Top News

घर से बाहर निकले तो कोरोना पकड़ लेगा, यमराज उठा लेगा


जयपुर। घर से बाहर निकले तो कोरोना पकड़ लेगा, यमराज उठा लेगा। ऐसी ही लाइव झांकी के द्वारा निर्भया स्क्वॉड टीम के फ्लेग मार्च के दौरान प्रदर्शन किया गया।
 
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि कोरोना व यमराज की लाइव झांकी के प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील की गयी। जयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्क्वॉड टीम के सायरन आवाज के साथ वन्दे मातरम् बोलकर लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिये जागरूक किया गया। 


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि निर्भया स्क्वॉड टीम की हौसला अफजाई के लिये रास्ते में जगह-जगह रंगोली सजाकर लोगों ने अपनी छत व बालकनी से निर्भया स्क्वॉड टीम पर पुष्प वर्षा भी की । इस अवसर पर लोगों ने सामाजिक दूरी बनाते हुये टीम का स्वागत किया साथ ही जयपुर पुलिस व कोरोना योद्वाओं मीडिया कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की कामना की।  


Post a Comment

Previous Post Next Post