नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को बात की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत का मजबूत होना बहुत जरूरी है तभी देश का विकास संभव है। वर्तमान संकट ने हमें सिखाया कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा। जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनें।
उन्होंने कहा कि कभी कभी मुझे लगता है कि जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा जीवन में कष्ट का आना होता है। यदि आप प्रोटेक्ट में हैं तो आपकी क्षमता का पता नहीं चलता है। कोरोना संकट में हमारे गांव के लोगों ने दिखा दिया कि वे कितने सक्षम हैं। आपने कोई बड़े संस्थान में शिक्षा प्राप्त नहीं की लेकिन आपने ये अद्भुत काम कर दिखाया हैं इसके लिए मैं आपको प्रणाम करता हूं।आपने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि कैसे जीवन में आये कष्ट को दूर किया जाता हैं। दो गज दूरी का संदेश आपने पूरी दुनिया को दिया है। ऐसा करके आप कोरोना को दूर भगा रहे हैं। यह आपका ही कमाल है कि पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा है कि भारत अच्छी तरह कोरोना से लड़ रहा है।
Post a Comment