बॉलीवुड से बुरी खबर, इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में निधन हो गया।  उनकी पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। वहीं, बुधवार को बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का भी निधन हो गया था। इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं की मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ हैं।


अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी। अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे। इससे पहले भी कई बार उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। फरवरी महीने में तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें शूटिंग शुरू नहीं करने की हिदायत दी थी।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा