Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

शिक्षा राज्य मंत्री की पहल, ऑनलाईन अध्ययन-अध्यापन की होगी श्रेष्ठतम सामग्री तैयार

गुणवत्तापूर्ण ऑनलाईन शिक्षण सामग्री तैयार करने की हुई पहल

‘स्माईल प्रोजेक्ट’ के बाद ऑनलाईन शिक्षण में हुई एक और महत्ती पहल...



जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा मेंराजस्थान को अग्रणी करने के लिए ‘स्माइलप्रोजेक्ट’ के बाद एक औरमहत्ती पहल की गयी है। इसके तहत विद्यार्थी हित में राज्य स्तर पर विषयवारशिक्षकों सेऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार किये जाने की शुरूआत की गयी है। राज्य के शिक्षकों को शाला दर्पण पर पाठ्यक्रमानुसार अध्ययन सामग्री तैयार कर 10 मई तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। 


शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रत्येक विषय में श्रेष्ठ 50 प्रविष्टियों के आधार पर राज्य स्तर पर तैयार होने वाली नवीन अध्ययन सामग्री निर्माण में इन शिक्षकों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘स्माईल’ परियोजना से पृथक इस नवीन ऑनलाईन अध्ययन-अध्यापन योजना का मकसद यह है कि राज्य स्तर पर विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन अध्ययन सामग्री वृहद स्तर पर तैयार हो सके।


डोटासरा ने बताया कि ऎसे शिक्षक जिनके द्वारा ऑनलाइन शिक्षण सामग्री किसी स्तर पर तैयार की गई है अथवा जो तैयार करने में रूचि रखते हैं, उन्हें विशेष रूप से इस योजना में सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विषय अध्यापकाें को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री प्रेषित करने के लिए शाला दर्पण के स्टाफ कॉर्नर में जाकर स्टाफ लॉगइन में लॉगइन करना होगा। वहां उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवेदन कर शिक्षकाें को अपने द्वारा तैयार ऑनलाइन अध्ययन सामग्री की वीडियो-ऑडियो अथवा किसी अन्य फॉर्मेट में अधिकतम 3 मिनट की सामग्री का हाइपरलिंक उपलब्ध कराना होगा। 


उन्होंने बताया कि प्रत्येक विषय में श्रेष्ठ 50 प्रविष्टियों के आधार पर राज्य स्तर पर तैयार होने वाली नवीन अध्ययन सामग्री निर्माण में इन शिक्षकों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकाें का आह्वान किया है कि वे अधिकाधिक शिक्षक अध्ययन सामग्री तैयार कर, शाला दर्पण पर आवेदन करें। शिक्षा राज्य मंत्री श्री डोटासरा ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2020-21 से कक्षा 6 से 9 एवं 11 में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू होनी है। इसे ध्यान में रखते हुए इन कक्षाओं के लिए तैयार की जाने वाली अध्ययन सामग्री संबंधित पाठ्यक्रमानुसार तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऑनलाईन शिक्षा के लिए नवाचाराें की विशेष पहल की गयी है। उन्होंने शिक्षकाें का आह्वान किया कि वे विषयवार विद्यार्थियाें को समुचित ढंग से संप्रेषित होने वाली श्रेष्ठतम अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराए ताकि राजस्थान देशभर में ऑनलाईन शिक्षण समाग्री प्रदान करने में भी सर्वोच्च स्थान पर रहे।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार