कोरोना संक्रमण का बढता ग्राफ सरकार के लिए चिन्ताजनक विषय
प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क...
जयपुर। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रविवार को कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में यह सरकार के लिए वाकई चिंताजनक विषय है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए नए प्रयास कर रही है। प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2152 पर पहुंच गया है।
जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित —
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 798 संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 383, टोंक में 115, कोटा में 151, भरतपुर में 108, अजमेर में 125, नागौर में 113, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48, झुंझुनूं में 41, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। वहीं दौसा में 21, झालावाड़ में 29, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर और उदयपुर में 4-4, धौलपुर, पाली और करौली में 3-3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके है।
Comments
Post a Comment