साईं आश्रय ट्रस्ट के चिकित्सा शिविर का लगभग 200 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

जयपुर। जगतपुरा स्थित साईं आश्रय ट्रस्ट परिसर में युवा शक्ति सेवा संस्थान और ऋषब हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी अनुसार शिविर में अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा सभी मौसमी बीमारियों का नि:शुल्क चेकअप किया गया। साथ ही शिविर में जांच कराने आए जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई। लगभग 200 से अधिक लोगों ने शिविर में चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त किया। संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी जे के अरोड़ा और श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने युवा शक्ति सेवा संस्थान और डॉक्टर्स टीम को मानवता के इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'पहला सुख निरोगी काया' को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या का विशेष ध्यान रखना चाहिए। समय-समय पर शारीरिक जांच, परामर्श और जरूरत होने पर उचित दवा का सेवन करना आवश्यक है। शरीर से स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। शिविर की सफलता में सतीश पालीवाल, मानवेन्द्र सिंह सहित साईं आश्रय ट्रस्ट के अन्य सहयोगियों ने भी अपना योगदान ...