Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

कवियों ने शब्दों से की आराधना नेट थियेटर की


जयपुर। नेट-थियेट पर आज जयपुर के नामचीन कवियों ने शब्दों की आराधना कर रंग जमाया।

नेट थियेट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि अंतरास्ट्रीय वरिष्ठ कवि श्री बनज कुमार बनज ने""प्रेम की अरदास लेकर प्यार अपना खास लेकर, हम तुम्हारे द्वार पर तो आ गए , अब बताओ और हम जाएं कहां" सुना कर ऑनलाइन कविताओं का आनंद लेने वालों से भरपूर दाद पाई।

जयपुर के ही वेद दाधीच ने कोरोनावायरस पर प्रहार करते हुए भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की कि वे मानवता को बचाने के लिए एक बार फिर करो ना रूपी कालिया नाग के विष को हर ले। उन्होंने कहा" हे तीनो लोक का पालनहार फेरू कलयुग की धरती पर आ जा और कोरोना महामारी हूं ई धरती ने बचाजा "

योगिता जीनत ने अपने अंदाज में""किसी ने छीन ली उसकी रवानी वह दरिया है मगर बहता नहीं है। सफर की धूप ने समझा दिया ये, दरख्तों के सिवा साया नहीं है।"

शायर मुख्तार माहिर ने "दर्द में यू सिमट गया मैं जैसे खुद से लिपट गया था मैं फिर मुझे कौन रोक सकता था अपने आगे से हट गया था मैं"तरन्नुम में सुना कर रंग जमाया।

प्रकाश मनोज स्वामी संगीत विष्णु कुमार जांगिड़ व मंच सज्जा अर्जुन, अंकित नोनू, निखिल सौरभ, अजय शर्मा, अंकित जांगिड़।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार