ है। इसमें गहलोत, सचिन और भाजपा के बीच कोरोना बड़ा...

बिजली का पूरा डाटा निजी हाथों में !

Image
> कंपनी ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा फिर भी दे दिया टेंडर > रीडिंग लेने से लेकर बिल देने का काम कंपनी के पास हरीश गुप्ता जयपुर। धन्य है राज्य का बिजली महकमा। बिजली का पूरा डाटा निजी हाथों में दे रखा है, फिर भी अधिकारी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं और कह रहे हैं पूरे नियंत्रण हमारे पास ही हैं। यह तो तब है, जबकि कंपनी ने बड़ा फर्जीवाड़ा कर टेंडर हथिया लिया। सूत्रों ने बताया कि बिजली मित्र डॉट कॉम यह सरकारी वेबसाइट है, जिसमें राज्य के प्रत्येक उपभोक्ता का बिजली उपभोग का डाटा रहता है, उसका मालिकाना हक सरकार के पास ही नहीं है। दरअसल यह टेंडर सितंबर 2017 में हैदराबाद की कंपनी बीसीआईटीएस को दे दिया था। सूत्रों की मानें तो उस समय विभाग में मौजूद एक आला अधिकारी को सरकार की पूरी योजना की जानकारी थी। दूसरे शब्दों में कहें तो योजना ही वही तैयार करते थे। उधर बीसीआईटीएस कंपनी ने जून 2017 में ही इस नाम का डोमिन अपने नाम से और अपने अधिकार में ले लिया। अब सवाल खड़ा होता है कंपनी को कैसे सपना आया कि राजस्थान के विद्युत विभाग को इस नाम के डोमिन की जरूरत पड़ने वाली है? सीधा सा शक जाता है कि तत्काल...

कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता का कार्य भी मानव सेवा -आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग

Image
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने किया जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मास्टर टे्रनर्स को किया सम्बोधित प्लाज्मा डोनेशन के लिए भ्रांतियां दूर कर जनजागरूकता की बताई महती आवश्यकता   जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने कहा है कि कोरोना के प्रति जनजागरूकता का कार्य एक बड़ा महत्वपूर्ण एवं मानव सेवा का कार्य है क्याेंकि अभी कोरोना का खतरा बना हुआ है। इस कार्य में लगे लोगों को बिना थके, पूरा उत्साह बनाए रखते हुए अपना काम जारी रखना है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों की भ्रांतियां दूर कर उन्हें भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए जागरूक किए जाने की महती आवश्यकता है।    सोनी ने सोमवार को यहां राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क में जिला स्तरीय कोरोना जनजागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद विभिन्न विभागों के मास्टर टे्रनर्स को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।  उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में राजस्थान मॉडल को अब देश और दुनिया में मान्यता और सराहना मिल चुकी है। यहां देशभर में प्रति मिलियन सर्वा...

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री रघु शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Image
राजस्थान कांग्रेस के जनप्रिय नेता राजस्थान सरकार के यशस्वी मंत्री ( चिकित्सा स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसंपर्क) श्री रघु शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...  सुनिल शर्मा, सम्पादक एवं आगाज़ केसरी परिवार

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में राज्य लोक सूचना अधिकारी नियोजित

सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त होंगे प्रथम अपीलीय अधिकारी    जयपुर।  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सूचना के अधिकार अधिनियम- 2005 के तहत प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का त्वरित एवं नियत अवधि में निस्तारण करने के लिए निदेशालय स्तर पर राज्य लोक सूचना अधिकारी, सहायक राज्य लोक सूचना अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी नियोजित किये गये हैं।   विभाग के सभी लोक प्राधिकरणों के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त प्रथम अपीलीय अधिकारी होंगे। प्रशासनिक विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क, राजस्थान के लिए अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राज्य लोक सूचना अधिकारी होंगे। इस लोक प्राधिकरण के लिए उप निदेशक, प्रशासन, सहायक लोक सूचना अधिकारी होंगे। विभाग के विज्ञापन अनुभाग के लिए राज्य लोक सूचना अधिकारी सहायक निदेशक, विज्ञापन तथा सहायक लोक सूचना अधिकारी सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, विज्ञापन होंगे। विज्ञापन शाखा के अतिरिक्त निदेशालय स्थित अन्य सभी अनुभागों के लिए राज्य लोक सूचना अधिकारी अतिरिक्त निदेशक, प्रशासन तथा सहायक लोक सूचना अधिकारी प्रशासन शाखा के उप निदेशक होंगे।   इसी प्रकार ...

सवाई मानसिंह अस्पताल में होगी प्रदेश के पहले प्लाज्मा बैंक की स्थापना

जयपुर।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापना करने की शुरुआत की जा रही है।    डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी करते हुए कोरोना विजेताओं से ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा दान करने की अपील भी की हैं। वर्तमान परिपेक्ष्य में राजस्थान सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अति संवेदनशील है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की रिकवरी दर को बढ़ाने एवं मृत्युदर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। सवाई मानसिंह चिकित्सालय में प्लाज्मा थैरेपी के अप्रत्याशित एवं सराहनीय परिणाम को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के प्रथम प्लाज्मा बैंक की स्थापना सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर में की जा रही है।   डॉ. शर्मा ने सभी कारोना विजेताओं से अपील है कि वे अपना प्लाज्मा दान करें, जिससे कि गंभीर एवं अत्यन्त गंभीर मरीजों का जीवन बचाया जा सके एवं राजस्थान प्रदेश की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाया जा सके। प्लाज्मा देने से नहीं होती क...

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Image
जयपुर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को यहां शासन सचिवालय में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सचिव, शुचि शर्मा, एवं कॉलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक के साथ बैठक कर उच्च शिक्षा विभाग से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों जैसे स्ववित्तपोषित व डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से वर्तमान कोरोना काल में वसूली जा रही फीस के संबंध में चर्चा की।    प्रदेश के अनेक निजी व डीम्ड विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा फीस वसूली संबंधी शिकायत की गई है कोरोना महामारी का राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण अभिभावकों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसके लिये राज्य के निजी डीम्ड विश्वविद्यालयों तथा निजी महाविद्यालयों से हॉस्टल, मैस, परिवहन, विकास व विलम्ब शुल्क की मद में शुल्क नहीं लिये जाने के आदेश जारी किये गये।    बैठक में भाटी ने प्राचार्य एवं प्रोफेसर पदो की डीपीसी और वरिष्ठता सूची के कार्यों को समयबद्ध कार्य-योजना से पूर्ण करवाने के लिये निर्देशित किया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने राजकीय महाविद्...

युवाओं को रोजगार देने वाला बनाया जाये - राज्यपाल

Image
जयपुर।  राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए युवाओं को रोजगार देने वाला बनाना होगा। कृषि में नवाचार के बहुत अवसर हैं। युवाओं को अपने गांव मे ही रह कर कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने होंगे। ऎसे स्टार्टअप शुरू करने होंगे, जिनसे ना केवल स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा को बल्कि गांव में ही अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। इससे गांवों से शहरों की और पलायन रूकेगा। कृषि ऎसा क्षेत्र है, जिसमें कार्य प्रारम्भ करके युवा सेवा प्रदाता बन सकतें।   राज्यपाल मिश्र राजभवन से वीडियो कॉफ्रेन्स के माध्यम से वेबिनार को सम्बोधित कर रहे थे। राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में बनने वाले संविधान उद्यान और कन्या छात्रावास का ऑनलाइन शिलान्यास किया। राज्यपाल ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डॉ. आर.सी. अग्रवाल को उच्च शिक्षा मंं उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र  भी ऑनलाइन दिया।   राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में वर्षा जल की अत्यन्त कमी है। जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों की वजह से वर्षा तंत्र...

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 1448 फ्लेटस् के लिए 1130 से अधिक आवेदन प्राप्त अंतिम तिथि 4 अगस्त, 2020

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंन्त्री जन आवास योजना-2015 (शहरी) के वर्टिकल 4ए(1) के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये एक हजार 448 फ्लेटस् बनाये जाने प्रस्तावित है। जिसमे दो योजनाऎं अजमेर रोड, दो योजनाऎं वाटिका रोड तथा एक योजना गोनेर रोड पर बनाये जाने प्रस्तावित है। प्राधिकरण द्वारा 04 अगस्त, 2020 तक आवेदन प्राप्त किये जावेगें। इस योजना के लिये आम जनता से काफी उत्साह एवं समर्थन मिल रहा है। अब तक 1130 से अधिक आवेदन प्राधिकरण को प्राप्त हो चुके है।   जेडीए सचिव आलोक रंजन ने बताया कि प्रस्तावित आवास जी 3 पैटर्न पर बनाये जाने है। प्रत्येक फ्लेट मे दो कमरे, रसोई, स्नानघर व टॉयलेट इत्यादि की सुविधा के साथ प्रत्येक फ्लेट हेतु दुपहिया वाहन के पाकिर्ंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त योजना मे पार्क, स्ट्रीट लाईट, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, सामुदायिक केन्द, फ्लेटस् मे बसने वाले परिवारो की सुविधाओं हेतु व्यावसायिक परिसर, पानी की सुविधा एवं गेटेड कम्यूनिटी का बेहतरीन अनुभव भी उपलब्ध करवाया जावेगा।   जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा फ्लेटस् का निर्माण की जेडीए की सृजित...

कोरोना के साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रति भी रहें आमजन सतर्क - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Image
जयपुर।  चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों से कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश में मौसम में कई बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है ऐसे में सावधानी से ही बचाव किया जा सकता है। डॉ. शर्मा ने कहा कि इस मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्वाइन फ्लू जैसी मच्छरजनित और स्क्रब टाइफस बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। उन्होंने बीमारियों के  नियंत्रित के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना एवं रेपिड रेस्पोन्स टीम का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों में 24 घंटे कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गए है। उन्होंने जन सामान्य को कन्ट्रोल रूम के नम्बर उपलब्ध करवाने, जिला, खण्ड व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक रेपिड रेस्मोन्स टीम (आरआरटी टीम) का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि उच्च जोखिम वाले खंड व क्षेत्रों की पहचान करने, उच्च जोखिम वाले खंड व क्षेत्रों की पहचान करने के लिए, विगत तीन वर्षों के प्रभावित क्षेत्र, मौसमी बीमारी से मुत्यु वाले क्षेत्र व एंटोमोलोजिकल, सीरो सर्विलेंस के आधार पर जोखिम वाले क...

ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करें - कलराज मिश्र

Image
वर्ल्ड ब्राह्मण कान्फ्रेंस (वर्चुअल) में लंदन, अमेरिका, कनाडा, इटली के प्रतिनिधि हुये शरीक  राष्ट्र हित और ब्राह्मण हित पर हुआ चिंतन , 5 लाख से अधिक ब्राह्मणों ने देखा कार्यक्रम  जयपुर। ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करें और देश को आगे बढाने मे ब्राह्मणों की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है। ब्राह्मण समाज सदैव परहितकारी रहा है। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अपने पुरातन ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ये विचार आज सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित वर्चुअल वर्ल्ड ब्राह्मण कान्फ्रेंस में जयपुर में राजभवन से सम्बोधित करते हुये राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहे।  इस अवसर पर कोरोना के इस काल खण्ड में ब्राह्मण की उपयोगिता अग्रणी रही है और सदैव ब्राह्मणों ने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है।  इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुये महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सनातन काल से सभी जाति समाज को साथ लेकर चला है और अब आवश्यकता इस बात की है कि बदली हुई परिस्थितियों में उसे स्वंय पर भी ध्यान देने की आवश्यकता...

विश्व युवा कौशल दिवस पर सक्षम युवा कार्यक्रम युवाओं में स्किल डवलपमेंट से आगे बढ़ेगा राजस्थान - मुख्यमंत्री

Image
  जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने ऎसी योजनाएं बनाई हैं जिससे प्रदेश के युवाओं में स्किल डवलपमेंट कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जा सके और प्रदेश स्किल डवलपमेंट में सिरमौर बने। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में हमारे प्रयासों से राजस्थान आईटी आधारित गवर्नेंस में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि सरकार के कार्यालयों में फाइलों का बोझ कम हो और डिजीटाइजेशन की ओर बढ़ा जाए।   गहलोत बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ’सक्षम युवा कार्यक्रम’ को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा आरएसएलडीसी द्वारा संचालित केन्द्रों से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं से संवाद किया और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने ऎसे ही एक युवा श्री रमेश का स्किल एम्बेसेडर के रूप में सम्मान किया तथा प्रतीक चिन्ह और 25 हजार रूपये का चेेक सौंपा।    गहलोत ने कहा कि देश पहले से ही आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था। अब कोरोना महामारी ने तो देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ कर ...

इस बुधवार बिके 371 मकान, मिला 59 करोड़ रूपये का

Image
जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के किश्तों में आवास योजना के तहत यह बुधवार भी बम्पर बुधवार रहा। इस बुधवार को प्रदेश में 371 मकान बिकें, जिससे मंडल को 59 करोड़ रूपये का राजस्व मिला। इसके साथ ही प्रताप नगर में विकसित आयुष मार्केट(दवा बाजार) के लिए 11 दुकानों को खरीदने के लिए ई-ऑक्शन में 225 लोगों ने भाग लिया। यह दुकानें निर्धारित न्यूनतम बिक्री मूल्य से पांच गुना तक बिकीं। दुकान संख्या 5 जिसका न्यूनतम बोली मूल्य 68 हजार 500 रूपये प्रति वर्र्ग मीटर था, यह दुकान 3 लाख 10 हजार 500 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बिकीं। इन 11 दुकानों के बिकने से मंडल को 8 करोड़ 33 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। खरीददारों के भारी रूझान को देखते हुए अगले माह शेष दुकानों को भी ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जायेगा।   उन्होंने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के सभी के लिए किश्तों में आवास योजना में अपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बुधवार को जयपुर वृत्त प्रथम में 56 आवास, जयपुर वृत्त द्वितीय में 93 आवास, जयपुर वृत्त तृतीय में 17 आवास, अलवर वृत्त में 63 आवास, कोटा वृत्त में...

राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत 2 लाख 42 हजार चालान - महानिदेशक पुलिस अपराध

जयपुर।  प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 2 लाख 42 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर 3 करोड 85 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। मुख्यतः सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर एक लाख से अधिक, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 8 हजार से अधिक, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर एक लाख 30 हजार व्यक्तियों के चालान किये गये है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने वाले, शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा- तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है।    महानिदेशक पुलिस अपराध एम.एल.लाठर ने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 495 एफआईआर दर्ज कर अब तक करीब 7 हजार  292 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत चालान कर 6 लाख 11 हजार वाहनों का चालान एवं एक लाख 50 हजार वाहनों को जब्त किया गया एवं करीब 10 करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।   लाठर...

पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के गठन को मिली स्वीकृती

जयपुर।  राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा वर्ष 201़9-2020 में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के गठन को स्वीकृति प्रदान कर दी है।   मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा प्रदेश में बाल-साहित्य संबंधी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और बाल-साहित्य रचनाकारों के सहयोग के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी का गठन करने की मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2019-2020 में घोषणा की थी। 

मोक्ष धाम एवं कब्रिस्तानों में सघन पौधरोपण करवायेगा नगर निगम 

जयपुर।  इस मानसून में नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा शहर के मोक्ष धाम एवं कब्रिस्तानों में सघन पौधरोपण करवाया जायेगा। आयुक्त एवं प्राधिकारी नगर निगम जयपुर ग्रेटर दिनेश कुमार यादव ने सोमवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त उद्यान को इस सम्बन्ध में निर्देश दिये है।    आयुक्त ने निर्देश दिये है कि जहां भी सड़क किनारे भूमि उपलब्ध है वहां वृक्षारोपण करवाया जाये। आगामी 4 दिवस में सभी पार्कों एवं उद्यानों की व्यवस्था को दुरूस्त करें। आयुक्त के निर्देश के बाद उपायुक्त उद्यान प्रियवृत चारण ने सभी उद्यान निरीक्षकों, अभियन्ताओं एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिये है कि पार्कों में बने यूरिनल एवं शौचालयों की साफ-सफाई एवं सुचारू रूप से कार्य करने की रिपोर्ट शुक्रवार तक भिजवाये।      ऑनलाईन हो सकेगा  श्वानों  का रजिस्ट्रेशन-   आमजन को श्वानों के रजिस्ट्रेशन में साहुलियत देने के लिये नगर निगम द्वारा जल्द ही ऑनलाईन व्यवस्था शुरू की जायेगी। आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने निर्देश दिये है कि श्वान रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया को ऑनलाईन किया जाये। गौरतलब है कि निगम...

प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों में भी शुरू हो प्लाज्मा थैरेपी - मुख्यमंत्री

Image
कोरोना की समीक्षा बैठक आईसीएमआर से अनुमति लेने के साथ ही करें सुविधाओं का विस्तार   जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना संक्रमित रोगियों के सफल इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार करने और इसके लिए आईसीएमआर से आवश्यक अनुमति सहित अन्य प्रक्रियाएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में इस थैरेपी से 37 रोगियों के उपचार के बेहतर परिणाम सामने आने के बाद अब प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों में यह थैरेपी शुरू की जाए।   गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ-साथ इससे होने वाली जनहानि को न्यूनतम रखना है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों कोे कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने तथा बिना लक्षण वाले संदिग्ध रोगियों पर फोेकस करने के निर्देश दिए।   बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोरा ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में प्लाज...

जनसंख्या नियंत्रण के लिए ‘हम दो-हमारा एक‘ नारे की जरूरत -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Image
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए हमें ‘हम दो-हमारा एक‘ नारे को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के चलते संसाधनों के अभाव में विकास अधूरा रह जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की टीएफआर (टोटल फर्टिलिटी रेट) 2.5 है और इसे कम कर 2.1 पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।      डॉ. शर्मा शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित वर्चुअल राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला कलक्टर, चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा की और परिवार कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्मिकों और संस्थाओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या की समस्या अब हमारे यहां ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विकराल रूप ले चुकी है। बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रकृति का संतुलन निरन्तर बिगड़ता जा रहा है। इससे खाद्यान्न, पेयजल, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार की समस्याएं हो रही है।   स्वास्थ्य मंत्री ने 11 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रदेश में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का ...