Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

नोडल अधिकारी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में फील्ड में काम कर रहे अधिकारियों से लिया फीडबैक

- दुकानदार, सुपर स्प्रेडर्स की जांच के लिए होगी रेण्डम सैम्पलिंग


- साठ वर्ष से अधिक उम्र एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए व्यापक आईईसी



जयपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नोडल अधिकारी एवम ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया है कि रामंगज एवं कफ्र्यूग्रस्त परकोटा क्षेत्र में स्क्रीनिंग कर पल्स आॅक्सीमीटर के जरिए साठ वर्ष से अधिक उम्र के 11 हजार से अधिक बुजुर्गों के साथ ही आईएलआई मरीजों, कोरोना के लक्षण वाले, अन्य गंभीर बीमारियों वाले मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। नोडल अधिकारी ने भविष्य में लाॅकडाउन खोले जाने की स्थिति में कोरोना संक्रमण के प्रति वलनरेबल (साठ वर्ष से अधिक उम्र के एवं ऐसे व्यक्ति जिनको अन्य गंभीर बीमारियां हैं) लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए व्यापक स्तर पर आईईसी की आवष्यकता भी बताई है।


शर्मा ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण को रोकने एवं अन्य सम्बन्धित व्यवस्थाओं में जुटे जिला प्रषासन के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देष प्रदान किए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें परकोटा क्षेत्र में वलनरेबल लोगों में आॅक्सीजन की मात्रा की जांच करेंगी। आक्सीजन की मात्रा निर्धारित से कम मिलने पर निकटतम स्वास्थ्य संस्थान में उनकी अन्य आवष्यक जांचें की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके जरिए ऐसे लोगों की जानकारी मिल सकेगी जिन्हें कोरोना संक्रमण के कारण ज्यादा नुकसान हो सकता है। अभी 11 हजार बुजुर्गों का डेटा विभिन्न स्रोतों से सरकार के पास है, ऐसे और लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।


नोडल अधिकारी ने संक्रमित व्यक्ति की जल्द से जल्द पहचान एवं त्वरित चिकित्सकीय सहायता को कोरोना से लड़ाई का सबसे जरूरी पहलू बताया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को इस कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में टीमें लगाने एवं पल्स आॅक्सीमीटर की व्यवस्था के लिए निर्देषित किया। शर्मा ने अधिकारियों से परकोटा एवं बाहरी क्षेत्रों में कोरोना के प्रबन्धन के सम्बन्ध में उनके कार्यक्षेत्र की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। बैठक में जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम, जयपुर नगर निगम के आयुक्त वी.पी.सिंह, सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अन्य फील्ड अधिकारी शामिल हुए।


सुपर स्प्रेडर्स की पहचान के लिए टेस्टिंग करें


नोडल अधिकारी शर्मा ने परकोटा क्षेत्र में घर-घर राषन सामग्री की आपूर्ति करने वाले 100 से अधिक दुकानदारों एवं उनके यहां काम करने वाले व्यक्तियों की सैम्पल टेस्टिंग कराने के भी निर्देष दिए। उन्होंने ऐंसे संभावित सुपर स्प्रेडर्स के भी रेण्डम टेस्ट कराने के निर्देष दिए जिनके पास लोगों का बड़ी संख्या में रोजाना आना-जाना होता है जैसे दवा विक्रेता, सब्जी की दुकान, ग्रोसरी के दुकानदार आदि। श्री शर्मा ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में भी रेण्डम सैम्पलिंग कराने के अधिकारियों को निर्देष दिए।


बुजुर्ग एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए व्यापक आईईसी


शर्मा ने बताया कि भविष्य में लाॅकडाउन खोले जाने या इसमें रिलेक्सेषन दिए जाने की स्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति ज्यादा वलनरेबल श्रेणियों के लोगों को संक्रमण से बचाना सबसे जरूरी होगा। उन्होंने इसके लिए व्यापक स्तर पर आईईसी किए जाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि ऐसी श्रेणियों के लोगों को विज्ञापन एवं प्रचार के जरिए बताया जाना होगा कि उन्हें स्वयं को संक्रमण से बचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? किन लक्षणों के पता चलते ही चिकित्सकीय सहायता लेनी है? और सोसायटी को भी बताना होगा कि ऐसे लोगों का किस तरह विषेष ध्यान रखा जाना है। इस सम्बन्ध में आईईसी योजना का प्रस्ताव डीआईपीआर को भिजवाया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार