Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

कोई भी भूखा ना रहे बस इस बात का रखा ध्यान, और जुट गए सेवा में

जरूरतमंदों तक नियमित पहुँच रहा है भोजन...



जयपुर। आज पूरा भारत कोरोना जैसी महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है इसमें लॉक डाउन के चलते सभी लोग आज घरों में कैद हैं। ऐसे में देश एक हिस्सा जो गरीब आबादी के रूप में भारत में निवास करता है इस लोक डाउन के कारण भूखमरी की समस्या से भी जूझ रहा है।


वर्तमान में जहां गरीब परिवारों को समय पर खाना व राशन की सामग्री आवश्यकता है वहां सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर समस्या का समाधान करने में लगी। ऐसे में लॉकडाउन में कोई भी भूखा ना रहे बस इस बात को ध्यान में रख कर पांच मित्रों की एक एक मंडली जुट गई समाज सेवा में। पिछले महिने की 24 तारीख से भोजन के पैकैट तैयार करवा​कर जरुरतमंद लोंगो में  वितरित करने लगे, जो निरंतर आज भी जारी है।


पांच मित्रों में अमित गुप्ता, रोहित रावत पंडित, कृष्ण कुमार शर्मा, मनोज शर्मा और हिमांशु घीया ने समाजसेवा की जिम्मेदारी को ब—खूबी निभाया। 


जानकारी अनुसार दस हजार पैकेट प्रतिदिन पुलिस स्टेशन, बीएलओ और कच्ची बस्तियों में वितरित किए जा रहें हैं ।



सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने आज पांचों मित्रों के पास पहुँच कर प्रो​​त्साहित किया। जरूरतमंदों के लिए खाना बनाने में मदद की। सांगा मैरिज गार्डन कहा कि ये जो मानव कल्याण का कार्य आप सब कर रहे हैं ये अविश्वसनीय है। आपके इस कार्य को सदैव याद रखा जायेगा साथ ही समाज में दूसरे लोग इससे प्रेरणा लेकर संकट की घडी में आगे आएंगे और मदद करेंगे।


 


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार