कोरोना को नियंत्रित करने में हम बेहतर स्थिति में - डॉ.हर्षवर्धन


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या बढती जा रही है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि कोरोना बीमारी को नियंत्रित करने में हम बेहतर स्थिति में हैं इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। जहां ज्यादा तकलीफ है वहां हमने आपके सहयोग के लिए केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेज दिया है, ताकि हमें फीडबैक मिले कि हम आपकी और कैसे मदद कर सकें।


डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि देश में अब तक लगभग साढ़े पांच लाख टेस्ट हो गए है, लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि टेस्टिंग बढ़ाने के बावजूद भी हमारे पॉजिटिव केस की संख्या 3-4 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ी है।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा