Posts

Showing posts from April, 2020

पुनीता शर्मा ने किया निर्भया स्क्वायड टीम का स्वागत

Image
जयपुर। जयपुर कमिशनरेट की महिला पुलिस गश्त दल ( निर्भया स्क्वायड टीम) की तरफ से प्रताप नगर सेक्टर आठ में फ्लैग मार्च किया गया। इस अवसर पर लोगों ने जगह—जग​ह निर्भया स्क्वायड टीम का जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया। 'नारी संगम संगम संस्था' की अध्यक्ष पुनीता शर्मा सहित प्रताप नगर सेक्टर आठ के कॉलोनीवासियो ने टीम के भव्य स्वागत में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर पुनीता शर्मा ने महिला पुलिस गश्त दल (निर्भया स्क्वायड) की नोडल ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना का दुप्पटा व साफा पहनाकर सम्मान किया।

उच्च गुणक्ता वाली शिक्षा आधुनिक एवं ऑनलाइन तरीके से देना अब होगी हमारी प्राथमिकता, विद्यार्थियों का नही होने देंगे नुकसान - राज्यपाल

Image
कोविड- 19 से उच्च शिक्षा पर आये प्रभाव से राज्यपाल चिंं​तित... जयपुर। महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिए नवीन तकनीक का उपयोग करना आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस दौर मे उच्च शिक्षा पर आये प्रभाव से निपटने के लिए विश्वविद्यालयों को उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग एकजुटता से करना होगा। मिश्र का मानना था कि शैक्षणिक उत्थान के लिए कोविड 19 से आये परिवर्तनों का अध्ययन और योजनाबद्व तरीके से चुनौतियों का मुकाबला करना होगा। कुलाधिपति ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में फिर से शै़क्षणिक माहौल बनाने के लिए नये सिरे से रणनीति बनानी होगी। आपदा का डट कर सामना करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में उच्च गुणवता वाली शिक्षा नये तरीके से देना अब हमारी प्राथमिकता है।    राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से उच्च शिक्षा पर आये प्रभावों से विद्यार्थियों को किसी प्रकार का नुकसान नही होने देगे। राज्यपाल एवं कुलाधिपति मिश्र गु...

श्री कृष्ण बलराम मंदिर की 8वीं वर्षगांठ पर मनाया गया मंदिर का पाटोत्सव

Image
जयपुर। अक्षय पात्र परिसर जगतपुरा में स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में आठवां पाटोत्सव का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर के प्रबंधन ने एक सप्ताह के कार्यक्रम को केवल एक दिन में संपन्न किया। इस उत्सव में केवल मंदिर के सेवारत ने ही भाग लिया। जन सामान्य के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई। मन्दिर मे दिनभर हरि नाम संकीर्तन आयोजन किया गया तथा भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए। आज से आठ वर्ष पूर्व गंगा सप्तमी के शुभ दिन श्री श्री कृष्ण बलराम की अर्च विग्रह मंदिर में स्थापित की गई थी। मंदिर के अध्यक्ष चंचला पति दास ने बताया कि श्री श्री कृष्ण बलराम जी का विभिन्न प्रकार के फलों के रस से अभिषेक किया गया। प्रात: काल के समय सुदर्शन पूजा एवं विशेष यज्ञ का आयोजन किया गयां इस पूरे कार्यक्रम को मंदिर के ऑफिशियल फेसबुक पेज और यूटुब चैनल पर लाइव जारी किया गया। श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 8वे पाटोत्सव पर खाद्य मंत्री रमेश मीणा शामिल हुए एवं भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही  इस कठिन समय में उ...

किसान कल्याण संघ का आठ प्रदेशों में हुआ विस्तार, सैन बने प्रदेश संयोजक

Image
जयपुर। किसानों की समस्या व उनकी आवाज़ को बुलन्द करने हेतु अखिल भारतीय स्तर पर गठित किये गए किसान संगठन "किसान कल्याण संघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर के डी मौर्य ने संगठन का विस्तार करते हुए नीमकाथाना क्षेत्र के ग्राम पुरानाबास निवासी पत्रकार रोहिताश सैन को राजस्थान का प्रदेश संयोजक बनाया है। मौर्य ने सैन के अलावा 7 अन्य प्रदेशों में भी संयोजकों की नियुक्ति की है। जिसमे उत्तर प्रदेश से अनुज कुमार, बिहार से बीरेंद्र प्रकाश, झारखण्ड से संजय प्रसाद कुशवाहा, मध्यप्रदेश से शिवराज यादव, दिल्ली से दिलशाद आलम, उत्तराखंड से मो.आजाद, महाराष्ट्र से पदमाजा देसाई को प्रदेश संयोजक बनाया गया है । सैन को प्रदेश संयोजक बनाये जाने पर राष्ट्रीय नाई महासभ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सैन सरना, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सरोज खाटूश्यामजी, इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन के प्रदेश प्रधान महासचिव हरिकिशन सिंह राव, निर्मल नागोरी, प्रमोद कुमावत, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सैनी, मानवाधिकार जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेश गोड़ीवाल, ओबीसी विभाग के वरिष्ठ जिला...

घर से बाहर निकले तो कोरोना पकड़ लेगा, यमराज उठा लेगा

Image
जयपुर। घर से बाहर निकले तो कोरोना पकड़ लेगा, यमराज उठा लेगा। ऐसी ही लाइव झांकी के द्वारा निर्भया स्क्वॉड टीम के फ्लेग मार्च के दौरान प्रदर्शन किया गया।   अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि कोरोना व यमराज की लाइव झांकी के प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील की गयी। जयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्क्वॉड टीम के सायरन आवाज के साथ वन्दे मातरम् बोलकर लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिये जागरूक किया गया।  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि निर्भया स्क्वॉड टीम की हौसला अफजाई के लिये रास्ते में जगह-जगह रंगोली सजाकर लोगों ने अपनी छत व बालकनी से निर्भया स्क्वॉड टीम पर पुष्प वर्षा भी की । इस अवसर पर लोगों ने सामाजिक दूरी बनाते हुये टीम का स्वागत किया साथ ही जयपुर पुलिस व कोरोना योद्वाओं मीडिया कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की कामना की।  

कोरोना वारियर्स से दुर्व्यवहार के मामलो को सख्ती से निपटा जाएगा, अब तक 300 से अधिक गिरफ्तार

Image
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वैश्विक आपदा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस द्वारा लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के प्रावधानों की सख्ती से पालन करवायी जा रही है । कोरोना वारियर्स की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना वारियर्स के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अब तक 300 से ज्यादा मुल्जिमों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी एल सोनी ने बताया कि कोरोना वारियर्स चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , पुलिस व सफाई आदि विभागों से जुड़े कर्मचारी आमजन को महामारी से बचाने के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इनके साथ मारपीट की घटनाओं को सख्ती से डील किया गया है। उन्होंने बताया कि इन मामलों में अब तक 300 से ज्यादा व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन मामलों में प्रत्येक मुकदमे का पुलिस अधीक्षक एवं रेंज आईजी स्तर पर सुपरविजन किया जा रहा है। साथ ही मुख्यालय स्तर पर महानिरीक्षक अपराध को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक जिले में पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर उनके नाम और मोबाइल नंबर जिला नियंत्रण कक्षों में दिए गए हैं सोनी ने कहा कि सर्वेक्षण या क्वारन्टीन के लिए आ...

अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर मुख्यमंत्री दीने श्रमिक वर्ग को बधाई एवं शुभकामनाएं

Image
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्तरराष्ट्रीय श्रम दिवस (1 मई) के अवसर पर प्रदेशवासियों खासकर श्रमिक वर्ग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।  अपने संदेश में गहलोत ने कहा कि श्रमिकों के कठोर परिश्रम से ही किसी देश की तरक्की सुनिश्चित होती है। हमारे मेहनतकश श्रमिक विकास की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आजादी के बाद आज देश एवं प्रदेश जिस मुकाम पर है, उसमें श्रमिकों की मेहनत का बड़ा योगदान है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने श्रमिकों, कामगारों एवं खेतीहर मजदूरों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। उनका लाभ लेकर वे अपने जीवनस्तर को बेहतर बना सकते हैं। गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बड़ी संख्या में हमारे श्रमिक अन्य राज्यों में अटक गए थे। उन्हें घर पहुंचाने के लिए हमारे प्रयास कारगर हुए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश में जल्द से जल्द सभी औद्योगिक गतिविधियां बहाल होंगी और श्रमिक फिर से अपने रोजगार से जुड़ सकेंगे।

अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री ने जताई संवेदना 

Image
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।  गहलोत ने कहा कि ऋषि कपूर एक बेहतरीन अभिनेता थे। उन्होंने अपनी अदाकारी के माध्यम से विशिष्ट पहचान स्थापित की। भारतीय सिनेमा में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। जनसंपर्क एवं चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना जताई। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि ऋषि कपूर का चले जाना सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय है। उनका दमदार अभिनय सदैव याद किया जाएगा।

बॉलीवुड से बुरी खबर, इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया

Image
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में निधन हो गया।  उनकी पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। वहीं, बुधवार को बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का भी निधन हो गया था। इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं की मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ हैं। अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी। अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे। इससे पहले भी कई बार उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। फरवरी महीने में तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें शूटिंग शुरू नहीं करने की हिदायत दी थी।

सरकारी कर्मचारियों के अप्रैल माह के वेतन में कटौती नहीं करेगी गहलोत सरकार

Image
जयपुर। कोराना वायरस के चलते फैले संक्रमण संकट और लॉकडाउन के बीच प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने कर्मचारियों के अप्रैल के महीने में वेतन कटौती नहीं करने का निर्णय लिया है। राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि सभी कर्मचारियों को अप्रैल का पूरा वेतन मिलेगा। जिसमें आईएएस और आरएएस अफसरों के वेतन में भी कटौती नहीं होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आईएएस अफसर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को अप्रैल महीने का पूरा वेतन देगी। लॉकडाउन के दौरन मार्च के महीने में कर्मचारियों के वेतन का कुछ हिस्सा स्थगित कर दिया गया था। सब कुछ बंद होने से राज्य सरकार को बहुत कम राजस्व मिल रहा है इसीलिए ऐसा किया गया। मुख्य सचिव ने स्पष्ट कर दिया है की वेतन का जो हिस्सा स्थगित किया गया था वह कर्मचारियों को मिलेगा। उन्होंने कहा जो कर्मचारी रिटायर होने वाला है उसे स्थगित किए गए वेतन का हिस्सा तुरंत मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए जाने के सभी प्रयास जारी हैं। गुप्ता ने कहा कि केंद्र की नई गाइडलाइन के तहत राज्यों को कुछ शक्तियां मिली हैं जिनके तहत राज्य सरकार तीन मई के ब...

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए 1640, अब तक 57 की मौत

Image
जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2524 तक जा पहुंची है। विभाग ने एक बयान जारी करके बताया है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 57 लोगों की मौत हो हई है। इसके साथ ही राहत भरी खबर यह भी है कि 827 मरीज ठीक भी हो चुके है। इसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या 1640 रह गई है। प्रदेश में कोरोना के सबसे बड़े हॉट-स्पॉट राजधानी जयपुर में संक्रमित लोगों की संख्या 892 हो गई है।

पीएम किसान स्कीम में महीनेभर में किसानों को दिए 17,986 हजार करोड़ रू.

Image
नई दिल्ली।  देश में फसलों की कटाई व बुआई की स्थिति बताने के साथ ही खेती-किसानी की भलाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति समेत कृषि मंत्रालय से संबंधित अन्य गतिविधियों की जानकारी देने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि COVID-19 संकट के चलते प्रभावी लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर, किसानों को हरसंभव राहत दी गई है। अकेले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) स्कीम में ही गत 24 मार्च से अब तक करीब एक महीने में किसानों के खातों में 17,986 करोड़ रूपए जमा किए गए हैं। प्रारंभ से अब तक 9.39 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं तथा 71,000 करोड़ रू. की राशि अंतरित की जा चुकी है। किसानों की भलाई के लिए पहले कभी किसी भी सरकार ने इतने कम समय में इतनी ज्यादा राशि नहीं दी। साथ ही बताया कि जीडीपी में कृषि के योगदान के भी बढ़ने की उम्मीद है। तोमर ने बताया कि इस वर्ष फरवरी में पीएम-किसान का एक वर्ष पूरा हुआ। इस एक वर्ष में ही किसानों को सीधे आय सं...

मुख्यमंत्री ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, प्रवासियों के सुरक्षित आवागमन के लिए विशेष ट्रेन चलाएं

Image
राजस्थान सरकार के प्रयासों के बाद केन्द्र द्वारा जारी आदेश का स्वागत... जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार द्वारा लगातार की जा रही मांग के बाद केन्द्र सरकार द्वारा श्रमिकों एवं प्रवासियों को उनके गृह स्थान पहुंचाने के लिए जारी आदेश का स्वागत किया है। गहलोत ने कहा कि बड़ी संख्या में राजस्थान के प्रवासी विभिन्न राज्यों में फंसे हुए थे। साथ ही अन्य राज्यों के लोग भी यहां अटके हुए थे। दोनों ही संकट की इस घड़ी में अपने परिवारजनों के पास पहुंचना चाहते थे। राज्य सरकार ने उनकी भावनाओं को समझा और इस दिशा में लगातार सकारात्मक प्रयास किए, जिससे उनकी घर लौटने की राह खुल सकी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा श्रमिकों एवं प्रवासियों के अन्तराज्यीय आवागमन के संबंध में बुधवार को जारी किए गए आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को सकुशल उनके घर पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार ने एक व्यवस्थित एवं सुगम प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है जिसमें बुधवार रात तक करीब 6 लाख 35 हजार श्रमिकों एवं प्रवासियों ने अपना पंजीय...

आरएसी व पुलिस लाइन्स में चिकित्सा की विशेष व्यवस्था

Image
जयपुर। प्रदेश सभी आरएसी बटालियनों में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए जवानों को स्क्रीनिंग सहित चिकित्सा की विशेष व्यवस्थाए की गई है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन्स श्रीनिवास राव जंगा ने बताया कि सभी आर्म्ड बटालियन्स में नियुक्त चिकित्सकों को विशेष सतर्कता बरतने एवं सभी जवानों की समय-समय पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि सामान्य चिकित्सा व्यवस्था के दौरान भी कोरोना को ध्यान मंं रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है ।  कोरोना की एडवाइजरी का पालन करने के साथ ही विशेष रुप से सोशल डिस्टेंसिंग पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं । सभी जवानों को मास्क व सेनेटाइजर्स उपलब्ध कराए गए हैं तथा कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक भी किया गया है। हॉटस्पॉट पर काम करने वाले जवानों को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार हाइड्रोक्सी क्लोरो क्वीन दी गई है ।  परकोटे में तैनात जवानों की स्क्रीनिंग के साथ ही उनके परिजनों की भी स्क्रीनिंग की गई है । परकोटे में कार्यरत आरएसी के जवानों की समय-समय पर निरंतर स्क्रीनिंग की जा रही है। बटालियन मुख्यालय पर ज...

प्रवासी श्रमिकों को लाने की प्रक्रिया शुरू, पांच हजार श्रमिक पहुंचे राजस्थान - श्रम मंत्री

Image
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अथक प्रयासों से देश के विभिन्न राज्यों में काम कर रहे श्रमिकों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि अब तक राजस्थान के लगभग 5 हजार श्रमिकों को प्रदेश लाया जा चुका है एवं शेष को लाने का कार्य प्रक्रियाधीन है। राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों को लाने के लिए कॉल सेंटर स्थापित कर रजिस्ट्रेशन भी चालू कर दिया है। जूली ने बताया कि अभी तक गुजरात राज्य से 4082, मध्य प्रदेश से 400 एवं असम से 400 श्रमिकों को प्रदेश लाकर उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा चुका है। शेष राज्यों से हमारे श्रमिकों को लाने के लिए सहमति बन चुकी है। भारत के विभिन्न राज्यों में काम कर रहे प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश लाने का कार्य प्रारंभ है एवं जल्द ही उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में काम कर रहे देश के विभिन्न राज्यों के श्रमिकों को भी उनके राज्य में भिजवाने का कार्य चालू कर दिया है। श्रम मंत्री ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को लाने, खाने-पीने, स्वास्थ्य जांच एवं काउंसलिंग संबंधित सभी कार्य राज्य सरकार द्वारा किए जा ...

गर्भवती महिलाओं की सुविधाओं के लिए जारी किए गए विशेष दिशा-निर्देश

Image
जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा के निर्देश पर कोरोना आपदा के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से गाइडलाइन जारी की गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार प्रसव पूर्व  देखभाल सेवाओं के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को गर्भधारण के साथ ही अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन कर लिया जाए एवं पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से लाइन लिस्टिंग सुनिश्चित की जाए। पीसीटीएस लाइन लिस्टिंग के अनुसार अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं एवं सामान्य गर्भवती महिलाओं का वर्गीकरण कर लिया जाए। इसी तरह विभागीय प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक गर्भवती महिला को हीमोग्लोबिन की मात्रा अनुसार आईएफए, कैल्शियम और एल्बेंडाजोल की गोलियां उनके घर पर ही आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से अन्यथा चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर एएनसी जांच के लिए 104 जननी एक्सप्रेस वाहन द्वारा भेजा जा सकता है। निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार सभी ब्लड बैंक अथवा ब्लड स्टोरेज यूनिट क...

औद्योगिक इकाइयों के कार्मिकों व श्रमिकों को अप्रेल माह के वेतन भुगतान के लिए  राज्य सरकार ने जारी की एडवाईजरी

Image
जयपुर। राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयोें व संस्थानों के कार्मिकों व श्रमिकों के अप्रेल माह के वेतन भुगतान के लिए एडवाइजरी जारी की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ.सुबोध अग्रवाल ने जारी एडवाइजरी के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों को अपने कार्मिकों और श्रमिकों को लॉकडाउन अवधि का बिना कटौती के डिजिटल प्लेटफार्म पर लेन-देन के माध्यम से वेतन भुगतान करने को कहा है। एसीएस उद्योग डॉ.सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को इस आशय की एडवाइजरी जारी कर लॉक डाउन अवधि में औद्योगिक इकाइयाें व संस्थानाें के कार्मिकों और श्रमिकों को लॉक डाउन में बिना कटौती के निर्धारित समय पर डिजीटल प्लेटफार्म पर सीधे खातों में ऑनलाईन या सीधे खातों में हस्तांतरण यानी डीबीटी के माध्यम से या एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने को कहा है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों के कार्मिकों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वेतन आदि की आवश्यकता को देखते हुए श्रमिकों व कार्मिकों के व्यापक हित में यह एडवाइयजरी जारी कर यह निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में 30 मार्च, 2020 को जारी एडवइजरी के क्रम में...

प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तरीय समितियों का होगा गठन

Image
जयपुर। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तरीय समितियों का गठन होगा, ये समितियां राज्य के गांवों में विलेज वाटर एवं सेनिटेशन प्लान तैयार करेगी। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने बुधवार को झालाना स्थित जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन के कार्यालय में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में सपोर्ट गतिविधियों के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इसके लिए आगामी मई माह में निविदा जारी की जाएगी। यादव ने बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण को देखा और जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम आधारित सहयोग गतिविधियों के संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओंध्कम्पनियों का चयन कर जन सहभागिता के आधार पर गांवों में प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने के कार्यक्रम को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस योजना के संचालन के प्रस्ताव की अनुमति प्रदान करते हुए इसके कार्य की निविदा मई माह में जारी करने के निर्देश दिए।   प्रमुख शासन सचिव ने बैठक में अधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 में जल जीवन मिशन के तहत संचालित की जाने वाली सपोर्ट गतिविधियों के प्लॉन...

जिला प्रशासन की अभिनव पहल, ग्यारह दिन में 861 वरिष्ठ नागरिकों ने शेयर की अपनी समस्या, तत्काल मिला समाधान

वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरु की गई हेल्पलाईन “शेयरिंग-केयरिंग“ नंबर  : 7428518030 जयपुर। जिला प्रशासन एवं जे.के.लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरु की गई हेल्पलाईन “शेयरिंग-केयरिंग“7428518030 लॉकडाउन की अवधि में वरिष्ठ नागरिकों का सहारा बन रही है यह हेल्पलाईन हाल ही में बुजुर्गो के लिए चिकित्सा, किराना सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुरू की गई थी। इस हेल्पलाईन पर हर रोज औसतन 80 से अधिक कॉल आ रही है, 60 वर्ष से लेकर 97 वर्ष तक की उम्र के बुजुर्ग भोजन,आवास दवाईयां,राशन से संबंधित समस्याओं को लेकर फोन कर रहे है। 20 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों ने लॉकडाउन पीरियड में अपने बच्चों की ओर से  देखभाल न किये जाने की बात कही जबकी करीब 25 प्रतिशत बुजुर्ग ऎसे है जिनके बच्चे इस समय उनसे दूर है जिसके चलते उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही है, इन कॉलर्स में करीब 20 प्रतिशत ऎसे बुजुर्ग है जो अकेलेपन से परेशान है, डिप्रेशन में है, ये आकड़े जिला प्रशासन एवं जे.के.लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयासाें से वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए शुरु की गई हेल्पलाईन “शेयरिंग-केयरिं...

शिक्षा राज्य मंत्री की पहल, ऑनलाईन अध्ययन-अध्यापन की होगी श्रेष्ठतम सामग्री तैयार

Image
गुणवत्तापूर्ण ऑनलाईन शिक्षण सामग्री तैयार करने की हुई पहल ‘स्माईल प्रोजेक्ट’ के बाद ऑनलाईन शिक्षण में हुई एक और महत्ती पहल... जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा मेंराजस्थान को अग्रणी करने के लिए ‘स्माइलप्रोजेक्ट’ के बाद एक औरमहत्ती पहल की गयी है। इसके तहत विद्यार्थी हित में राज्य स्तर पर विषयवारशिक्षकों सेऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार किये जाने की शुरूआत की गयी है। राज्य के शिक्षकों को शाला दर्पण पर पाठ्यक्रमानुसार अध्ययन सामग्री तैयार कर 10 मई तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।  शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रत्येक विषय में श्रेष्ठ 50 प्रविष्टियों के आधार पर राज्य स्तर पर तैयार होने वाली नवीन अध्ययन सामग्री निर्माण में इन शिक्षकों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘स्माईल’ परियोजना से पृथक इस नवीन ऑनलाईन अध्ययन-अध्यापन योजना का मकसद यह है कि राज्य स्तर पर विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन अध्ययन सामग्री वृहद स्तर पर तैयार हो सके। डोटासरा ने बताया कि ऎसे शिक्षक जिनके द्वारा ऑनलाइन शिक्षण सामग्री...

प्रवासी श्रमिकाें को भेजने की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेसिंग के साथ साथ भोजन-पानी की व्यवस्थाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है — जिला प्रशासन

जयपुर। शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी श्रमिको के लिए जिला प्रशासन द्वारा उनके घर पंहुचाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। लॉकडाउन में शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को मध्यप्रदेश जाने वाले श्रमिकों के लिए व्यवस्था की गई। मध्यप्रदेश जाने वाले करीब 446 श्रमिकाें को जयपुर से बसों द्वारा रवाना किया गया । इसके अतिरिक्त चौमु उपखण्ड से 90, सांगानेर उपखण्ड से 51,कोटपूतली उपखण्ड से 74, चाकसु एवं फागी उपखण्ड से 67 श्रमिको को भी बसों द्वारा मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डा.अशोक कुमार ने बताया की बसो में श्रमिकाें को भेजने की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेसिंग के साथ साथ श्रमिकाें के भोजन -पानी की व्यवस्थाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

प्रदेश भर में लिए 98 हजार सैंपल, 6.5 हजार से ज्यादा जांच  प्रतिदिन करने की क्षमता की विकसित - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Image
781 लोग हुए पॉजीटिव से नेगेटिव... जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेते हुए उनकी जांच करवाकर ही हम कोरोना को मात देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में लगभग 98 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं और 6.5 हजार से ज्यादा जांचों की क्षमता विकसित की जा चुकी है। देश भर में इतने व्यापक स्तर पर सैंपल लेने वाला और जांच करने वाला राजस्थान अग्रणी प्रदेश है। डॉ.शर्मा ने बताया कि जांच की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। प्रदेश भर में 13 आरटी-पीसीआर की मशीनों के जरिए व्यापक स्तर पर जांचें की जा रही हैं। डूंगरपुर में 3, उदयपुर में 4, बीकानेर और बाड़मेर 1-1 और भरतपुर व कोटा 2-2 मशीनें भेजी गई हैं। इनमें डूंगरपुर की 3 और उदयपुर की 2 और बीकोनर की 1 मशीन के जरिए जांच का कार्य किया जा रहा है। यही वजह है कि जांचों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। 10 हजार जांचों का लक्ष्य जल्द होगा पूरा स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर ने भीलवाड़ा को अनुमति दे दी और वहां जांच का कार्य शुरू हो गया है। आरयूएचएस में 250 जांच प्...

उच्च शिक्षा पर राज्यपाल कुलपतियों से करेंगे चर्चा

Image
जयपुर। महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र गुरुवार को दोपहर 12 बजे राजभवन से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से उच्च शिक्षा के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे। राज्यपाल ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान हुए लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए 10 अप्रेल को उच्च शिक्षा पर एक टास्क फोर्स का गठन किया था। इस टास्क फोर्स ने समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठकें कर वर्तमान में विश्वविद्यालयों में ई-शिक्षण, प्रशिक्षण और परीक्षाओं के संचालन पर अनुशंषाएं तैयार की है।  कुलाधिपति कलराज मिश्र टास्क फोर्स द्वारा उन्हें प्रस्तुत की गई अनुशंषाओं पर गुरुवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से विस्तृत चर्चा करेंगे। टास्क फोर्स द्वारा की गई  अनुशंषाओं के साथ पाठयक्रमों के अद्यतन, स्टेट यूनिवर्सिटी मैनेजमेन्ट सिस्टम और लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम पर कुलाधिपति श्री मिश्र कुलपतियों से बात करेंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद आये सुझावों से राज्य की उच्च शिक्षा के लिए रोड मैप तैयार किया जायेगा। मिश्र युवाओं और बच्चों की शिक्षा के प्रति बेहद चि...

कोविड-19 से प्रभावित बेघर व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला कलेक्टर्स को 18.06, स्वायत्त शासन विभाग को  1.75 एवं पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए

Image
जयपुर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने कोविड-19 से प्रभावित बेघर व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिए जिला कलेक्टर्स को 18.06 करोड़, स्वायत्त शासन विभाग को 1.75 करोड़ तथा पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है।  विभाग की संयुक्त शासन सचिव कल्पना अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विभागीय मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार कोविड-19 आपदा से प्रभावित बेघर व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिए राज्यभर में जिला कलक्टर्स की ओर से राहत शिविरों के माध्यम से अस्थायी आवास, भोजन, कपड़े, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा एवं सभी अन्य आवश्यक सुविधाओं आदि की व्यवस्था करवाई गई है। इन राहत शिविरों के संचालन के लिए स्थानीय नगर निकायों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।  अग्रवाल ने बताया कि राहत शिविरों के तहत अस्थायी आवास, भोजन, कपड़े, मेडिकल सुविधा आदि उपलब्ध कराने के लिए समस्त जिला कलक्टर्स को 18.06 करोड़ रुपए जारी की जा चुकी है। इन राहत शिविरों में स्वच्छता, सोशल डि...

समर्थन मूल्य पर 1 मई से सरसों एवं चना की होगी खरीद, 782 खरीद केन्द्र किए स्थापित

Image
जयपुर। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता एवं कृषि नरेश पाल गंगवार ने कहा कि राज्य में 1 मई से 782 खरीद केन्द्रों पर सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्षों के खरीद केन्द्रों की तुलना में दुगुने से अधिक केन्द्र स्थापित कर किसानों को अपने खेत के नजदीक उपज बेचान की व्यवस्था दी गई है। कोटा संभाग में 16 अप्रेल से जारी समर्थन मूल्य पर 5500 से अधिक किसानों से 19 हजार 412 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। उन्होंने खरीद कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों की हौसला अफजाई की।   गंगवार बुधवार को कृषि पंत भवन में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की होने वाली खरीद के संबंध में जिला स्तर पर सहकारिता एवं कृषि के अधिकारियों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 90 दिनों तक होने वाली खरीद में 16.62 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं चना की खरीद की जानी है। उन्होंने कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 1 मई से पुनः पंजीयन भी प्रारंभ किया जा रहा है। अतः सामा...

इरफान के निधन पर मोदी ने जताया शोक, बेहतरीन भूमिकाओं के लिए हमेशा याद किए जाएंगे खान

Image
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इरफान के निधन से सिनेमा और थियेटर को बड़ा नुकसान हुआ है। लंबे समय से कैंसर जूझ रहे इरफान का आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था। मशहूर अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया है। अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जितने वाले इरफान खान 54 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड कर चले गए।   पीएम ने कहा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर को बड़ा नुकसान हुआ है। विभिन्न माध्यमों में उन्हें उनके बेहतरीन भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्त और प्रशंसकों के लिए है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 2393

Image
जयपुर । राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2393 तक जा पहुंची है। ‌वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक बयान जारी करके बताया है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 52 लोगों की मौत हो हई है। साथ ही राहत भरी खबर यह भी है कि 781 मरीज ठीक भी हो चुके है। इन आंकड़ों में खास बात यह है कि अकेले जयपुर से 867 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 27 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 273 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं जोधपुर में 401, टोंक में 131, , कोटा में 190, भरतपुर में 110, अजमेर में 146, नागौर में 117 मरीज, कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके है। अब तक राजस्थान के 28 जिलों में कोरोना के मरीज सामने आ चुके है

मुख्यमंत्री ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया

Image
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि राजस्थान के निवासी इरफान बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। रंगकर्मी के रूप में अपने करियर की शुरूआत कर उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ। एक अभिनेता के रूप में सिनेमा जगत को दिए गए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से प्रदेश को भी एक अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने मरहूम की मगफिरत और उनकी रूह को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करने की दुआ की। उन्होंने परवरदिगार से इल्तज़ा की कि मरहूम के परिजनों और उनके प्रशंसकों को यह सदमा सहन करने की ताकत दे और उन्हें सब्र-ए-जमील अता फरमाए।

बड़ी कंपनियों के दबाव में निकलते आदेश ! कहीं कठपुतली तो नहीं बने बड़े अधिकारी

Image
> शराब की बड़ी कंपनियों की विभाग में है उच्च स्तर पर सैटिंग... हरीश गुप्ता जयपुर। आबकारी विभाग में उच्च स्तर पर आदेश निकालने के कुछ लोगों को बड़ा शौक है। कहीं ऐसा तो नहीं कि वह आदेश शराब की बड़ी कंपनियों के दबाव में निकालते हो? वरना लाॅक डाउन जैसे हालात में दुकानों पर शराब सप्लाई के आदेश जारी नहीं होते। विभाग ही नहीं सचिवालय के गलियारों में भी चर्चाएं जोरों पर है, "आबकारी विभाग से जुड़े कुछ बड़े अधिकारी शराब की बड़ी कंपनियों की कठपुतली बने हुए हैं।" एक तरफ गहलोत सरकार लाॅक डाउन सफल बनाने और राज्य की आवाम घरों से ना निकले इस बारे में चिंतित है, वहीं आबकारी विभाग उसके विपरीत काम कर रहा है। अभी तक शराब सप्लाई के दो लिखित आदेश आए हैं जिनमें 14 और 22 अप्रैल के। यू मौखिक आदेशों की बात ही अलग है। बड़े स्तर पर आदेश आते हैं तो उनके अधीनस्थों की पालना की मजबूरी हो जाती है।  सूत्रों की मानें तो प्रथम आदेश में हवाला दिया हुआ था कि गोदाम फुल है हाईवे पर शराब से भरे ट्रक खड़े हैं ऐसे में चोरी आदि का भय बना हुआ है। इसलिए नए लाइसेंसियों को माल की सप्लाई शुरू कर दी जाए, लेकिन बिक्री पर पू...

निर्भया स्क्वायड ने प्रताप नगर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च, आम जन ने किया जोरदार स्वागत

Image
जयपुर। जयपुर कमिशनरेट की महिला पुलिस गश्त दल ( निर्भया स्क्वायड टीम) की तरफ से प्रताप नगर में फ्लैग मार्च किया गया। इस अवसर पर लोगों ने जगह—जग​ह निर्भया स्क्वायड टीम का जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया। जन कल्याण सेवा संस्थान की अध्यक्ष मीना पारवानी के नेतृत्व मे प्रताप नगर सेक्टर 26 कॉलोनी को रंगोली से सजाया गया। सभी कॉलोनी वासियो टीम के भव्य स्वागत में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर महिला पुलिस गश्त दल (निर्भया स्क्वायड) की नोडल ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान महिला पुलिस गश्त दल फ्लैग मार्च करते हुए महिला पुलिस शक्ति और सशक्तीकरण का प्रदर्शन किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस निर्भया स्क्वाॅड टीम में लगभग 200 महिला पुलिसकर्मी शामिल है। ये पूरी तरही से मार्शल आर्ट और रिवाल्वर सहित सारे हथियार चलाने एवं आपात स्थिति का मुकाबला करने में सक्षम है। ये महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए काम करती है।

राशन वितरण में दलितों और आदिवासियों से भी भेदभाव कर रही है राजस्थान सरकार – अर्जुन मेघवाल

Image
जयपुर। भारत सरकार के संसदीय कार्य और भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने वीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की नरेन्द्र मोदी सरकार कोरोना के संकट को भी रोज़गार देने के अवसर में बदलेगी। मेघवाल ने कहा की भारत सरकार, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं से रोज़गार के नए अवसर पैदा करेगी। मध्यम और लघु उद्योगों को प्रमोट करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाएँगे । एक्सपोर्ट् को प्रमोट करने की कार्ययोजना बनाएँगे जिससे कोरोना संकट के कारण देश में रोज़गार जाने की आशंका दुर होगी और नए रोज़गार के अवसर बनेंगे । संकट कितना भी बड़ा क्यों नहीं हो देश में किसी भी गरीब और मज़दूर का अहित नहीं होने दिया जाएगा।  मेघवाल ने कहा की भारत सरकार ने पर्याप्त संख्या में गेहूँ राज्य को उपलब्ध करवाया है ज़रूरत पड़ेगी तो और भी करवाएँगे। ज़रूरी ये है की गहलोत सरकार साफ़ नियत के साथ पात्र लोगों को उसका वितरण कर दे । प्रदेश सरकार मज़दूरों को 2500 रुपए देने की बात तो कह रही है पर ये नहीं बता रही है की वो किस मद में से ये पैसा दे रही है। ये पैसा कई सालों से इकट्ठा हुआ बिल...

प्रदेश के हॉट-स्पॉट जिलों पर विभाग सतर्क, संक्रमण को कम करने के युद्धस्तर पर हो रहे हैं प्रयास -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Image
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण में गिरावट देखी जा रही है लेकिन अभी भी 7 जिले हॉट-स्पॉट बने हुए हैं।  विभाग  इन जिलों के प्रति सजग और सतर्क हैं। यहां जांच और सैंपलिंग की गति बढ़ा दी गई है।   डॉ. शर्मा ने बताया कि सभी हॉट-स्पॉट जिलों में स्थानीय आवश्यकता के अनुसार योजना बनाकर काम किया जा रहा है। चिकित्सा, प्रशासन, पुलिस व अन्य विभागों के सहयोग से कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में कटेंनमेंट प्लान के तहत 1, 3 और 5 किलोमीटर के दायरे में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। लॉकडाउन या कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों से बेवजह बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती भी बरती जा रही है। 6 हजार से ज्यादा जांचें हो सकती हैं प्रतिदिन चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में जितनी ज्यादा जांचें होंगी उतनी जल्दी कोरोना संक्रमण का पता चलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिनांक तक 6 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जा सकते हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले एक सप्ताह में प्रदेश 10 हजार टेस्ट करने की क्षमता हासि...

जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन उपलब्ध करवाने के साथ ही पशुधन के लिए चारे-पानी की भी व्यवस्था की जाये - पायलट

Image
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज विगत लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये वार्ता कर संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में कोरोना महामारी के चलते उपजें हालातों का जायजा लिया तथा चलाये जा रहे राहत कार्यों का फीडबैक लिया। लोकसभा प्रत्याशियों ने खाद्य सुरक्षा एवं अन्त्योदय योजनाओं के पात्र व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिलवाने तथा पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये। लोकसभा प्रत्याशियों ने पायलट द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित करने हेतु 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत किये जाने पर तथा उसका सदुपयोग होने पर आभार व्यक्त किया। पायलट ने अन्य राज्यों में रूके हुए प्रदेशवासी एवं श्रमिकों को वापस लाने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा एक वृहद कार्य योजना बनाये जाने पर जोर दिया। श्री पायलट ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत खेतों की मेढबंदी, शौ...

