Top News

पुनीता शर्मा ने किया निर्भया स्क्वायड टीम का स्वागत


जयपुर। जयपुर कमिशनरेट की महिला पुलिस गश्त दल ( निर्भया स्क्वायड टीम) की तरफ से प्रताप नगर सेक्टर आठ में फ्लैग मार्च किया गया। इस अवसर पर लोगों ने जगह—जग​ह निर्भया स्क्वायड टीम का जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया।


'नारी संगम संगम संस्था' की अध्यक्ष पुनीता शर्मा सहित प्रताप नगर सेक्टर आठ के कॉलोनीवासियो ने टीम के भव्य स्वागत में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर पुनीता शर्मा ने महिला पुलिस गश्त दल (निर्भया स्क्वायड) की नोडल ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना का दुप्पटा व साफा पहनाकर सम्मान किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post