Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

भंवर पहुंचे, सियासी संकट दूर

- पायलट गुट वापस लौटा, कोर्ट के फैसले के बाद मंत्रिमंडल विस्तार
हरीश गुप्ता
जयपुर। सचिन पायलट गुट के चाणक्य भंवर लाल शर्मा के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने के साथ ही करीब 1 महीने से चल रहा सियासी संकट दूर हो गया। संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार तक सभी असंतुष्ट विधायक घर लौट आएंगे।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को सचिन पायलट ने दिल्ली में पार्टी आलाकमान राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की थी। बताया जाता है उन्हें संकेत दिए गए पहले आप घर वापसी करें सब ठीक हो जाएगा। उधर पायलट गुट के विधायक भी वहां बैठे-बैठे परेशान हो चुके थे, वह तो कई बार कोई रास्ता निकालने का दबाव बना रहे थे।


जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम पायलट गुट के चाणक्य भंवर लाल शर्मा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। करीब आधे घंटे चर्चा के बाद वे बिना किसी से बात किए वहां से चल दिए।


सूत्रों की मानें तो पायलट गुट की शुरू से ही मांग थी कि सीएम बदला जाए, लेकिन पार्टी सुप्रीमो इसके लिए तैयार नहीं थी। उधर 14 अगस्त नजदीक आते देख पायलट गुट को डर था कि पार्टी कि व्हिप के खिलाफ गए तो 6 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे। उधर संख्या कम होने के कारण भाजपा भी इस गुट को गले नहीं लगा रही थी। 


सूत्रों ने बताया कि भंवरलाल शर्मा के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सारी स्थितियां साफ हो गई है। इस समूचे घटनाक्रम के बाद अशोक गहलोत का कद देश में और बढ़ गया है। अब वह एक पावरफुल नेता बनकर उभरे हैं। रहा मंत्रिमंडल का विस्तार तो बसपा मामले में कोर्ट के फैसले के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। विस्तार में हो सकता है गहलोत के प्रिय को बलि देनी पड़ जाए।


सूत्रों ने बताया चर्चा इस बात की जोरों पर है, पायलट गुट के ठंडे पड़ने के पीछे भाजपा की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे भी एक हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान