Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

राजस्थान के उद्योग विभाग ने लगाए संभागीय प्रभारी

कन्ट्रोल रुम के दूरभाष नंबर : 2227630, 2227733, 2227765 



जयपुर । प्रदेश के उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने मोडिफाइड लॉक डाउन अवधि में राज्य के छोटे-बड़े उद्योगों के संचालन, पास जारी करने की स्थिति सहित जिलों से समन्वय, सहयोग, निर्देशन व मार्गदर्शन के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को संभाग प्रभारी लगाया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराते हुए प्रदेश की औद्योगिक गतिविधियों को गति देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

आयुक्त अग्रवाल द्वारा गुरुवार को जारी आदेशों के अनुसार अतिरिक्त निदेशक अविन्द्र लढडा को जोधपुर, संयुक्त निदेशकों मेें संजीव सक्सैना को कोटा व भरतपुर, आरके आमेरिया को उदयपुर, वाईएन माथुर को अजमेर एसएस शाह को जयपुर और पीएन शर्मा को बीकानेर संभाग का संभाग प्रभारी बनाया गया है। अतिरिक्त निदेशक अविन्द्र लढ़डा समग्र समन्वय व सूचनाओं का संकलन भी कराएंगे। सभी संभागीय प्रभारी आयुक्त उद्योग को भी प्रगति से अवगत कराएंगे।

आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि संभागीय प्रभारी अपने संभाग के सभी जिला उद्योग केन्द्रों, रीको एवं आवश्यकतानुसार अन्य विभागों से भी समन्वय बनाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे राज्य के उद्योगों के संचालन की स्थिति, ऑनलाईन व ऑफ लाईन पास जारी करने की स्थिति, संभाग के वृहद स्तर के उद्योगों के संचालन स्थिति की जानकारी व जिला उद्योग केन्द्रों से मुख्यालय को प्राप्त सूचनाओं व निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा भी कर सकेंगे।आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर उद्योग विभाग में कन्ट्रोल रुम ने काम करना आरंभ कर दिया है। उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक अविन्द्र लढडा के निर्देशन में इस कन्ट्रोल रुम में उपनिदेशक राजीव गर्ग व निधि शर्मा, सहायक निदेशक सविता केजरीवाल, आर्थिक अन्वेशक राकेश कुमार सैनी, सुरेन्द्र कुमार दरिया व उद्योग प्रसार अधिकारी कुलदीप बड़सर को लगाया गया है।


 


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार