Featured Post
ऐसे बच सकते हैं कोरोना से, डॉ.शिवा ने बताए प्रमुख कारण और उपाय
- Get link
- Other Apps
आज विश्व भर में जिस विषाणु या वायरस कहें उसके कारण महामारी की स्थिति बन गई है।
जैसा कि हम सब जानते हैं विश्व व्यापी कोरोना वायरस जैसे विषाणु से महामारी का आगाज हो चुका है ।
इसका मूल कारण कुछ भी हो परंतु इसके फैलने के प्रमुख कारण ये हैं : -
1 हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता की कमी।
2 हमारे जीवन और संस्कृति में आधुनिकता व खानपान मैं बदलाव आना।
3 जीवन में शारिरिक श्रम का अभाव और या मानसिक तनाव।
अभी तक की उपचारों से यही साबित हुआ है कि कि बचाव ही उपचार है ।
भारतीय ऋषि-मुनियों के बताए हुए योग और आध्यात्मिक जीवन को अपनाकर तथा भारतीय संस्कृति अपनाते हुए ही इस वायरस से बचा जा सकता है।
ऐसा करने से आज ही नहीं अपितु भविष्य में भी इससे हम सुरक्षित रह सकते हैं -
क्या करें : -
(अ )कुछ पानी की क्रियाएं की जा सकती है।
👉 कुंजल क्रिया,
👉 जल नेति
👉 रबड़ नेति
(ब)आसन :-
👉 भुजंगासन,
👉 शलभासन
👉 शशांक आसन
👉 योग मुद्रा एवं
👉 विशेष रूप से सूर्य नमस्कार किया जाना चाहिए।
प्राणायाम में:-
👉 कपालभाति,
👉 उज्जाई प्राणायाम,
👉 भ्रामरी प्राणायाम और
👉 विशेष रूप से नाड़ी शोधन प्राणायाम करते हुए अपने श्वसन तंत्र और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाया जा सकता है और साथ ही साथ सूक्ष्म विधि से हम अपनी प्राण ऊर्जा को बढ़ा सकते हैंः
सात्विक आहार लें और महामृत्युंजय मंत्र से दैनिक 11 आहुतियां देकर यज्ञ करें, जिससे कि हमारा आध्यात्मिक परिपेक्ष भी सफलता पूर्वक पूरा हो सकता है और आसपास के वातावरण को शुद्ध करके संक्रमण से बचा जा सकता है।
Dr Shiva Loharia
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment