मोक्ष धाम एवं कब्रिस्तानों में सघन पौधरोपण करवायेगा नगर निगम 

जयपुर। इस मानसून में नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा शहर के मोक्ष धाम एवं कब्रिस्तानों में सघन पौधरोपण करवाया जायेगा। आयुक्त एवं प्राधिकारी नगर निगम जयपुर ग्रेटर दिनेश कुमार यादव ने सोमवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त उद्यान को इस सम्बन्ध में निर्देश दिये है। 


 

आयुक्त ने निर्देश दिये है कि जहां भी सड़क किनारे भूमि उपलब्ध है वहां वृक्षारोपण करवाया जाये। आगामी 4 दिवस में सभी पार्कों एवं उद्यानों की व्यवस्था को दुरूस्त करें। आयुक्त के निर्देश के बाद उपायुक्त उद्यान प्रियवृत चारण ने सभी उद्यान निरीक्षकों, अभियन्ताओं एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिये है कि पार्कों में बने यूरिनल एवं शौचालयों की साफ-सफाई एवं सुचारू रूप से कार्य करने की रिपोर्ट शुक्रवार तक भिजवाये। 

 

 

ऑनलाईन हो सकेगा श्वानों  का रजिस्ट्रेशन-

 

आमजन को श्वानों के रजिस्ट्रेशन में साहुलियत देने के लिये नगर निगम द्वारा जल्द ही ऑनलाईन व्यवस्था शुरू की जायेगी। आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने निर्देश दिये है कि श्वान रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया को ऑनलाईन किया जाये। गौरतलब है कि निगम द्वारा होटल रेस्टोरेन्ट, यूडी टैक्स निर्धारण एवं जमा करवाने, जन्म-मृत्यु विवाह रजिस्टे्रशन सहित विभिन्न सुविधाओं को ऑनलाईन संचालित किया जा रहा है। 

 

बैठक में जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज निगम के उद्यान, पशु प्रबंधन, जन्म-मृत्यु रजिस्टे्रशन एवं ई-गवर्नेंस अनुभागों के अधिकारियों द्वारा अनुभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो का प्रजेनटेशन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग, उपायुक्त पशु प्रबंधन रामकिशोर मीना सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"