Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

परशुराम जयंती पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम


भगवान परशुराम जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...


जयपुर। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस समय देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। साथ ही सभी सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगी है। ऐसे में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती 25 अप्रैल को घरों में रहकर ही मनायी जाएगी।


जानकारी अनुसार प्रदेश और प्रवासी राजस्थानियों द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से हुई बातचीत से पता चला कि इस बार लॉकडाउन के कारण सभी विप्रजन अपने घरों में रहकर जयंती मनाएंगें। इस अवसर पर भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। बच्चों के द्वारा घर पर भगवान परशुराम की पेटिंग बनाई जाएगी। बेजुबान पक्षियों के लिए छतों पर दाना-पानी के लिए परिंडे लगायें जायेंगे। इंटरनेट के जरिए वीडियो के माध्यम से एक—दूसरे के साथ जुडकर पूजा—पाठ कर, सामाजिक दायित्व निभाने का संकल्प लिया जाएगा। सभी विप्रजन भगवान से प्रार्थना करेंगे कि विश्व कल्याण के लिए करोनो जैसी महामारी को जल्द से जल्द जड से समाप्त करेंं।


गुरुजी वास्तु एवं ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के आचार्य पण्डित सुभाष शर्मा ने कहा कि पहले संकल्प लें कि जो सामग्री (रोली, मोली, चावल, धूप, दीप, प्रसाद और फल) घर में उपलब्ध होगी उसी से पंचोचार पूजन, परशुराम चालीसा का पठन और आरती करेंगें। सुविधानुसार प्रत्येक घर में रात्रि आठ बजे पांच, सात, नौ या ग्यारह दीपक जलाए जाएं। 


उन्होंने बताया कि जूम वीडियो के माध्यम से जयंती मनाएंगे जिसमें सभी सदस्य किसी भी असहाय परिवार का एक माह का पालन करने का संकल्प लेंगे।



परशुराम जयंती के पावन पर्व पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पण्डित भंवरलाल शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मिश्रा, ब्राह्मण समाज राजसस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अम्बिका प्रकाश पाठक ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही आव्हान किया है कि सभी विप्रबंधु परशुराम जयंती के दिन रात्रि आठ बजे अपने घरों में कम से कम पांच या ग्यारह दीपक अवश्य जलाएं और प्रदेश की खुशहाली व कोरोना से स्थाई निजात पाने के लिए प्रत्यक्ष देव से प्रार्थना करेंं।


 


 


 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार