Posts

Showing posts from September, 2020

गौरव ने सजायी रंग-ए-सूफियाना में छाप तिलक की महफिल

Image
जयपुर। नेट-थिएट  में शनिवार की शाम को रंग-ए-सूफियाना कार्यक्रम में गौरव भट्ट ने प्रसिद्ध "छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिला के" , सइयां और तेरी दीवानी गाकर माहौल को सूफीयाना बना दिया। राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि नेट थेट में आज शाम को जयपुर के युवा गायक गौरव भट्ट और उनके साथी कलाकारों ने सूफी गायन से यादगार बना दिया । उन्होंने छाप तिलक के बाद दमा दम मस्त कलंदर और सईयां भी गया जिसे ऑन-लाइन श्रोताओं ने बहुत सराहा। गौरव के साथ तबले पर दीपेश भट्ट और गिटार पर कार्तिक भट्ट के अलावा कीबोर्ड पर जिमी थॉमस ने संगत की । प्रकाश मनोज स्वामी और मंच अंकित नोनू संगीत विष्णु जांगिड़। और अंत में अनिल मारवाड़ी ने सभी कलाकारों सहित ऑनलाइन दर्शकों का आभार व्यक्त किया।  

निर्भया स्क्वाड ने शिक्षकों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस

Image
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत निर्भया स्कवाड ने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने वाले, सुंदर एवं सभ्य समाज का निर्माण करने वाले, देश के नोनिहालों के व्यक्तित्व का निर्माण करने वाले शिल्पकार शिक्षकों को ग्रीटिंग कार्ड देकर  शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम ने अपनी अपनी बीट के क्षेत्र में स्कूल-स्कूल जाकर शिक्षको को ग्रीटिंग कार्ड देकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।।  सुनीता मीना ने कहा कि शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है।इससे ही चरित्र का निर्माण होता है। शिक्षकों की कर्म निष्ठा व शिक्षा दान के कारण ही छात्र अपने जीवन में सफलता के नए सोपान छूते हैं।  शिक्षको का हौसला बढ़ाने के उददेश्य से निर्भया टीम ने जयपुर शहर के कई स्कूलों में जाकर शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके अलावा महिला शिक्षको को महिला समानता के अधिकारो व महिला हैल्प लाइन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी निर्भया टीम का आभार जताया

निर्भया स्क्वाड शिक्षको का सम्मान कर मनाएगी शिक्षक दिवस

जयपुर। पुलिस कमिशनरेट जयपुर की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत निर्भया स्कवाड 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनायेगी। एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम अपनी अपनी बीट के क्षेत्र मे स्कूल-स्कूल जाकर शिक्षको को ग्रिटींग कार्ड देकर शिक्षक दिवस की बधाई देगी। सुनीता मीना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल मे विद्यथीर्यो के लिये प्रवेश बन्द होने से बच्चे शिक्षक दिवस नही मना सकते है । सुनीता मीणा जी ने कहा के शिक्षकों की कर्म निष्ठा व शिक्षा दान के कारण ही छात्र अपने जीवन में सफलता के नए सोपान छूते हैं और ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया जाना अति आवश्यक है।  कोरोना के समय में जब स्कूल और अभिभावक दोनों ही मुसीबतों से घिरे हैं, ऐसे में शिक्षकों ने शिक्षा के प्रसार को हर मुश्किल के बावजूद जारी रखा और शिक्षक दिवस के दिन ऐसे ही कर्मठ व निष्ठावान शिक्षकों का सम्मान करना अति आवश्यक है।  करोना के कारण विद्यालयों में जाकर ही शिक्षकों को उनकी अथक सेवाओं के लिए  ग्रीटिंग कार्ड ससम्मान वितरित किये जाएंगे।  शिक्षको...

जियो इम्पैक्ट : 4 साल में करीब 40 गुना कम हुई डेटा की कीमतें

• डेटा खपत: 155 वें से पहले नंबर पर पहुंचा देश • ग्रामीण भारत में डेटा सब्सक्राइबर्स का नंबर दोगुने से अधिक   • 4 साल में करीब 40 करोड़ ग्राहक जुड़े  • ग्राहक, मार्किट शेयर और रेवेन्यू में कंपनी बनी नंबर वन  नई दिल्ली। चार साल पहले जब रिलायंस जियो ने दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा था तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह कंपनी कुछ ही सालों में इस सेक्टर की तस्वीर बदल कर रख देगी। 2016 में 1जीबी डेटा 185 से 200 रू जीबी तक मिलता था। आज  रिलायंस जियो के पॉपुलर प्लान्स के मुताबिक ग्राहक के लिए प्रतिजीबी डेटा की कीमत करीब 5 रू बैठती है। डेटा की किफायती कीमतों की वजह से डेटा खपत में भी भारी उछाल आया है। जियो के जन्म से पहले जहां डेटा खपत मात्र 0.24जीबी प्रति ग्राहक प्रति माह थी, वहीं आज यह कई गुना बढ़कर 10.4 जीबी  हो गई है।  कोरोना काल में किफायती डेटा का महत्व खुल कर सबके सामने आया। ‘वर्क फ्रॉम होम’ हो या बच्चों की ऑनलाइन क्लास, रोजमर्रा का सामान मंगाना हो या ऑनलाइन डॉक्टर के साथ अपाइंटमेंट, सब का सब तभी संभव हो सका जब डेटा की कीमते हमारी जेब पर भारी नही पड़ी। यह जियो का...