Featured Post
जयपुर। सी स्कीम स्थित के के स्क्वायर मॉल में "आदि बाज़ार" का विधिवत उद्घाटन जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने किया। आदि बाजार में 15 अक्टूबर तक आदिवासी शिल्प, संस्कृति और वाणिज्य की भावनाओं का उत्सव होगा। महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ट्राइफेड जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम है। ट्राइफेड का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के कारीगरों में आजीविका पैदा करने, उनकी आय बढ़ाने तथा उनके उत्पादों का विपणन विकास के माध्यम से जनजातीय कारीगरों का सामाजिक-आर्थिक विकास करना है। आरएसवीपी के रीजनल मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि ट्राइफेड की विपणन पहल के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयासों के तहत एक विशाल जनजातीय उत्सव "आदि बाजार” का आयोजन आठ दिनों की अवधि के लिए कर रहा है। यह "आदि बाज़ार" मेला 30 जनजातीय स्टालों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प, कला, पेंटिंग, कपड़े, आभूषण और वन धन विकास केंद्रों द्वारा मूल्यवर्धित ऑर्गैनिक उत्पादों को बेचने के लिए जनजातीय कारीगरों को मूल्यवान स्थान प्रदान करता है। इसम
अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री ने जताई संवेदना
- Get link
- Other Apps
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
गहलोत ने कहा कि ऋषि कपूर एक बेहतरीन अभिनेता थे। उन्होंने अपनी अदाकारी के माध्यम से विशिष्ट पहचान स्थापित की। भारतीय सिनेमा में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
जनसंपर्क एवं चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना जताई। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि ऋषि कपूर का चले जाना सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय है। उनका दमदार अभिनय सदैव याद किया जाएगा।
- Get link
- Other Apps
Popular posts from this blog
सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया। समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू
धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"
ग्वालियर उच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 53 के तहत किसी भी क्षेत्राधिकार में अपराध होने पर उस क्षेत्र का प्राधिकरण पंजीकरण निलंबित कर सकता है। अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) गोपाल सिंह एक्शन मोड़ में... जयपुर। जयपुर द्वितीय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने एक अवैध रूप से परिवर्तन के कारण मई 2024 को बस (UP 95 T 5127) का पंजीकरण निलंबित किया था। इस निलंबन को बस मालिक महेंद्र गुप्ता द्वारा ग्वालियर उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी जिसमें उन्होंने तर्क दिया कि केवल वही प्राधिकरण जिसके तहत बस पंजीकृत है उसे पंजीकरण निलंबित करने का अधिकार है। ग्वालियर उच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 53 के तहत किसी भी क्षेत्राधिकार में अपराध होने पर उस क्षेत्र का प्राधिकरण पंजीकरण निलंबित कर सकता है। यह निर्णय पंजीकरण निलंबन की अस्पष्टता को दूर करता है और सड़क सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण मिसाल पेश करता है। उल्लेखनीय है कि बस मालिक अपने वाहनों को अन्य राज्यों में पंजीकृत करवाकर उसमें ज़्यादा लाभ कमाने के लिए सीट, तथा बॉडी को बढ़ा
परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती विद्यार्थियों से करेंगे संवाद
सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन द्वारा सनातन जयघोष 6 सितंबर को... जयपुर। गौ, गंगा, गीता, गायत्री एवं गुरुकुल को समर्पित सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन का शुभारंभ 6 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे जयपुर के महापुरा में स्थित जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल में होगा। कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन ऋषिकेश से पधारे अंतरराष्ट्रीय संत चिदानंद सरस्वती महाराज सनातन जयघोष समारोह में व्याख्यान एवं आशीर्वचन देंगे। घर-घर गीता, घर-घर अग्निहोत्र, घर-घर सात्विक भोजन फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि स्व. खुशाली विजयवर्गीय की स्मृति एवं ईश्वरीय प्रेरणा से पल्लवित इस संस्थान के तहत हम जन सहभागिता एवं जन जागरण के माध्यम से घर-घर योग, घर-घर गीता, घर-घर अग्निहोत्र, घर-घर सात्विक भोजन और घर-घर संस्कार पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे इसके तहत वार्ड स्तर पर निर्धारित कार्य योजना बना विचार गोष्ठीयो, योग शिविरों एवं संतों के सत्संग आयोजित करवाने के प्रयास फाउंडेशन करेगी जिससे भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सब अपना योगदान दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा
Comments
Post a Comment