जयपुर के बजाज नगर , विद्याधर नगर और शास्त्री नगर के चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू

जयपुर।  राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकडा और बढने से प्रशासन सकते में आ गया। वहीं बजाज नगर,विद्याधर नगर और शास्त्री नगर थाना इलाकों में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने पर मंगलवार को पुलिस प्रशासन की ओर से चिन्हित जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बजाज नगर थाना इलाके में स्थित टोंक फाटक स्थित सरस्वती काॅलोनी, विद्याधर नगर थाना इलाके में पावर हाउस रोड़ सेक्टर नौ में सोलंकी मार्बल एवं गे्रनाईट वाली गली से लेकर पीएचईडी कार्यालय, वीकेआई थाना बाॅर्डर एवं शास्त्री नगर में चन्द्रशेखर की बगीची के कोने से महात्मा गांधी काॅलोनी से मुनारवा मस्जिद से मक्का मस्जिद के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है। वहीं संक्रमित पाए गए मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर लोगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा घरों को सैनेटाइज करने की प्रोसेस भी शुरू कर दी गई है। दमकलों की मदद से इलाके में सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर इलाके में आवाजाही पूरी तरह से रो...

412.95 करोड़ रूपये से विकसित होगा ब्यावर-आसींद-मांडल नेशनल हाइवे — पायलट

Image
जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 ब्यावर-आसींद-मांडल को ग्रीन नेशनल हाइवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड बैंक के वित्तीय सहयोग से विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 87 किमी लम्बे इस राष्ट्रीय राजमार्ग को डबल लेन मय पेव्ड शॉल्डर में विकसित करने के लिए भारत सरकार की ओर से दो पैकेज में कुल 412.95 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। पायलट ने बताया कि राजमार्ग पर 2 मेजर एवं 5 माइनर पुलों सहित एक आरओबी का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके अलावा 104 जंक्षन सुधार, 7 वीयूपी (अंडरपास) तथा छोटे गांवों में बाइपास सड़कों का निर्माण भी इस कार्य में शामिल है। ब्यावर से आसींद तक 44 किमी लम्बे राजमार्ग पर 216.72 करोड़ रुपये तथा आसींद से मांडल तक करीब 43 किमी लम्बे राजमार्ग पर 196.23 करोड़ रूपये का व्यय होगा। पायलट ने कहा कि इस राजमार्ग के विकसित हो जाने के बाद जोधपुर, पाली, नागौर सहित कई अन्य कस्बों का भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ तथा कोटा से सीधा सम्पर्क हो जाएगा। इसका लाभ पाली, भीलवाड़ा तथा चित्तौड़गढ़ में सीमेंट, कपड़ा एवं अन्य औद्योगिक इकाइयों को मिलेगा तथ...

एक लाख 14 हजार से अधिक श्रमिक काम पर आने लगे - मीणा

Image
जयपुर । उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया है कि राज्य सरकार के समग्र प्रयासों से प्रदेश में एक लाख 14 हजार से अधिक श्रमिक औद्योगिक इकाइयो में काम पर आ गए हैं।मोडिफाइड लॉक डाउन 2 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी की पालना कराते हुए उद्योग धंधों को पटरी पर लाने के लिए उठाए गए कदमों का परिणाम है कि प्रदेश में सात हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयों ने आगे आकर पहल की है। उद्योग मंत्री मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने लॉक डाउन एक के दौरान आटा, दाल, तेल, मसाला आदि अनुगत श्रेणी की इकाइयों में उत्पादन कार्य जारी रखने का परिणाम रहा कि पहले चरण में ही प्रदेश में 1850 औद्योगिक इकाइयां काम करने लगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद पारदर्शी सरलीकृत व्यवस्था और गाइड लाईन का परिणाम है कि राज्य में अब तक करीब सात हजार औद्योगिक इकाइयों ने औद्योगिक गतिविधियां शुरु करने की पहल की है। कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन के बावजूद उद्यमियों से सीधे समन्वय व विश्वास कायम करने का परिणाम है कि आज एक लाख 14 हजार से अधिक श्रमिक औद्योगिक इकाइयों में काम पर आने लगे है। मीणा न...

प्रवासी मजदूर, छात्र एवं आमजन की दूसरे राज्यों से गृह राज्य में वापसी की मॉनिटरिंग केन्द्र के स्तर पर हो

Image
जयपुर।  प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन के कारण अटके जो लाखों प्रवासी मजदूर, छात्र एवं आमजन अपने गृह राज्यों में आने के इच्छुक हैं, उनके आवागमन की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग केन्द्र के स्तर पर की जाए। इस प्रक्रिया के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने के भी प्रयास किए जाएं। खाचरियावास शासन सचिवालय में हुई एक वीडियो कांफे्रंसिंग में केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष इस विषय पर अपनी बात रख रहे थे। खाचरियावास ने कहा कि अभी विभिन्न राज्य सरकारें ही एक दूसरे की मदद से प्रवासी मजदूरों एवं अन्य की घर वापसी के लिए प्रयास कर रही हैं, लेकिन यह संख्या इतनी बड़ी है कि इसके लिए एक केन्द्रीय व्यवस्था की आवश्यकता है। पूरे देश में प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी एवं आम आदमी लॉकडाउन के कारण अटके होने से परेशान है। उन्हाेंंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में प्रवासी मजदूरों एवं अन्य वर्गों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए देशभर में समस्या आ रही है। भारत सरकार इसकी मॉनिटरिंग के साथ ही उनकी समस्याएं दूर करने के ल...

टीबी की जांच करने वाली सीबीनाट मशीने भी करेगी कोविड-19 की जांच

Image
जयपुर । प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में टीबी की जांच करने वाली सीबीनाट मशीन से भी कोविड-19 की जांच की जायेगी । सीबीनाट मशीन से कोविड-19 की जांच रिपोर्ट लगभग 1 घण्टे में मिल जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी से निपटने और जल्दी जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए 8 सीबीनाट मशीनें विभिन्न जिलाें से स्थानान्तरित कर राज्य के 4 मेडिकल कॉलेजों एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर, पीबीएम अस्पताल बीकानेर एवं न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में लगवाई जा रही है। इस मशीन द्वारा एक समय में अधिकतम 4 सैम्पल की जांच की जा सकती है। कोविड-19 की यह जांच आरटीपीसीआर पद्द्ति  पर आधारित है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कोविड-19 के कारण टीबी रोगियों को दवा प्राप्त करने में हो रही असुविधा को दूर करने के लिए टीबी रोगियों की सहायतार्थ राज्य में प्रवास कर रहे सभी टीबी रोगियों (निजी एवं सरकारी) को एक माह की दवा एक साथ उपलब्ध कराई जाएगी । टीबी कार्यक्रम में रजिस्टर्ड नहीं होने पर भी रोगी की यह दवा उपलब्ध कराई जाएगी। भारत के किसी भी राज्य में टीबी रोग का ...

सिस्टम फेल करने में जुटे मन्झले अधिकारी ! 

Image
> आबकारी की लिकर पॉलिसी व लिकर सोर्स कि नहीं हो रही पालना... हरीश गुप्ता जयपुर। आबकारी विभाग का दुर्भाग्य है कि यूं तो यह हर चीज के सिस्टम बने हुए हैं लेकिन मन्झले स्तर के अधिकारी सिस्टम को फेल करने में जुटे हुए हैं। अब चाहे बड़े स्तर पर कितना भी ईमानदार अधिकारी को बिठा दिया जाए मन्झले अधिकारी सिस्टम बनने ही नहीं देते। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात को भांप गए थे और उन्होंने विभाग में बड़े स्तर पर आमूल चूल परिवर्तन कर बेदाग छवि वाले अधिकारी लगा दिए। ऐसे अधिकारियों की कुर्सी संभालने के बाद भी सिस्टम तैयार नहीं हो पाया। विभाग ने यूं तो हर चीज का सिस्टम बनाया हुआ है। जैसे प्रत्येक दुकान ने रोजाना कितनी शराब/बीयर बेची उसका रोजाना ऑनलाइन निर्धारित प्रपत्र विभाग को भेजना होता है। जिसने रोजाना की सेल परचेज और बचा स्टॉक दर्शाया जाता है। ऑनलाइन आने वाले इस प्रोफार्मा को देखते ही पता चल जाता है उक्त दुकानों की जन्मपत्री। नियमों को देखें तो प्रोफार्मा से फिजिकल वेरिफिकेशन निरीक्षकों को करना होता है। निरिक्षकों ने कब किया, कैसे किया उन्हें खुद अच्छी तरह से पता है। सूत्रों की मानें तो विभाग में ...

कोरोना संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को सुझाए 15 सूत्री मुद्दे

Image
राजस्थान के इनिशिएटिव्स को प्रधानमंत्री ने सराहा मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने व्यक्त किया धन्यवाद जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में राजस्थान सरकार द्वारा लिए गए इनिशिएटिव्स की सराहना करने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया है। सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान में कोरोना संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा की थी।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन मुख्यमंत्रियों को कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला, वे अपने सुझाव लिखकर भेज सकते हैं। इस क्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार को 15 सूत्री बिन्दुओं पर सुझाव भेजे।  राज्यों को दिया जाए 1 लाख करोड़ का अनुदान गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन के कारण राज्यों के राजस्व संग्रहण पर विपरीत असर पड़ा है। ऎसे में उन्हें 1 लाख करोड़ रूपये का अनुदान उपलब्ध करवाया जाए। इसका आधार प्रति व्यक्ति जनसंख्या, कोविड महामारी का प्रकोप अथवा जी.एस.टी. काउन्सिल या अन्तर्राज्यीय परिषद द...

कोरोना संकट समय में विशेष कदम उठाने होंगे - विश्वेंद्र सिंह

Image
जयपुर । राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मीटिंग के दौरान कहा कि यह असाधारण समय है और हमें पर्यटन सेक्टर को फिर से जीवंत करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। जयपुर में पर्यटन भवन में आज 'राजस्थान रीवाइवल समिट' में संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा। बैठक में वैश्विक महामारी और कोरोना के बाद के समय में राजस्थान में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए विविध सुझाव रखे गए। पर्यटन मंत्री ने बैठक में विभिन्न टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श किया। इस बैठक में राजसमंद सांसद, दीया कुमारी जो की संसद पर्यटन सलाहकार समिति की सदस्य भी हैं उपस्थित थीं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि सभी दलों को मिलकर काम करना होगा। पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान को घरेलू पर्यटकों के लिए पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने के लिए एक आक्रामक विपणन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक, वन्य जीवन और एडवेंचर पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नए सर्किट पर काम करना होगा। पैलेस ऑन व्हील्स, जिसमें 98 प्रतिशत विदेशी यात्री होते थे, अब घरेलू पर्यटकों पर भी ध्यान केंद्रित करे...

लॉकडाउन अवधि में पूरे प्रदेश में निर्बाध पेयजल आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग करे — प्रमुख शासन सचिव

Image
जयपुर। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश में कोरोना के कारण उत्पन्न स्थितियों एवं लॉकडाउन की अवधि में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें। इस दौरान जनता को पेयजल से सम्बंधित किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत आने पर उसका त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करे। यादव सोमवार को शासन सचिवालय में जलदाय विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पेयजल आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग को जारी रखे, साथ ही सभी जिलों से प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण के बारे में की गई कार्यवाही की नियमित रिपोर्ट भेजी जाए। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सभी जिलों में कार्यरत कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण करे और राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिलों में जो प्रकरण भिजवाए जा रहे है, उनका भी निर्देशानुसार समाधान करते हुए प्रगति रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों को अवगत कराए।  बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने प्रदेश के ...

नोडल अधिकारी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में फील्ड में काम कर रहे अधिकारियों से लिया फीडबैक

Image
- दुकानदार, सुपर स्प्रेडर्स की जांच के लिए होगी रेण्डम सैम्पलिंग - साठ वर्ष से अधिक उम्र एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए व्यापक आईईसी जयपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नोडल अधिकारी एवम ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया है कि रामंगज एवं कफ्र्यूग्रस्त परकोटा क्षेत्र में स्क्रीनिंग कर पल्स आॅक्सीमीटर के जरिए साठ वर्ष से अधिक उम्र के 11 हजार से अधिक बुजुर्गों के साथ ही आईएलआई मरीजों, कोरोना के लक्षण वाले, अन्य गंभीर बीमारियों वाले मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। नोडल अधिकारी ने भविष्य में लाॅकडाउन खोले जाने की स्थिति में कोरोना संक्रमण के प्रति वलनरेबल (साठ वर्ष से अधिक उम्र के एवं ऐसे व्यक्ति जिनको अन्य गंभीर बीमारियां हैं) लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए व्यापक स्तर पर आईईसी की आवष्यकता भी बताई है। शर्मा ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण को रोकने एवं अन्य सम्बन्धित व्यवस्थाओं में जुटे जिला प्रषासन के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देष प्रदान...