गौरव ने सजायी रंग-ए-सूफियाना में छाप तिलक की महफिल
जयपुर। नेट-थिएट में शनिवार की शाम को रंग-ए-सूफियाना कार्यक्रम में गौरव भट्ट ने प्रसिद्ध "छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिला के" , सइयां और तेरी दीवानी गाकर माहौल को सूफीयाना बना दिया। राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि नेट थेट में आज शाम को जयपुर के युवा गायक गौरव भट्ट और उनके साथी कलाकारों ने सूफी गायन से यादगार बना दिया । उन्होंने छाप तिलक के बाद दमा दम मस्त कलंदर और सईयां भी गया जिसे ऑन-लाइन श्रोताओं ने बहुत सराहा। गौरव के साथ तबले पर दीपेश भट्ट और गिटार पर कार्तिक भट्ट के अलावा कीबोर्ड पर जिमी थॉमस ने संगत की । प्रकाश मनोज स्वामी और मंच अंकित नोनू संगीत विष्णु जांगिड़। और अंत में अनिल मारवाड़ी ने सभी कलाकारों सहित ऑनलाइन दर्शकों का आभार व्यक्त किया।